जरूरतमंदों की सहायता कभी व्यर्थ नहीं जाती : डालमिया

रोटरी क्लब हिसार ने 21जरूरतमंदों की आंखों के करवाए निशुल्क ऑपरेशन

पवन सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 10 नवंबर  :

                        रोटरी क्लब हिसार ने स्थानीय ऋषि नगर में स्थित दिव्यांग पुनर्वास स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ के परामर्श से 21 जरूरतमंदो की आँखो के ऑपरेशन में होने वाले खर्च को वहन किया। इस से पूर्व रोटरी के प्रधान रोटेरियन संजय डालमिया, सचिव रो. मोहित गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. अश्विनी गर्ग व सभी सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित किया माँ सरस्वती का पूजन किया। इस मौके पर रोटरी हिसार के प्रधान रोटेरियन संजय डालमिया, सचिव रो. मोहित गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमेन अश्विनी गर्ग ने कहा नि:स्वार्थ भावना से किया भलाई का कार्य व जरूरतमंदों की सहायता कभी व्यर्थ नहीं जाती इससे मन को जो खुशी मिलती है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता क्योंकि नर सेवा को ही नारायण सेवा कहा गया है। इसलिए हमें जितना हो सके जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। निस्वार्थ भावना से किया कार्य हमेशा सफल होता है, क्योंकि ऐसे कार्यो में परमपिता परमात्मा स्वयं विराजमान हो कर सभी कार्य सफल करते है।

                  उन्होने ने बताया कि रोटरी हिसार को जनकल्याण व समाज निर्माण करते 51 साल हो गये हैं।  रोटरी क्लब अपने सामाजिक दायित्व निभाने के लिए सदैव तत्पर है तथा क्लब द्वारा अनेक सामाजिक कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। भविष्य में भी क्लब अपने सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखेगा।

            इस अवसर पर प्रधान रोटेरियन संजय डालमिया, सचिव रो. मोहित गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. अश्विनी गर्ग के अतिरिक्त दिव्यांग पुनर्वास स्वास्थ्य केन्द्र के सदस्य तथा पवन रावलवासिया, आनंद बंसल, ब्रह्मानंद, महिपाल, दीपक बंसल, डॉ. के के वर्मा, दूनीचंद गोयल, जय कुमार बंसल, मनोज लोहिया, निर्मल गावडि?ा, राम अवतार सिंगल, संदीप राठी, संजय गर्ग, सुरेंद्र मितल, संजीव मितल, मोती सिंह, बीएमबी पवनीश गर्ग, मोहित गर्ग, डॉ नेहा गर्ग, सानिया गर्ग,  राधेश्याम, ईश्वर गोयल, सी ए रामनिवास, मनी राम बंसल खुशी राम गोयल आदि उपस्थित रहे।

एचकेएसडी गल्र्ज स्कूल के 3 विद्यार्थियों ने कराटे में जीते सिल्वर मैडल  

पवन सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 10 नवंबर  :

                        नागोरी गेट स्थित श्री एच.के.एस.डी. गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के कई विद्यार्थियों ने कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर व ब्रांज पदक जीतकर स्कूल का व अपना नाम रोशन किया है। ताइक्वांडो 2022 ऑल इंडिया ओपन कराटे प्रतियोगिता जोकि पैलेडियम स्कूल में आयोजित की गई थी जिसमें एच.के.एस.डी. गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें भाविका, अनुभव व रीवा ने सिल्वर मैडल तथा श्रन्य, नैन्सी, नेहा, हर्षित व वासु ने ब्रांज मैडल जीते। सभी विजेता छात्रों को शील्ड, प्रमाण पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। शेष प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ। स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।  

दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने अजमेर टीम को 169 रनों से दी मात

आज के मुकाबलों में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. महता थे मुख्यातिथि

पवन सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 10 नवंबर  :

