सतिंदर सरताज का नया रोमांटिक गीत  ज़रा फासले ते रिलीज़ , सुनिए प्यार व खूबसूरती से भरे बोल 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            जब भी कोई सतिंदर सरताज शब्द बोलता है तो एक अद्भुत सुरीली आवाज दिल को आकर्षित करती है। कई हिट फ़िल्म व  गाने देने के बाद अब रिलीज हो रहा है  ज़रा फासले ते साॅन्ग निस्संदेह ये दिखाता है कि यह अपने प्यार भरे जज्बातों से दर्शकों के दिलों पर राज करेगा। 

            सरताज अपने गीतों के जरिए नैतिकता के सिद्धांतों की पैरवी कर रहे हैं। इसके साथ ही वह बाकी सिंगर्स, लेखक को आगे बढ़ने और इसका पालन करने और दर्शकों के प्यार का स्वाद चखने का मार्ग प्रशस्त कर  रहे हैं। सरताज के बड़ी संख्या में प्रशंसक उनकी अच्छाई, निष्ठा और वे जो लिख रहे हैं, गा रहे हैं और रचना कर रहे हैं उसके गूढ़ ज्ञान का प्रमाण है। सरताज की रचनात्मकता हमेशा एक अलग स्तर को छूती है और नए मानक स्थापित करती है। उनके प्रोजेक्ट हर बार गहरे अर्थ, मूल्यों और दर्शकों को विस्मित करते हैं।

            सरताज के अनुसार युवाओं की मानसिकता को अच्छे और बुरे गीतों की पहचान करनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक दर्शक अच्छे गानों की मांग करें  ,जो संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और प्रकृति के करीब हैं। इससे ग्लैमराइज्ड, अल्कोहलिक या गैंगस्टर गानों पर खुदबखुद  रोक लगेगी। 

            इस गाने को सतिंदर सरताज ने गाया, लिखा और कंपोज किया है। म्यूजिक बीट मिनिस्टर ने दिया है और वीडियो रिक्की  ने डायरेक्ट किया है। गाने को  को  जुगनू ग्लोबल के लेबल के तहत रिलीज किया गया है। यह गाना दर्शकों के दिलों को जरूर छुएगा।

देश में ही रक्षा उपकरणों के स्वदेशी डिजाइन, विकास और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने अनेक नीतिगत एवं प्रक्रियागत सुधार लागू किए हैं  :   कटारिया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  03 नवंबर :

            पूर्व केंद्रीय मंत्री अम्बाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 4-5 सालों में हमारे देश का डिफेंस इंपोर्ट लगभग 21% कम हुआ है। भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि भारतीय सेनाओं में आत्मनिर्भर का लक्ष्य 21 वीं सदी के भारत के लिए बहुत जरूरी है। देश ने वर्ष 2014 के बाद इस निर्भरता को कम करने के लिए मिशन मोड़ पर काम किया है। 

             सरकार ने अपनी  पब्लिक सेक्टर डिफेन्स कम्पनियों को अलग-अलग सेक्टर मे संगठित कर उन्हे नई ताकत दी हैं l सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा  बीते 8 वर्षों में हमने सिर्फ डिफेंस का बजट ही नहीं बढ़ाया है, ये बजट देश में ही डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इको-सिस्टम के विकास में भी काम आएगा।

            रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए तय बजट का बहुत बड़ा हिस्सा आज भारतीय कंपनियों से खरीद में ही लग रहा है। 300 वस्तुओं की सूची तैयार करने के लिए रक्षा बलों की भी सराहना की गई है, जिनका आयत नहीं किया जाएगा,पूर्व केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा आज हम सबसे बड़े डिफेंस इंपोर्टर के बजाय एक बड़े एक्सपोर्टर की तरह तेजी से आगे बढ़ रहे हैं l पिछले वर्ष 13 हजार करोड रुपए मूल्य का 70% से अधिक रक्षा निर्यात निजी क्षेत्र से हुआ था।

            रतन लाल कटारिया ने कहा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में लाइसेंस प्राप्त उत्पादन के तहत निर्मित किए जा रहे प्लेटफॉर्मों में हासिल  व्यापक  स्वदेशीकरण के अलावा हमने अपने स्वयं के अनुसंधान एवं विकास के जरिए कुछ प्रमुख प्रणालियों को स्वदेश में ही विकसित करने में भी सफलता पा ली है। इनमें आकाश मिसाइल प्रणाली, उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर, हल्के लड़ाकू विमान, पिनाका रॉकेट और विभिन्न प्रकार के रडार जैसे केंद्रीय अधिग्रहण रडार, हथियारों को ढूंढ निकालने में सक्षम रडार, युद्ध क्षेत्र की निगरानी करने वाले रडार इत्यादि शामिल हैं। इन प्रणालियों में भी 50 से 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशीकरण हासिल किया जा चुका है।

            सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा देश में ही रक्षा उपकरणों के स्वदेशी डिजाइन, विकास और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अनेक नीतिगत एवं प्रक्रियागत सुधार लागू किए हैं। इनमें लाइसेंसिंग एवं एफडीआई नीति का उदारीकरण, ऑफसेट संबंधी दिशा-निर्देशों को सुव्यवस्थित करना, निर्यात नियंत्रण प्रक्रियाओं को तर्कसंगत बनाना और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र को समान अवसर देने से संबंधित मसलों को सुलझाना शामिल हैं।

Rashifal

राशिफल, 03 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 03 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

03 नवम्बर 2022 :

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

03 नवम्बर 2022 :

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

03 नवम्बर 2022 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

03 नवम्बर 2022 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

03 नवम्बर 2022 :

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

03 नवम्बर 2022 :

ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

03 नवम्बर 2022 :

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

03 नवम्बर 2022 :

अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

03 नवम्बर 2022 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

03 नवम्बर 2022 :

दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

03 नवम्बर 2022 :

अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

03 नवम्बर 2022 :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 03 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 03 नवम्बर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी, सांयः 07.31 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः शतभिषा रात्रि कालः 12.49 तक है, 

योगः वृद्धि प्रातः काल 07.49 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.39, सूर्यास्तः 05.30 बजे। 

नगर निगम चुनावों में आप को धूल चाटनी पड़ेगी :  वड़िंग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भरोसा व्यक्त किया है कि उनकी अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य भर के सभी नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज करेगी।

              प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आज पटियाला का दौरा किया और वहां कार्यकर्ताओं, पार्षदों, ब्लॉक अध्यक्षों और अन्य प्रमुख लोगों से मुलाकात की।

              उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नगर निगम चुनाव के लिए तैयार हैं और वह आम आदमी पार्टी को सबक सिखाएंगे। इसके अलावा, बीते विधानसभा चुनाव में आप को वोट देने वाले लोगों का ऐसे मोहभंग हो चुका है और नगर निगम चुनाव में इसका असर दिखेगा।

              वड़िंग ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर बरसते हुए कहा कि वह पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में पूरी तरह नाकाम रही है। जिस प्रकार पंजाब में आप के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है, वैसा किसी भी सरकार के खिलाफ नहीं हुआ।

              उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने इन पर भरोसा किया, लेकिन इन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लिए पंजाबियों को छोड़ दिया। यहां तक कि हर कोई जानता है कि आपको दोनों राज्यों में कोई सीट नहीं मिलेगी। लेकिन फिर भी वह पंजाब के बेशकीमती संसाधनों को इन दोनों राज्यों में बर्बाद कर रही है। पंजाब के लोग आप की इस धोखेबाजी को नहीं भूलेंगे और ना ही माफ करेंगे।

              इस अवसर पर वरिष्ठ पार्टी नेताओं में विधायक हरदयाल सिंह कंबोज, राजिंदर सिंह, हैरी मान, मोहित मोहिंद्रा, विष्णु शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

श्री गोपाष्टमी एवम तुलसी विवाह के उपलक्क्ष में चल रही श्रीमद भागवत कथा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

                        श्री गोपाष्टमी एवम तुलसी विवाह के उपलक्क्ष में चल रही सैक्टर 13 – चंडीगढ़मनीमजरा में -श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें कथावाचक परम पुज्य सुभाष शास्त्री भागवत गंगोत्री विभूषित के मुखारविंद से आज चतुर्थ दिवस की कथा का वाचन किया गया है, जिसमें पुज्य महाराज जी. ने भगवान श्री कृष्ण का प्रगट है क्यों हुआ इस पर विशेष प्रकाश डाला है।

                        महाराज जी ने कहा है कि जब इस धरा पर संकट आया है। तब. भगवान अवतार लेते है। कंस का अर्थ पाप है भगवान ने जब देखा कि इस भू धरा पर मेरे भक्तों को अति कष्ट हो रहा है। तो सर्वप्रथम सर्वदेव गौ माता भगवान की स्तुति करने लगी और गौ माता की स्तुति सुनकर के भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि मां तुम चिंता मत करो इस दुष्ट को मरने के लिए मैं जरूर वसुदेव और देवकी के पुत्र बनकर के मैं जन्म लूंगा और इसी दुष्ट का वध करूंगा इस पर विशेष महाराज जी ने प्रकाश डाला और कृष्ण जन्म की संगीतमय कथा को विस्तार से सुनाया।

