न‌ई भर्तियों में छूट व रैगुलराइजेशन पालिसी की मांग के लिए गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से की मुलाकात 

            भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद की अध्यक्षता में आज शिक्षा विभाग में वर्षों से कार्यरत कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान शिव मूरत की अगुवाई में चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की।

कोरल पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 8 नवंबर  :          

            चंडीगढ़ प्रशासन में शिक्षा विभाग में वर्षों से कार्यरत गेस्ट/कॉन्ट्रैक्ट/एस एस ए शिक्षकों की नौकरी की सुरक्षा व रैगुलराइजेशन हेतु चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कोई कदम अब तक नहीं उठाया गया है बता दे ये शिक्षक पीछले 12 से 22 सालों से शिक्षा विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं ।

            चंडीगढ़ प्रशासन जल्द ही न‌ई भर्तियों के लिए इशतेहार देने की तैयारी कर रहा है परन्तु पहले से कार्यरत कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स को इश्तेहारों में कोई छूट नहीं दी जा रही है और न ही अब तक कोई रैगुलराइजेशन पालिसी बनाई गई है ।

            अनुबंध/अतिथि/एसएसए शिक्षकों का वेतन संशोधन छठे वेतन आयोग के अनुसार संशोधित नहीं किया गया है। शिक्षा विभाग में कार्यरत सी आर सी/यू आर सी का अब तक टीजीटी ग्रेड रिवाइव नही किया गया।

एस टी टी टीचर्स का मानदेय पीछले 8 सालो से बढ़ाया नहीं गया

            आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ के महासचिव व गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान शिवमूरत ने कहा कि हमें समझ में नहीं आता कि शिक्षा विभाग और प्रशासन  शिक्षकों के लिए इस प्रकार का रवैया क्यों अपनाता है जो पिछले 20 से 25 वर्षों से अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। अगर चंडीगढ़ प्रशासन डेली वेजरस के लिए पालिसी बना सकता है तो कांट्रैक्ट इम्प्लाइज के साथ सौतेला व्यवहार क्यों ।हमने उक्त मांग के लिए कई अनुरोध सचिव शिक्षा, डीएसई यहां तक ​​कि योग्य सलाहकार को भेजे  लेकिन सभी व्यर्थ रहे ।

            भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद द्वारा म्युनिसिपल कारपोरेशन में कार्यरत कांट्रैक्ट इम्प्लाइज की रैगुलराइजेशन के लिए उमा देवी के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर हाउस में दो बार एजेंडा पास करवाया गया जो अभी तक चंडीगढ़ प्रशासन की निर्णय लेने की अक्षमता कारण लंबित पड़ा है ।

            चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रशासक को चंडीगढ़ प्रशासन के इस रवैए से इस मुलाकात में अवगत कराया गया ।

            भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने आल कांटरैकचुअल  कर्मचारी संघ के सहयोग से चंडीगढ़ प्रशासन के लापरवाह व्यवहार के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के  समक्ष मुद्दों को उठाने के फैसले से प्रशासक को अवगत भी कराया।

            भाजपा द्वारा म्युनिसिपल कारपोरेशन व लोक सभा चुनावों में कांट्रैक्ट इम्प्लाइज को पक्का करने का चुनावी वादा क‌ई बार किया गया परन्तु प्रशासन द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्रवाई अभी तक नहीं हु‌ई।

            आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ बिपिन शेर सिंह ने चंडीगढ़ प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि शिक्षा विभाग में पिछले 20 से 25 वर्षों से कार्यरत शिक्षकों की नौकरी की सुरक्षा के लिए एक नीति बनाएं और  सुश्री उमा देवी के मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आधार पर साथी राज्यों की तरह नियमितीकरण के लिए एक ठोस प्रस्ताव भेजें ।  

            गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने प्रशासक से मांग की कि शिक्षा विभाग में कार्यरत गेस्ट/कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों की नौकरी को प्रमुखता के आधार पर सुरक्षित किया जाए तथा आने वाली रैगुलर भर्तियों के इश्तहारों में पहले से कार्यरत कांट्रैक्ट इम्प्लाइज को छूट दी जाए ।

