जरूरतमंदों की सहायता कभी व्यर्थ नहीं जाती : डालमिया
रोटरी क्लब हिसार ने 21जरूरतमंदों की आंखों के करवाए निशुल्क ऑपरेशन
पवन सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 10 नवंबर :
रोटरी क्लब हिसार ने स्थानीय ऋषि नगर में स्थित दिव्यांग पुनर्वास स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ के परामर्श से 21 जरूरतमंदो की आँखो के ऑपरेशन में होने वाले खर्च को वहन किया। इस से पूर्व रोटरी के प्रधान रोटेरियन संजय डालमिया, सचिव रो. मोहित गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. अश्विनी गर्ग व सभी सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित किया माँ सरस्वती का पूजन किया। इस मौके पर रोटरी हिसार के प्रधान रोटेरियन संजय डालमिया, सचिव रो. मोहित गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमेन अश्विनी गर्ग ने कहा नि:स्वार्थ भावना से किया भलाई का कार्य व जरूरतमंदों की सहायता कभी व्यर्थ नहीं जाती इससे मन को जो खुशी मिलती है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता क्योंकि नर सेवा को ही नारायण सेवा कहा गया है। इसलिए हमें जितना हो सके जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। निस्वार्थ भावना से किया कार्य हमेशा सफल होता है, क्योंकि ऐसे कार्यो में परमपिता परमात्मा स्वयं विराजमान हो कर सभी कार्य सफल करते है।
उन्होने ने बताया कि रोटरी हिसार को जनकल्याण व समाज निर्माण करते 51 साल हो गये हैं। रोटरी क्लब अपने सामाजिक दायित्व निभाने के लिए सदैव तत्पर है तथा क्लब द्वारा अनेक सामाजिक कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। भविष्य में भी क्लब अपने सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखेगा।
इस अवसर पर प्रधान रोटेरियन संजय डालमिया, सचिव रो. मोहित गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. अश्विनी गर्ग के अतिरिक्त दिव्यांग पुनर्वास स्वास्थ्य केन्द्र के सदस्य तथा पवन रावलवासिया, आनंद बंसल, ब्रह्मानंद, महिपाल, दीपक बंसल, डॉ. के के वर्मा, दूनीचंद गोयल, जय कुमार बंसल, मनोज लोहिया, निर्मल गावडि?ा, राम अवतार सिंगल, संदीप राठी, संजय गर्ग, सुरेंद्र मितल, संजीव मितल, मोती सिंह, बीएमबी पवनीश गर्ग, मोहित गर्ग, डॉ नेहा गर्ग, सानिया गर्ग, राधेश्याम, ईश्वर गोयल, सी ए रामनिवास, मनी राम बंसल खुशी राम गोयल आदि उपस्थित रहे।