                        कृष्ण जन्म पर पंडाल  जयकारों से गूंजा और भगत गण कृष्ण भजनों खूब झूमे उपस्थिति श्रद्धालु ने भजनों का खूब आनन्द लिया आज की कथा में विशेष मुख्य अतिथि के तौर पर धर्म प्रचारक गिरवर शर्मा  और विनोद अग्रवाल पुर्व डिप्टी मेयर , जगपाल सिंह पत्रकार ने कथा में शिरकत की है। कथा के विशेष आयोजक श्रीमान रतन भारती जी कपिल जी श्रीमती प्रवीण जी सभी भगत उपास्थि रहे उनके साथ राजबाला,आशा मित्तल, रेनू राठौर,धर्मपाल,कथा उपरांत आरती और प्रसाद वितरित किया गया।

पंचकूला में सरपंचों तथा पंचों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया

  • जिला के चारो खण्डों में 86.7 प्रतिशत हुआ मतदान
  • 18 सरपंचों व 105 पंचों के लिए 166 मतदान केन्द्रों पर हुआ मतदान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  02 नवंबर :

            उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक की देखरेख में आज जिला पंचकूला के चारो खण्डों में  सरपंचों तथा पंचों के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिला में कुल 86.7 प्रतिशत मतदान हुआ। 

            मतदान प्रक्रिया शुरू होने पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह ने मतदान केन्द्रों का दौरा किया और वहां चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। 

कौशिक ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

            उन्होंने बताया कि आज जिला के पंचायती चुनाव में चारो खण्डों के 117793 मतदाताओं में से 102178 (86.7 प्रतिशत) ने मतदान किया। इसमें बरवाला खण्ड में 86.1 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि मोरनी खण्ड में 88.6 प्रतिशत, रायपुररानी खण्ड मे 85.9 तथा पिंजौर खण्ड में 87.5 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए ईवीएम के माध्यम से जबकि पंचों के लिए बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव करवाया गया।

            उन्होंने बताया कि जिला में 135 सरपंचों के लिए चुनाव होना था, जिनमें से 15 सरपंचों को सर्वसम्मति से चुना गया जबकि 2 सरपंचों के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। इसी प्रकार जिला में 1026 पंचों में से 852 को सर्वसम्मति से चुना गया तबकि 69 के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से चुनने के उपरांत आज 118 सरपंचों व 105 पंचों का चुनाव हुआ। पिजौर खण्ड में 37 सरपंचों व 25 पंचों के लिए मतदान हुआ जबकि मोरनी खण्ड में 19 सरपंचो व 1 पंच, बरवाला खण्ड में 23 सरपंचों व 34 पंच तथा रायपुररानी खण्ड में 39 सरपंचों व 45 पंचों के लिए मतदान हुआ। जिला में कुल 166 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए थे जिन पर प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया गया। 

            उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और मतदाताओं ने बिना किसी भय के अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ-साथ महिलाओं व बुजुर्गों ने भी मतदान में बढ-चढ कर भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने मतदान को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, सेक्टर मेजिस्ट्रेट, पोलिंग पार्टियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने जिला में शांतिूपर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया।

कंस के अत्याचारों के विरुद्ध सबसे पहले गौ माता ने भगवान  की स्तुति की थी : कथावाचक पूज्य सुभाष शास्त्री

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            श्री तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में सैक्टर 13, मनीमाजरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथावाचक पूज्य श्री सुभाष शास्त्री भागवत गंगोत्री विभूषित ने कथा का वाचन किया। महाराज श्री ने कहा कि जब-जब इस धरा पर संकट आया है या पाप कर्म में वृद्धि हुई है, तब-तब भगवान अवतार लेते हैं।

            जब इस धरा पर कंस के दुष्ट कर्मों के कारण भक्तों को अति कष्ट हो रहा था तो सर्वप्रथम सर्वदेव गौ माता भगवान की स्तुति करने लगी और गौ माता की स्तुति सुनकर के भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि मां तुम चिंता मत करो, इस दुष्ट को मरने के लिए मैं जरूर इस दुष्ट का वध करूंगा। महाराज जी ने कृष्ण जन्म की संगीतमय कथा को विस्तार से सुनाया जिस पर पंडाल  जयकारों से गूंज उठा।