            प्रतिनिधिमंडल में भाजपा अध्यक्ष अरूण सूद, देवेंद्र बबला, शिव मूरत, अवि भसीन तथा अन्य साथी शामिल रहे ।

            चंडीगढ़ प्रशासक ने प्रतिनिधिमंडल को इन मांगों पर जायज़ कारवाई का आश्वासन दिया।

            आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ व गै‌स्ट टीचर्स एसोसिएशन दोनों संगठनों ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर चंडीगढ़ प्रशासन से शिक्षकों की वास्तविक मांगों को प्राथमिकता के आधार पर देखने व निपटाने की मांग की,अन्यथा  निकट भविष्य में शिक्षा विभाग और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ कड़ा आंदोलन करने के लिए दोनों संगठन मजबूर होंगे।

माता मनसा देवी मंदिर गौधाम में कार्तिक मास की पूर्णिमा पर  108 कुंडीय महायज्ञ

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 8 नवंबर  :          

                        आज पंचकुला के माता मनसा देवी मंदिर गौधाम में कार्तिक मास की पूर्णिमा पर 108 कुंडीय महायज्ञ में आहुति डालते हुए व पूजा अर्चना करते हुए हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल और एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सेक्टर-7 स्थित गुरूद्वारे में शीश नवाकर लिया आशीर्वाद

  • गुप्ता ने नाडा साहिब गुरूद्वारा व सेक्टर-15 स्थित गुरूद्वारे में भी नवाया शीश
  • प्रदेशवासियों व साध संगत को गुरू प्रकाश पर्व की दी हार्दिक बधाई व शुभकामनायें
  • गुप्ता ने लोगों से गुरू नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाओं को जीवन में  अपनाने और उन द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलने का किया आह्वान 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 8 नवंबर  :          

             हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सेक्टर-7 स्थित गुरूद्वारे में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।  उन्होंने इस अवसर पर जिलावासियों और  प्रदेशवासियों  को गुरू नानक देव जी  के जन्म दिन की लख-लख बधाई दी।


            इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल व बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


            गुप्ता ने कहा कि आज हम सभी गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व को मनाने के लिये इक्ट्ठे हुये है।  गुरू नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने  व उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए गुप्ता ने कहा कि  नानक देव जी ने संसार में भाई चारे व सदभाव का संदेश दिया । हम सभी को आपस में भाईचारे व देश के विकास के लिये इक्ट्ठे होकर कार्य करना चाहिये तभी देश की अभूतपूर्व तरक्की होगी और भारत फिर से विश्वगुरु बनेगा।


            इस अवसर पर मैक्स हाॅस्पिटल से आये डाॅ. बलराज कौर व डाॅ जन्नत और फिजियोथैरेपिस्ट हरित कुमार की टीम द्वारा की जा रही निस्वार्थ चिकित्सा सेवा की गुप्ता ने सराहना की।


            इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नाडा साहिब गुरूद्वारा व सेक्टर-15 स्थित गुरूद्वारे में माथा टेक गुरू नानक देव जी का आशीर्वाद लिया और सभी साध संगत को प्रकाश पर्व की शुभकामनायें व बधाई दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरूद्वारा परिसर में प्रसाद भी छका।


            इस अवसर पर सेक्टर-7 गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कवरपाल सिंह, उपप्रधान प्रो. गुरेंद्र सिंह, जनरल सेकेटरी व प्रिंसीपल पाल सिंह सांगा, सचिव सरदार सतिंदर पाल सिंह, सरदार शिवदेव सिंह सोढ़ी, सरदार अमितेश्वर, सरदार डाॅ. हिम्मत सिंह अनेजा, नाडा साहिब गुरूद्वारा के हैडग्रंथि सरदार जगजीत सिंह, मैनेजर सरदार नरेंद्र सिंह, देवेेंद्र सिंह, शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रधान मलविंद्र सिंह बेदी, बीजेपी एससी मोर्चा के प्रधान अमरीक सिंह, सीएम मीडिया काॅर्डिनेटर रमणीक सिंह मान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद रितु गोयल, जय कौशिक, राजेश कुमार, कृष्ण सिंह ढुल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपनी आवाज़ से स्वास्थ्य में होने वाले बदलावों का पता लगाएं