                        हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18वीं ऑल इंडिया वाइस चांसलर क्रिकेट कप टी-20  टूर्नामेंट में आज केयू, श्रीनगर ने सीयू, महेन्द्रगढ को भारी शिकस्त दी। दिल्ली विश्वविद्यालय और एमडीएस, अजमेर के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने पहले खेलते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमडीएस, अजमेर की टीम 68 रन ही बना सकी और दिल्ली विश्वविद्यालय ने  मैच 169 रनों से अपने नाम किया। केयू श्रीनगर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 143 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में सीयू, महेन्द्रगढ की पूरी टीम मात्र 36 रन पर ऑल आउट हो गई और केयू श्रीनगर ने यह मुकाबला 107 रन से अपने नाम किया। वहीं दूसरे मुकाबले में सकॉस्ट जम्मू की टीम ने पहले खेलते हुए 123 का स्कोर बनाया जवाब में पीयू चंडीगढ 102 रन ही बना सकी और 21 रनों से यह मुकाबला हार गई।

                        टूर्नामेंट के आज के मुकाबलों में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. महता मुख्यातिथि रहे। उन्होंने कहा आजकल खेल के प्रति लोग अधिक जागरूक हुए हैं और इस क्षेत्र में भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है।  डॉ. महता ने टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय लिया और उन्हे बेहतर खेल खेलने के  प्रति जागरूक किया। उन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। दूसरा मैच जीएडीवासु और मन्नु हैदराबाद के बीच हुआ। इस मैच में मन्नु हैदराबाद ने यह मुकाबला 43 रन से जीत लिया। वहीं पीयू लुधियाना और एसपीपीयू के बीच हुए मैच में पीयू की टीम 41 रन से जीत गई।  

                        बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन बनाम सीयू, जम्मू के बीच हुए मैच में  बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन की टीम पहले खेलते हुए 131 रन बनाए और रनों का पीछा करने उतरी सीयू जम्मू की टीम ने यह मुकाबला 4 विकट से अपने नाम किया।

ग्रीन ब्रिगेड का सरताज रहते हरियाणा में आतंक फैलाने वाले आज शराफत की बात करते हैं : भव्य बिश्नोई

नवनिर्वाचित विधायक भव्य बोले, गुंडागर्दी करना कभी भी चौ. भजनलाल, कुलदीप बिश्नोई से जुड़े समर्थकों का काम नहीं रहा।

बोले, जातपात, झूठ, फरेब व असभ्यता की राजनीति करने वालों को मिला करारा जवाब

पवन सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 10 नवंबर  :

                        गुंडागर्दी करना कभी भी चौ. भजनलाल, कुलदीप बिश्नोई से जुड़े समर्थकों का काम नहीं रहा। वे शांतिप्रिय और सभ्य लोग हैं। सभी जानते हैं कि कभी ग्रीन ब्रिगेड का सरताज रहते हुए इन लोगों ने पूरे हरियाणा में आतंक फैलाया था। लगातार हो रही हार की बौखलाहट में जयप्रकाश झूठी बयानबाजी कर रहे हैं और फिर से जातपात का जहर घोलने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है। यह बात वीरवार को हिसार के सेक्टर 15 स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मतगणना के दिन कांग्रेस प्रत्याशी जेपी की गाड़ी के हमले के सवाल का जवाब देते हुए आदमपुर से नवनिवाचित विधायक भव्य बिश्नोई ने कही।

            इस मौके पर उनके साथ रणधीर पनिहार, योगेन्द्र नाथ मल्होत्रा, संजय गौतम, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, सतेन्द्र भांभू आदि उपस्थित थे।  भव्य बिश्नोई ने कहा कि आज हरियाणा कांंग्रेस दो लोगों की पार्टी रह गई है। उससे साफ है कि आने वाले समय में हरियाणा से कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया होना तय है, जिसकी शुरूआत आदमपुर से हो चुकी है।  उन्होंने कहा कि वे आदमपुर की जीत को स्व. चौ. भजनलाल के चरणों में समर्पित करते हैं। इसके साथ ही इस जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर को भी समर्पित करते हैं, जिनकी नीतियों और कार्यशैली से देश, प्रदेश निरंतर उन्नति कर रहा है।

भव्य बोले, आदमपुर में हमारा वोट बैंक बढ़ा

                        भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर में हमारा वोट बढ़ा है। 2019 में कुलदीप बिश्नोई को करीब 64 हजार वोट मिले थे और 2022 में हमें 68 हजार वोट मिले हैं। जो भजनलाल परिवार के खिलाफत का वोट बैंक है, वह एक जगह एकजुट होता है तो मार्जन कम हो जाता है और अगर वह दो जगह बंट जाता है तो मार्जन बढ़ जाता है। हुड्डा, जेपी ने आदमपुर में जातपात का जहर घोलने का प्रयास किया, परंतु वे इसमें नाकामयाब रहे। आदमपुर की जनता बहुत ही जागरूक और बहादुर है।  