            कथा के आयोजक रतन भारती, कपिल, श्रीमती प्रवीण के साथ-साथ धर्म प्रचारक गिरवर शर्मा, पूर्व उपमहापौर विनोद अग्रवाल, समाजसेवी जसपाल सिंह, राजबाला, आशा मित्तल, रेनू राठौर व धर्मपाल आदि मौजूद रहे। कथा उपरांत आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 9 में राही केयर की 61वीं डायलिसिस युनिट का किया विधिवत उदघाटन

  • गुणवत्ता वाले डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों को होगा विशेष लाभ
  • आयूषमान भारत योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की दी जा रही है सुविधा-गुप्ता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  02 नवंबर :

                        हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 9 में राही केयर की 61वीं डायलिसिस युनिट का विधिवत उदघाटन किया। राही केयर डायलिसिस केन्द्र पंचकूला सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पचंकूला के समीप एक स्टैंड अलोन डायलिसिस केन्द्र है, जिससे गुणवत्ता वाले डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों तक आसानी से पहंुचा जा सकेगा।

                        इस अवसर पर ब्रिटिश डिप्टी हाईकमिशनर चण्डीगढ़ सुश्री कैरोलिन रोवेट तथा निदेशक ब्रिटिश हाईकमिशन सुश्री सैली टेलर और राही केयर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शौर्य तायल भी उपस्थित थे।

                        इस मौके पर गुप्ता ने डायलिसिस केन्द्र का दौरा किया तथा वहां मरीजों के लिए उपलब्ध डायलिसिस मशीनों व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।  

                        गुप्ता ने कहा कि राही केयर प्राईवेट लिमिटेड देश के अनेक प्रदेशों में 60 से अधिक केन्द्रों के साथ एक अग्रणीय संगठित डायलिसिस श्रंखला है और आज राही केयर की 61वीं युनिट का उदघाटन पंचकूला में किया गया है। इस युनिट के स्थापित होने से पंचकूला और आस-पास के लोगों को डायलिसिस की सुविधा रिआयती दामों पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि राही केयर द्वारा 500 डायलिसिस मशीनों का संचालन करके प्रतिमाह 25 हजार डायलिसिस किए जाते हैं।
           
                        विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य हर व्यक्ति की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में आयूषमान भारत योजना लागू की है जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध है। इस योजना को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए गुप्ता ने कहा कि आज देश के करोड़ों लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेकों गरीब परिवार थे जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं थे। इस योजना के शुरू होने से ऐसे परिवार देश में कहीं भी आयूषमान कार्ड दिखा कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

                        राही केयर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शौर्य तायल ने कहा कि राही केयर डायलिसिस केंद्र पंचकूला को 18 डायलिसिस बेड की क्षमता के साथ 2300 वर्ग फुट के परिसर में स्थापित किया गया है। वर्तमान में इस केन्द्र को शुरू करने के लिए 10 डायलिसिस बेड हैं। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक इकाई को रोगियों को समग्र उपचार प्रदान करने के लिए डिजाईन किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारी सेवाएं सामाजिक व आर्थिक वर्गों के लिए उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि राही केयर इस डाईलिसिस युनिट को आयूषमान भारत योजना के तहत पैनल में शामिल करने की प्रक्रिया में है ताकि किडनी की गुणवत्तापूर्ण देखभाल को सस्ता और सुलभ बनाने के विज़न को आगे बढाया जा सके।

                        इस अवसर पर राही केयर की निदेशक रेनु तायल, नीरज तायल, चीफ आॅपरेशन आॅफिसर कर्नल सुखजिंदर सिंह (सेवानिवृत), बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, सोनू बिरला, प्रदेश युवा महामंत्री योगेन्द्र शर्मा सहित राही केयर के डाॅक्टर व अन्य स्टाॅफ उपस्थित था।

पराली के निपटारे के लिए और टिकाऊ विकल्प लाने के रास्ते में भाजपा और केंद्र सरकार की तरफ से रोड़े अटकाने का लगाया दोष

  • प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति से भाजपा का पंजाब और किसान विरोधी रूख सामने आया : मुख्यमंत्री
  • राज्य के मेहनती और प्रगतिशील किसानों को बदनाम करने के लिए मुहिम शुरु करने पर भाजपा और केंद्र सरकार की आलोचना की
  • काले खेती कानूनों के विरुद्ध किसान आंदोलन का नेतृत्व करने के कारण पंजाब के किसानों के साथ नफऱत करती है भाजपा
  • कोई टिकाऊ हल न देकर पंजाब के किसानों को बदनाम कर रहे हैं तथाकथित अर्थशास्त्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पराली जलाने के मुद्दे पर राजनीति करने की ख़ातिर धरातल की नयी शिखरें छूने पर भाजपा की आलोचना करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि यह भगवा पार्टी राज्य के किसानों के साथ इस बात से नफऱत करती है क्योंकि उन्होंने काले खेती कानूनों के खि़लाफ़ बग़ावत का झंडा उठाया था।