  • जेवी स्कैन ऐप में अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करके पूरे शरीर का विस्तृत विश्लेषण पाएं

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 8 नवंबर : 

            अब आप अपनी आवाज से अपनी सेहत में बदलाव व रोगों का पता लगा सकते हैं। शोधकर्ताओं और डॉक्टरों ने एक एआई-सक्षम तकनीक विकसित की है जो 30 सेकंड के वॉयस सैंपल का उपयोग करके बीमारी से पहले के चरणों में प्रारंभिक और सटीक निदान प्राप्त करती है।वॉयस रिकॉर्डिंग के समय बीमारी के 100 से अधिक बायोमार्कर के साथ-साथ 30 सेकंड में पूरे शरीर को स्कैन करती है और अंग जोखिम गणना, प्रतिरक्षा और चरण सहित विभिन्न स्वास्थ्य स्कोरिंग पर विश्लेषण प्रदान करती है।

            आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में इस ऐप को लांच किया गया। ऐप का नाम ‘जेवी स्कैन’ है जिसे लांच करने के लिए फाउंडर डॉ महेश हुकमनी, को- फाउंडर विनीत और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हरेंद्र देव सिंह पहुंचे। मीडिया को संबोधित करते हुए, डॉ महेश हुकमनी ने बताया, “हम एक सिंगल वॉयस सैंपल के माध्यम से एक फुल-बॉडी स्कैन प्रदान करते हैं। आपको केवल 30 सेकंड की ऑडियो सैंपल अपलोड करनी है और आपकी आवाज़ के आधार पर यह ऐप आपके शरीर में होने वाले बदलाव व स्वास्थ्य संबंधी रोगों की जानकारी देगी। इसके लिए कोई ब्लड टेस्ट या किसी अन्य टेस्ट की जरूरत नहीं है। ऐप का लेटेस्ट वर्जन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और फ्री वर्जन हमारी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आपको बस अपनी आवाज का सैंपल जमा करना है और हम आपको आपकी आवाज रिकॉर्ड करने के लिए इंस्ट्रक्शन भेजेंगे जिसे आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आपकी हेल्थ स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए हमारे यूनिक वेब-आधारित डायग्नोस्टिक टूल द्वारा स्कैन किया जाएगा।

            तकनीक के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि केवल एक आवाज के नमूने द्वारा कई स्वास्थ्य जांच की जा सकती हैं: मानसिक स्वास्थ्य, रक्त स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य, डीएनए हीथ आदि इसके अलावा आपको प्रत्येक अंग की प्रतिध्वनि की गणना करके प्रारंभिक बीमारी का पता लगाने की जानकारी मिल जाती है। जबकि शरीर/ध्वनि आवृत्तियों का उपयोग कई दशकों से विभिन्न स्तरों पर शरीर को ठीक करने के लिए किया गया है, यह पहली बार है कि शरीर की आवृत्तियों का उपयोग पूर्व बीमारी के चरणों और आगे के स्वास्थ्य प्रबंधन में बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जा रहा है।

            डॉ महेश हुकमनी पेशे से एक नेत्र सर्जन हैं और 1998 में प्रतिष्ठित एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जयपुर (राज) से नेत्र विज्ञान में एमएस किया है। उन्होंने 2008 तक प्रैक्टिस की और अपनी पसंद के रूप में क्वांटम फिजिक्स और वाइब्रेशनल  मेडिसिन के साथ अनुसंधान के क्षेत्र में काम किया। उन्होंने 2010 की शुरुआत में स्केलर एनर्जी पिरामिड नामक एक नया कंसेप्ट विकसित किया और इसके एंटी-रेडिएशन गुणों और मानव शरीर पर प्रतिरक्षा स्थिति में सुधार करने की क्षमता के लिए उत्कृष्ट परिणामों के साथ परीक्षण किया, जैसा कि पिप स्कैन, ऑरा फोटोग्राफी, ऑरा स्कैन, आदि। स्केलर एनर्जी पिरामिड अब उनके पास एक पेटेंट उत्पाद है। 