आदमपुर का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी

                        नवनिर्वाचित विधायक भव्य ने कहा कि आने वाले दो वर्षों में आदमपुर का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रकार से बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं उनकी रहनुमाई में आदमपुर का भी कायाकल्प होगा। बीड़ क्षेत्र के पांचों गांवो को मालिकाना हक दिलाना हो, आदमपुर की सीवरेज व बरसाती पानी निकासी का कार्य पूर्ण करवाना हो, आदमपुर में उच्च स्तर का चिकित्सा संस्थान खुलवाने की दिशा में कार्य करना हो, बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़, रोजगार से लेकर बहुत सारे कार्य हैं, जिनको पूरा करवाने की उनकी प्राथमिकता रहेगी।  

            उन्होंने हका कि आदमपुर का उपचुनाव 2024 के चुनावों की रिहर्सल था। जिस प्रकार से हुड्डा परिवार को कांग्रेस ने फ्री हैंड दिया था उसके बाद चौ. कुलदीप बिश्नोई ने अकेले दम पर हुड्डा को चित्त किया। उपचुनाव में  हुड्डा पिता-पुत्र आदमपुर में दिनरात लगे रहे कि किसी प्रकार से यह गढ़ टूट जाएं, परंतु आदमपुर की   जनता ने उन्हें धूल चटाई है। 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता फिर से हुड्डा को पूरी तरह से नकारते हुए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताएगी।

Rashifal

राशिफल, 10 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 10 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

10 नवम्बर 2022 :

आपके पति/पत्नि की सेहत तनाव और फ़िक्र की वजह बन सकती है। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 नवम्बर 2022 :

खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए व्यवसायियों को नई योजनाओं और रणनीतियों पर काम करने की ज़रूरत है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

10 नवम्बर 2022 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 नवम्बर 2022 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 नवम्बर 2022 :

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 नवम्बर 2022 :

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 नवम्बर 2022 :

आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 नवम्बर 2022 :

झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 नवम्बर 2022 :

दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 नवम्बर 2022 :

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 नवम्बर 2022 :

सेहत अच्छी रहेगी। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

10 नवम्बर 2022 :

उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 10 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 10 नवम्बर 22 :

नोटः आज ग्रहण वेध दिन।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया, सांयः 06.33 तक है, 

वारः गुरूवार। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी अरूणोदय कालः 05.08 तक है, 

योगः परिघ रात्रिः काल 09.12 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.44, सूर्यास्तः 05.26 बजे। 

छत्‍तीसगढ़ में सनातन धर्म के देवी-देवताओं का कांग्रेस नेता की उपस्थिती में अपमान

            आम आदमी पार्टी के बाद अब कॉंग्रेस के राज में दिलाई गई हिंदू विरोधी शपथ, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार्यक्रम में हिंदू विरोधी शपथ दिलवाई जा रही है। यह वायरल वीडियो छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई जा रही है। वीडियो में एक व्यक्ति वहाँ मौजूद लोगों को शपथ दिलाते हुए कह रहा है, “मैं गौरी,गणपति इत्यादि हिन्दू धर्म के किसी भी देवी-देवताओं को नहीं मानूँगा और ना ही कभी उनकी पूजा करूँगा। मैं इस बात पर कभी विश्वास नहीं करूँगा कि ईश्वर ने कभी अवतार लिया है।” इस दौरान शपथ दोहराने वाले लोगों में महापौर देशमुख भी दिख रहीं हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पटना :

 

            कॉन्ग्रेस शासित छत्तीसगढ़ से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हिंदू विरोधी शपथ दिलवाई जा रही है। वीडियो राजनांदगांव का है। इस दौरान कॉन्ग्रेस की महापौर हेमा सुदेश देशमुख भी मौजूद थीं।

राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे के बाद कांग्रेसी नेता के बयानों पर बीजेपी ने कहा था कि रिजिल मकुट्टी के साथ राहुल गांधी के दिखने से साफ हो गया है कि कांग्रेस अपनी हिंदू विरोधी नफरत को छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रही है।  दरअसल, सतीश जारकीहोली को अंध विश्वास की खुलकर मुख़ालफ़त करने वाला नेता माना जाता है और उन्होंने  ‘मानव बंधुत्व वेदिके’ नाम से अंध-विश्वास विरोधी संगठन भी बना रखा है। हाल ही में एक सभा में दिए भाषण में उन्होंने कहा कि हिंदू एक फारसी शब्द है और इसका अर्थ भयानक होता है। हिंदू शब्द भारत का है ही नहीं ये तो फारस से आया है। उनके मुताबिक हिन्दू का अर्थ बहुत विचित्र है। कहीं का धर्म लाकर आप चर्चा कर रहे हैं। हम पर हिन्दू शब्द थोपा जा रहा है। ईरान और इराक से आया है, हिन्दू शब्द। हिंदू शब्द कहां से आया? यह फ़ारसी है। भारत का क्या संबंध है? यह आपका कैसे हो गया हिंदू? इस पर बहस होनी चाहिए। यह शब्द आपका नहीं है। अगर आपको इसका मतलब समझ में आएगा, तो आपको शर्म आ जाएगी।

            वीडियो राजनांदगांव के वार्ड मोहरा में आयोजित राज्यस्तरीय बौद्ध सम्मेलन का है। यह वीडियो 7 नवंबर 2022 का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोगों को हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई जा रही है।

            वीडियो में एक व्यक्ति वहाँ मौजूद लोगों को शपथ दिलाते हुए कह रहा है, “मैं गौरी,गणपति इत्यादि हिन्दू धर्म के किसी भी देवी-देवताओं को नहीं मानूँगा और ना ही कभी उनकी पूजा करूँगा। मैं इस बात पर कभी विश्वास नहीं करूँगा कि ईश्वर ने कभी अवतार लिया है।” इस दौरान शपथ दोहराने वाले लोगों में महापौर देशमुख भी दिख रहीं हैं।

            जनजातीय मामलों की केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है, कॉन्ग्रेस राज में हिंदू विरोध चरम पर है। यहाँ हिंदू आस्था पर खुलेआम प्रहार किया जा रहा है और कॉन्ग्रेस की राजनांदगांव महापौर हिंदू धर्म के विरूद्ध शपथ ले रही हैं। कोई सनातन विरोधी कार्यक्रम हो और कॉन्ग्रेस से उसके तार ना जुड़े ऐसा हो सकता है क्या?”

            छत्तीसगढ़ भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा ने भी इस आयोजन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पत्रकारों को बताया, “एक तरफ भूपेश बघेल की सरकार छतीसगढ़ में राम गमन पथ निर्माण की बात करती है। दूसरी और कॉन्ग्रेस नेता हिंदू विरोधी कार्यक्रमों में शिकरत करते हैं। कॉन्ग्रेस महापौर की ऐसे कार्यक्रम में मौजूदगी दुर्भाग्यजनक है।”

            गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी तरह का कार्यक्रम दिल्ली में भी हुआ था। 5 अक्टूबर 2022 को आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोगों को हिंदू विरोधी शपथ दिलाई गई थी। इसका आयोजन बौद्ध सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली के झंडेवालान स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर भवन में किया गया था।

            इस कार्यक्रम में केजरीवाल सरकार के तत्कालीन मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हुए थे। गौतम ने इसकी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए कहा था, आज मिशन जय भीम के तत्वाधान में अशोका विजयदशमी पर डॉ. अंबेडकर भवन रानी झाँसी रोड पर 10000 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने तथागत गौतम बुद्ध के धाम में घर वापसी कर जाति विहीन और छुआछूत मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। नमो बुद्धाय, जय भीम!

            इस कार्यक्रम में गौतम समेत कई लोग एक शपथ लेते भी दिखे थे। इसमें कहा गया था, मैं हिंदू धर्म के देवी देवताओं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, श्रीराम और श्रीकृष्ण को भगवान नहीं मानूँगा, न ही उनकी पूजा करूँगा। मुझे राम और कृष्ण में कोई विश्वास नहीं होगा, जिन्हें भगवान का अवतार माना जाता है। इस दौरान यह भी कहते हुए सुना गया, मैं इस बात को नहीं मानता और न ही मानूँगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार थे। मैं इसे केवल पागलपन और झूठा प्रचार मानता हूँ। मैं श्राद्ध नहीं करूँगा और न ही पिंडदान करूँगा। इसके बाद गौतम को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