यहाँ जारी एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के ज़्यादा प्रदूषित 32 शहरों के हवा के गुणवता सूचक अंक ( ए. क्यू. आई.) में पंजाब के सिर्फ़ तीन शहर आए परन्तु इसके बावजूद भाजपा और केंद्र सरकार ने वातावरण प्रदूषण के लिए राज्य के मेहनती और प्रगतिशील किसानों को बदनाम करने के लिए फज़ऱ्ी मुहिम शुरु की हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कितनी हास्यप्रद बात है कि अनाज उत्पादन में देश को आत्म-निर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पंजाब के किसानों को पराली जलाने के लिए दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि भाजपा ने हवा की गुणवत्ता सूचक अंक में घटिया कारगुज़ारी दिखाने वाले अन्य राज्यों पर आँखें मूंद ली हैं। उन्होंने कहा कि हवा की गुणवत्ता पक्ष से बुरी कारगुज़ारी वाले अन्य शहरों जिनमें फरीदाबाद, मानेसर, गुडग़ांव, सोनीपत, ग्वालियर, इन्दौर और अन्य शामिल हैं, के बारे भाजपा की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है क्योंकि यह शहर भाजपा के शासन वाले राज्यों से सम्बन्धित हैं। भगवंत मान ने कहा कि इससे भाजपा और केंद्र सरकार की पंजाब विरोधी और किसान विरोधी मानसिकता का पता चलता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका बुनियादी कारण यह है कि भाजपा राज्य के किसानों को नफऱत करती है क्योंकि उन्होंने काले खेती कानूनों के खि़लाफ़ मुहिम का नेतृत्व किया था। उन्होंने कहा कि इसका बदला लेने के लिए भाजपा राज्य और इसके किसानों को किसी भी कीमत पर बदनाम करने पर तुली हुई है। भगवंत मान ने कहा कि यह अचंभे वाली बात है कि पंजाब के किसानों के राष्ट्रीय ख़ाद्य पुल में बड़े योगदान को नजरअन्दाज करके लगातार पंजाबी किसानों को बदनाम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को याद करवाया कि उन्होंने किसानों को पराली न जलाने के बदले 2500 रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय मदद सांझे तौर पर देने का विकल्प केंद्र सरकार को दिया था परन्तु इस प्रस्ताव को मानने की बजाय केंद्र सरकार किसानों को इस संकट में से निकालने के लिए मदद से शरेआम टालमटोल कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि पराली के निपटारे के लिए टिकाऊ हल के तौर पर बड़ी संख्या में निवेशक पंजाब में आने और यहाँ जैविक ऊर्जा प्लांट लाने के इच्छुक हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण केंद्र सरकार यह प्लांट लाने की मंजूरियां देने से इन्कार करके रास्ता में रूकावटें डाल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाबी किसान पराली न जलाने के बारे अच्छी तरह जानते हैं क्योंकि इसका उनके परिवारों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के ए. सी. कमरों में बैठे तथाकथित अर्थशास्त्री किसानों को पराली जलाने का कोई विकल्प तो दे नहीं रहे, बल्कि किसानों पर पराली जलाने का लगातार दोष लगा कर उनको बदनाम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब यह समस्या समूचे उत्तर भारत की है तो प्रधान मंत्री को इस मसले के हल के लिए मीटिंग बुलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विरोधाभासी बात है कि जब तक पंजाब के किसान केंद्रीय पुल में धान का योगदान देते हैं, तब तक वह अन्नदाता होते हैं परन्तु जब खऱीद सीजन ख़त्म हो जाता है, उनको तुच्छ जैसे मुद्दों पर बदनाम करना शुरू कर दिया जाता है। भगवंत मान ने कहा कि यह पंजाबी किसानों का सरासरी निरादर और बेइन्साफ़ी है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी किसान पराली जलाने की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं परन्तु केंद्र सरकार उनको कोई हल तो दे। उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार को कहा कि वह राज्य को केस दर्ज करने के लिए कह कर पंजाबी किसानों को रोज़मर्रा के धमकाना छोड़ें। भगवंत मान ने कहा कि पंजाबी किसानों को धमकाने की बजाय केंद्र सरकार को उनको इस समस्या का टिकाऊ हल देना चाहिए।