            उन्होंने कहा कि वाइब्रेशनल मेडिसिन में मेरा शोध तब तक चला जब तक कि एक दिन मैं वॉयस एनालिसिस के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित करने में कामयाब नहीं हो गया। इसे ज्यूपिटर वॉयस स्कैन या जेवी-स्कैन कहा जाता है। हमारी ऐप रोगों को रोकने के लिए स्वयं के निदान का उपयोग करने में मदद करता है और शुद्ध ध्वनि के माध्यम से उपचार इसे पूरी तरह से दवा रहित, दर्द रहित, उपचार का आसान तरीका बनाती है।

            इस ऐप के कांसेप्ट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ-जिनेवा कन्वेंशन 1984 द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार पूरा कांसेप्ट विकसित किया गया है। पूरा कांसेप्ट इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पेटेंट प्रोटेक्शन कॉपीराइट प्रोटेक्शन के तहत संरक्षण में है। 24 जून 2013 को अपनी शुरुआत के बाद पिछले 9 वर्षों में 5000 से अधिक ग्राहकों का सफलतापूर्वक इलाज़ किया गया है। जेवी-स्कैन भारत सरकार के तहत एक स्टार्टअप के रूप में पंजीकृत है।

लवप्रीत सिंह अमैच्योर ओलंपिया में गोल्ड मेडल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :


                        मेन फीजिक्स बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में लवप्रीत सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। अमैच्योर ओलंपिया कैटेगरी में खेल रहे लवप्रीत ने सभी को अपनी बॉडी से प्रभावित किया और गोल्ड मेडल जीता। इस सफलता के साथ ही उन्होंने आईएफबीबी प्रो कार्ड भी हासिल कर लिया है। इस कार्ड के बाद अब वे आने वाले कंपटीशन में हिस्सा ले सकेंगे।


                        इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में 500 से ज्यादा बॉडीबिल्डर्स हिस्सा ले रहे थे और सभी को पछाड़ते हुए लवप्रीत ने गोल्ड मेडल हासिल किया। लवप्रीत को उनकी शानदार कामयाबी के लिए परवीन कुमार ने सम्मानित किया। जूना अखाड़ा हरिद्वार के शहर निवासी महंत परवीन कुमार ने कहा कि लवप्रीत की कामयाबी युवाओं को प्रभावित करेगी। खेल युवाओं के लिए काफी जरूरी है और इसी के साथ हम नया समाज बना सकते हैं।

बाबा बंदा सिंह बहादुर चेयर स्थापित करने की मांग को भगवंत मान द्वारा दिया गया प्रति क्रम

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा  बाबाजी के नाम पर चेयर स्थापित करने की मांग की जिसे  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत  सिंह मान    की ओर से प्रिंसिपल सेक्टरी को मांग पत्र फॉरवर्ड कर दिया गया।

फाउंडेशन की ओर से कई मांगे रखी गई जिनमें

  • बाबाजी के नाम पर चेयर स्थापित करने की मांग भगत सिंह और डॉक्टर अंबेडकर जी के साथ बाबा सिंह बाबा बंदा सिंह बहादुर की फोटो भी स्थापित करने की मांग
  • नांदेड़ से चप्पल चिड़ी तक की सड़क का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर मार्ग पर रखा जाए  
  • 16 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया जाए और बाबा बंदा सिंह बहादुर की जीवनी को स्कूलों में पढ़ाया जाए 
  • जम्मू से नांदेड़ जाने वाली किसी भी एक ट्रेन का नाम बाबा सिंह बंदा बहादुर के नाम पर रखा जाए