पंजाब  सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को तोहफ़ा

  • मातृत्व वन्दना योजना के अंतर्गत 60,912 लाभार्थियों को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान बाँट चुकी है 10.40 करोड़ रुपए की राशि: डॉ. बलजीत कौर
  • सरकार ने योजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष के लिए 36.60 करोड़ रुपए का बजट किया आरक्षित

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में और अधिक सुधार लाने के लिए 10.40 करोड़ रुपए की राशि बाँटी जा चुकी है।  


            इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकार गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति को और अधिक बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत राज्य में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 60,912 महिला लाभार्थियों को 10.40 करोड़ बाँटे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस योजना के लिए कुल 36.60 करोड़ रुपए का बजट आरक्षित किया है।  


            सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकार द्वारा 19 साल और इससे अधिक उम्र की महिलाओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म पर 5000 रुपए तीन किस्तों में (रुपए 1000+2000+2000) दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति को और अधिक बेहतर बनाने के लिए विशेष शर्तों की पूर्ति के अधीन दिए जाते हैं।  

ऐसी योजना जो देती है गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित इलाज व ₹5000 की आर्थिक मदद,


            डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पहले 5000 रुपए का लाभ तीन किस्तों में दिया जाता था, जो अप्रैल 2022 के बाद समाज के सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों से सम्बन्धित महिलाओं को मातृत्व लाभ के अंतर्गत दो किस्तों में पाँच हज़ार रुपए का लाभ प्रदान किया जाता है। पहली किस्त 3000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण पर और कम से कम जन्म से पहले आंगनवाड़ी केंद्र (ए.डब्ल्यू.सी) में एल.एम.पी तारीख़ से 6 महीनों के अंदर-अंदर एक चैक-अप और राज्य/यू.टी. द्वारा अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधाओं की पहचान पर और दूसरी किस्त 2000 रुपए बच्चे के जन्म पंजीकरण, बच्चे को बी.सी.जी, ओ.पी.वी, डी.पी.टी और हेपेटाइटिस-बी या इसके समकक्ष पहली डोज़ प्राप्त करने पर मिलने योग्य है।

 
            मंत्री ने बताया कि वित्तीय सहायता की अदायगी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है, जिन्हें आधार से जोड़ा जा चुका है।

विश्वास फाउंडेशन ने 50 टीबी ग्रस्त मरीज़ो को बांटी प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 9 नवंबर  :

            विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज बुधवार को सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में 50 टीबी से ग्रस्त बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट डोनेट की गई। विश्वास फाउंडेशन एक साल तक हर महीने इन बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट देने का काम कर रहा है। संस्था द्वारा डाइट देने की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू की गई थी आज चौथी बार पोषक डाइट जरूरतमंदों को दी गई।

            विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि यह सेवा विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी समाजसेवी श्री अमित कवात्रा व उनकी धर्मपत्नी किरण कवात्रा ने अपनी बेटी पल्लवी कवात्रा की याद में दी। यह डाइट डॉक्टर राजेश राजू स्टेट टीबी ऑफिसर हरियाणा की मौजूदगी में दी गई। इस अवसर पर ज़िला टीबी सेल के कई कर्मचारी भी उपस्थित रहे।      

            टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास के अलावा वाईस प्रेसीडेंट साध्वी शक्ति विश्वास, मंजुला गुलाटी, ऋषि सरल विश्वास भी मौजूद रहे। इसके साथ साथ ही टीबी के मरीज़ो को प्रतिदिन 15-15 मिनट सुबह शाम मेडिटेशन व योगाभयस करने की सलाह भी दी गई। 

त्रिपुरा के टोडुपुरनुरी अमरनाथ गौड़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 9 नवम्बर  :

            विधि एवं न्‍याय मंत्रालय ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, अधिसूचना सं. के-I10 19/42/2022-यूएस. I/II 9 नवम्बर 2022 के द्वारा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने त्रिपुरा उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति टोडुपुनुरी अमरनाथ गौड़ को इसी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त किया है। यह नियुक्ति न्यायमूर्ति इंद्रजीत महंती, मुख्य न्यायाधीश, त्रिपुरा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त होने के पश्चात 11 नवम्बर 2022 से प्रभावी होगी।