पंजाब के जाने-माने साहित्यकार बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरनेशनल फाउंडेशन के चीफ पैटर्न डॉक्टर स्वराज सिंह ने कहा कि पंजाब में बाबा बंदा सिंह बहादुर के आदर्शों को एक बार फिर से स्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने यूएस के और कनाडा के वीजा के लिए बहन भाइयों में शादियों के उदाहरण  देते हुए कहा कि पंजाब में नैतिकता लगभग समाप्ति की ओर है इसे दोबारा से बाबा बंदा सिंह बहादुर के आदर्शों पर चलाने की आवश्यकता है इसीलिए चेयर स्थापित करने की मांग की गई है ।आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा बंदा सिंह बहादुर के चेयरपर्सन डॉ प्रीत कमल कौर चीमा को यूएसए की चैप्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई फाउंडेशन के चेयरमैन केके बावा, व करनैल सिंह गरीब व करनैल गिल  ने उन्हें सम्मानित किया।

हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डाल किया कार्तिक माह का समापन

  • पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर में महासमागम की तैयारियां शुरू
  • हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु करेंगे शाकुम्भरी मंदिर उत्तर प्रदेश तक बस यात्रा

सूषील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :


            पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर आई टी आई ससौली रोड यमुनानगर से मॉडर्न कॉलोनी यमुनानगर में ज्वाला प्रेमी के  घर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ,पूज्य ज्वाला माता जी ने अपने मुखारबिंद से साध संगत को निहाल करते हुए भजन प्रवचन किये और बताया की हमे अच्छे कर्म करने चाहिए जिससे हमे अच्छे फल की प्राप्ति हो सके ,कार्तिक माह के बारे में बताते हुए माँ जी ने कहा इस माह सभी साध संगत ने बढ़ चढ़ कर प्रभातफेरियों में भाग लिया ,हवं यज्ञ में पूर्ण आहुति डाल कार्तिक माह का संकल्प पूर्ण किया गया।

 

             इसके पश्चात् संगत को भंडारा पार्षद भी वितरित किया गया सावरे की महफ़िल को सावरा सजता है  भजन गए कर पूज्य ज्वाला माता जी ने संगत को मंत्र मुग्द कर दिया सभी  ने खूब आनंद से प्रभातफेरी में समय बिताया ,पूज्य ज्वाला माता जी का पुष्पवर्षा से अभिनन्दन और स्वागत किया गया मंदिर से सेवक समर्पित जी और सेवक रसिक जी ने बताया की पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर से दिनांक  13 नवंबर 2022  पूज्य शाकुम्भरी देवी मंदिर उत्तर प्रदेश तक बस यात्रा जाएगी जिसमे हजारो की संख्या में ज्वाला प्रेमी यात्रा में शामिल होंगे।

            शाकुम्भरी देवी मंदिर में महासमागम होने जा रहा है प्रवचन के साथ साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा और विशाल भंडारा भी भक्तो के लिए सत्संग प्रवचन के बाद वितरित किया जायेगा , पूज्य ज्वाला माता जी ने बताया की 25 दिसंबर 2022 को यमुनानगर में महानगर कीर्तन का आयोजन भी होने जा रहा है जिसमे पूज्य ज्वाला माता जी अपने हाथों पे ज्वाला माता जी मंदिर हिमाचल प्रदेश से ज्योतों को विराजमान कर यमुनानगर आएंगे इस अवसर पर कई शहरों से संत महापुरुष भी यमुनानगर की प्यारी संगत को आशीर्वाद देने पहुँच रहे है  

पंचायती राज चुनाव में भाजपा के प्रति बदला जनता का रुख

  • ग्रामीणों का मतदान भाजपा सरकार के  प्रतिकूल क्यों?
  • पंचायती चुनाव परिणामों में स्प्ष्ट हो रहा जनत की मूलभूत सुविधाओं अभाव 

सूषील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

सूषील पंडित



                        देश की लगभग 80 प्रतिशत जनता गाँवो में बसी है कदाचित इसी लिए ग्रामीण आँचल को देश का दिल भी कहा जाता है। वहीं यदि राजनैतिक दृष्टि से देखा जाए तो देश की राजनैतिक व्यवस्था गाँव में होने वाले पंचायती चुनावों से ही सुनिश्चित होती है। पंचायती व्यवस्थाओं को स्थानीय प्रशासन का मूल आधार स्तंभ माना जाता है। भारत में प्राचीन काल से ही स्थानीय स्वशासन का प्रावधान मिलता है। 

              भारतीय लोकतंत्र में आजादी के बाद से ही पंचायती व्यवस्थाओं को महत्व दिया जाने लगा था। राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेताओं का भी इन चुनावों में आगमन हो रहा है, जिससे वह अपनी उपलब्धियां गिनाते हैं।मतदाता भी सुनकर आनंदित होता है और बाद में नेता जी जिंदाबाद भी बोलता है क्योंकि वह भूल चुका होता है कि हमारी स्थानीय समस्याएं लोन के पैसों का कमीशन, आवास कमीशन ,सड़क और पानी की समस्याएं क्या है? शिक्षा और स्वास्थ्य तो इन चुनावों में मुख्य मुद्दे बन जाते हैं।

            प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति और अन्य सभी स्थानीय कार्य मतदाता भूल चुका होता है और अत्यधिक गाँवो में सरपँच भी उसी को चुन लिया जाता है, जिसका कोसों इनसे संबंध नहीं होता। इन चुनाव में उम्मीदवारों का उद्देश्य और कार्य अनुभव भी नहीं पूछा जाता जिसका कारण जागरूकता की कमी कहें या जातिवाद से प्रेरित राजनीति का बढ़ता वर्चस्व, ऐसे में सभी मतदाताओं को चाहिए कि जातिवाद, धर्म, क्षेत्रवाद और व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने वाले ‘केवल’ प्रत्याशी को ना चुनकर सार्वजनिक आकांक्षाओं में खरे उतरने वाले प्रत्याशी का चयन करें। जब स्थानीय स्तर पर सुधार होगा तभी यह प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी। मतदाता को अपने मत का प्रयोग स्वेच्छा और सोच विचार कर करना चाहिए जिससे 5 वर्षों के लिए योग्य नेता के निर्देश लागू हो सके और स्थानीय संस्थाओं की स्थिति मजबूत हो जिससे अन्य स्तरों पर भी सुधार हो।

            हरियाणा प्रदेश में भी इन दिनों पंचायती चुनाव का माहौल है,ग्रामीण क्षेत्रों में त्यौहार की भांति पंचायत के चुनाव को देखा जा रहा है,वहीं इन चुनावों में मौजूदा सरकार की कथनी और करनी का अंतर स्प्ष्ट हो सकता है। यदि पहले चरण के चुनाव की ओर ध्यान दिया दे तो भाजपा के ख़ेमे से सम्बंधित अत्यधिक उम्मीदवारों को पराजय का मुँह देखना पड़ा है। भाजपा सरकार की 2014 से पुनः बनी लहर वर्तमान में कही न कही ठहरे हुए पानी मे परिवर्तित होती दिखाई दे रही है। 2014 में जनता से किए गए वादों को धरातल पर पूरा न करना और भाजपा कर हर नेता द्वारा जनता की अपेक्षाओं की अनदेखी करना इन पंचायती चुनावों के पहले चरण के परिणामों में स्प्ष्ट देखा जा सकता है। 

              हरियाणा सरकार के द्वारा पंचायती राज चुनाव की घोषणा 3 चरणों में करवाने की गई है जिनमें जिला परिषद व ग्राम पंचायतों के चुनावों को भी दो चरणों मे रखा गया है। हरियाणा के 9 जिलों में यह चुनाव 30 अक्तूबर और 2 नवंबर को सम्पन्न हुए हैं तथा अन्य कई जिलों में 9 नवम्बर व 12 नवंबर होने तय हुए हैं। पंचायती चुनाव किसी भी राजनैतिक दल या व्यक्तिविशेष की कार्यशैली व छवि को परखने के लिए पर्याप्त माने जाते हैं हालांकि हरियाणा के पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से सिंबल पर चुनाव नही लड़ा गया परंतु अन्य सभी राजनैतिक दलों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपने अपने उम्मीदवारों का समर्थन जरूर किया गया है। चुनाव के पहले चरण में जिला परिषद सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा,बसपा,आम आदमी पार्टी द्वारा पार्टी चिन्ह पर मतदान की अपील की गई थी और दूसरे चरण में भी पार्टी के द्वारा किए गए या भविष्य में होने वाले कार्यो की दुहाई देकर वोट मांगी जाएगी।

            अब यहां यह तो स्प्ष्ट है कि सत्तासीन दल ही विकास कार्यो की बात कर रहा है और विपक्षी व अन्य राजनैतिक पार्टियां सत्ता पक्ष की खामियों व भविष्य में उनकी सरकार आने पर देश व प्रदेश में होने वाले  कार्यो के आधार पर वोट मांगने के हकदार होते हैं। जैसा पहले भी कहा गया है कि पंचायती चुनाव एक ऐसा दर्पण है जिसमें सत्ता पक्ष अपना आने वाला भविष्य भली भांति देख सकता है।  हरियाणा के पंचायती चुनाव में भी भाजपा सरकार के वादों और दावों का परीक्षण जनता के द्वारा बखूबी किया जा रहा है।

            पहले चरण में हुए चुनाव में प्रदेश का यमुनानगर जिला भी शामिल था और यमुनानगर जिले में हुए पंचायती चुनाव को यदि  हरियाणा के शिक्षा मंत्री कँवरपाल गुर्जर का राजनैतिक भविष्य का दर्पण भी कहा जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। आम जनता के पास केवलमात्र मत ही एक ऐसा शस्त्र है जिसके माध्यम से वह अपनी महत्वत्ता व्यक्त कर सकती है। इन पंचायती चुनावों में भी अत्यधिक मतदताओं ने भाजपा सरकार के पूरे न किए गए वादों के प्रतिकूल होकर मतदान किया है।

      अभी पिछले दिनों यमुनानगर जिला में सड़को के ख़स्ता हालात को लेकर लोंगो ने आवाज उठाने का प्रयास किया था परंतु हरियाणा के शिक्षा मंत्री एवं जगाधरी के विधायक कँवरपाल गुर्जर ने यमुनानगर की सड़कों पर हवाई जहाज उतारने की बात बोल कर जनता को संतुष्ट करने का असफ़ल प्रयास कर दिया इस कथन से जिलावासियों की भावनाएं आहत हुई।

                        यहां भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का परिणाम भी यमुनानगर जिले के ग्रामीणों ने अपने वोट की चोट दिखाने का प्रयास भी किया है। यमुनानगर जिले में कुल 490 पंचायते है जिनमें से 40 ग्राम पंचायतों में सर्वसम्मति से सरपंचों व पंचों को चुना गया था। जिले में 87.9 प्रतिशत मतदान हुआ और इतनी संख्या में जनता द्वारा अपने मत का सदुपयोग करना सरहानीय कार्य बताया जा रहा है।

            एक ग्राम पंचायत में बीसी उम्मीदवार न होने के कारण चुनाव नही हो सका, 449 गांवों में चुनाव हुए और इनमें सबसे महत्वपूर्ण ग्रामपंचायत बहादुरपुर रही। आपको बता दें कि बहादुरपुर ग्रामपंचायत हरियाणा के वन एवं शिक्षा मंत्री कँवरपाल गुर्जर के पैतृक गांव की ही है।

            गांव बहादुरपुर में कुल 1250 वोट है और सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ रहे थे, जिनमें राजकुमार को कँवरपाल गुर्जर अर्थात भाजपा का समर्थन मिला हुआ था,वहीं प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के रूप में प्रवीण कुमार को बसपा के पूर्व व वर्तमान में आम आदमी पार्टी के नेता अदर्शपाल का पूर्ण समर्थन रहा था। इसके अलावा जिला में अभी तक हुए मतदान के अत्यधिक परिणाम भाजपा की अपेक्षाओं के प्रतिकूल रहे हैं, भाजपा की मोहर लगे ज्यादातर उम्मीदवारों को पराजित होना पड़ा।  निश्चित तौर पर यमुनानगर जिला की जनता अब प्रत्यक्ष रूप से भाजपा व पार्टी के स्थानीय नेताओं की कार्यशैली से सन्तुष्ट नही है और यही कारण है कि 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद मिले मतदान के मौके पर यहां की जनता भाजपा के विरुद्ध मत का प्रयोग कर नाराज़गी जाहिर कर रही है। गाँव बहादुरपुर ग्रामपंचायत के चुनाव परिणाम के अनुसार इस क्षेत्र में जनता द्वारा कँवरपाल गुर्जर का महत्व कम आँका गया।

                        गाँव के लोगों ने अपना मतदान कँवरपाल अर्थात राजकुमार के खिलाफ अत्यधिक करके प्रवीण कुमार को विजयी घोषित कर दिया हालांकि इस क्षेत्र में भाजपा का वर्चस्व अन्य राजनैतिक दलों की अपेक्षा अधिक माना जाता है परंतु शिक्षा मंत्री के स्वंम के गांव से उन्ही के द्वारा समर्थित उम्मीदवार का हार जाना यमुनानगर जिला में भाजपा के धुंधले भविष्य की ओर इशारा कर रहा है। जिन विधानसभा क्षेत्रों में विपक्षी दलों के विधायक है वहां की जनता का विकास कार्यों से दूर दूर तक कोई सम्बंध नही है, यदि रादौर विधानसभा या लाडवा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहाँ विधायक कांग्रेस पार्टी के है और यहाँ की सड़कों व अन्य मूलभूत सुविधाओं से सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि यहाँ भाजपा बनाम कांग्रेस का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। 
                       

Rashifal

राशिफल, 08 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 08 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

08 नवम्बर 2022 :

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

08 नवम्बर 2022 :

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

08 नवम्बर 2022 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

08 नवम्बर 2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

08 नवम्बर 2022 :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। परिवार के लिए किसी अच्छे और ऊँचे लक्ष्य को हासिल करने के नज़रिए से समझ-बूझकर थोड़ा ख़तरा उठाया जा सकता है। चूके मौक़ों की वजह से डरें नहीं। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

08 नवम्बर 2022 :

एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

08 नवम्बर 2022 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

08 नवम्बर 2022 :

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

08 नवम्बर 2022 :

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

08 नवम्बर 2022 :

नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। अगर आप ख़ुद को पेशेवराना अन्दाज़ में औरों के सामने रखेंगे, तो कैरियर में बदलाव के नज़रिये से यह लाभदायक साबित हो सकता है। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

08 नवम्बर 2022 :

अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

08 नवम्बर 2022 :

आपका तल्ख़ रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 08 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 08 नवम्बर 22 :

नोटः आज कार्तिक पूर्णिमा, ग्रस्तोदय खग्रास चन्द्रग्रहण, नानक देव जयन्ती, भाष्मपंचक समाप्त, कार्तिक स्नान समाप्त तथा मेला रामतीर्थ (अमृतसर पं)े तथा मेला पुष्करतीर्थ (राजस्थान) है।

Chandra Grahan 2022: वैशाख पूर्णिमा के दिन इस बार चंद्र ग्रहण का होगा  खग्रास रूप, इन सावधानियों को अनदेखा करना डालेगा आपके जीवन पर मुसीबतों की  धूप ...

ग्रस्तोदय खग्रास चन्द्रग्रहण, यह ग्रहण आठ नवंबर को भारतीय मानक समय अनुसार अपराह्न 2:39 बजे से सांय 6:19 बजे तक रहेगा जिसमें खग्रास की स्थिति अपराह्न 3:46 बजे से सांय 5:12 बजे तक रहेगी। भारत के विभिन्न छेत्रो में ग्रेस्तोदय के रूप में दिखाई देगा। ग्रहण ग्रस्तोदय होने की वजह से इसका सूतक सूर्योदय से ही माना जायेगा।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा, सांय काल 04.32 तक है, 

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी रात्रि कालः 01.39 तक है, 

योगः व्यातिपात रात्रि काल 09.45 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.42, सूर्यास्तः 05.27 बजे।