अग्रोहा धाम में कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 व 20 को : गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :

                        वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 19 व 20 नवंबर को जो दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन, 19 नवंबर को कवि सम्मेलन व 20 नवंबर को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है उस पर विचार किया गया।

            गर्ग ने कहा कि 19 व 20 नवंबर को प्रतिनिधि सम्मेलन के अलावा भव्य कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक व भजन संध्या का कार्यक्रम होगा और 20 नवंबर को रात्रि को माता लक्ष्मी जी की महाआरती का कार्यक्रम होगा। जिस कार्यक्रम में देश के कौने-कौने से समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

            गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में अप्पू घर का विस्तार के साथ-साथ करोड़ों रुपए की लागत से मंदिरों का सुंदरीकरण हो रहा है। इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल लुधियाना, पवन मित्तल मुंबई, महावीर प्रसाद जैन फरीदाबाद, विनोद अग्रवाल लखनऊ, अलोक अग्रवाल दिल्ली, सुभाष अग्रवाल राजस्थान, ऋषि राज गर्ग, निरंजन गोयल, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू, सुरेश गुप्ता पंजाब आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

डा. वैभव बिदानी जनसंख्या फाउंडेशन के हिसार जिला अध्यक्ष नियुक्त

पिछले 10 वर्षों से जागरूकता अभियान चला रहा फाउंडेशन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार 12 नवम्बर :

                        शहर के युवा भाजपा नेता डा. वैभव बिदानी को जनसंख्या फाउंडेशन का हिसार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन पिछले लगभग 10 वर्षों से बढ़ती जनसंख्या के प्रति जनता को जागरूक करने की दिशा में कार्य कर रहा है।


                        संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पाल डाबला ने नियुक्त पत्र जारी करते हुए हिसार के डा. वैभव बिदानी को फाउंडेशन का हिसार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। अपनी नियुक्त पर डा. वैभव बिदानी ने वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि वे फाउंडेशन के उद्देश्यों के तहत कार्य करते हुए जनता को जागरूक करने में अपना अहम योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि दिन—प्रतिदिन बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाना नितांत जरूरी है और यह केवल जागरूकता से ही संभव है। फाउंडेशन इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाएगा ताकि जनता में जागरूकता पैदा की जा सके।

            उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य को लेकर 27 नवम्बर को फाउंडेशन की ओर से दिल्ली में जंतर—मंतर पर महारैली करके जनसंख्या नियंत्रण बिल पास करवाने की मांग उठाई जाएगी।

देश में धान की खरीद  231 लाख मीट्रिक टन के आंकड़े को पार, 47644 करोड़ रुपए किसानों को भुगतान  

रघुनंदन पराशर,डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 12 नवम्बर :

            उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा खरीफ विपणन सत्र 2022-23 (खरीफ फसल) के लिए धान की खरीद 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सुचारू रूप से चल रही है। पंजाब, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, केरल, तेलंगाना, हरियाणा और तमिलनाडु में खरीद की प्रक्रिया जारी है।

            10 नवम्बर 2022 तक 231 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसकी तुलना में पिछले वर्ष की इसी अवधि में लगभग 228 लाख मीट्रिक टन धान क्रय किया गया था। खरीद से लगभग 47644 करोड़ रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य के भुगतान के साथ 13.50 लाख से अधिक किसान पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं।इस वर्ष देश में बारिश की स्थिति काफी अच्छी रही और धान का उत्पादन सामान्य रहने की उम्मीद है। वर्तमान खरीफ विपणन सत्र 2022-23 की खरीफ फसल के लिए 771 लाख मीट्रिक टन धान (चावल के मामले में 518 लाख मीट्रिक टन) की खरीद का अनुमान लगाया गया है। इसकी तुलना में पिछले खरीफ विपणन सत्र 2021- 22 (खरीफ फसल) के दौरान 759 लाख मीट्रिक टन धान (चावल के मामले में 510 लाख मीट्रिक टन) खरीदा गया था। इसमें रबी की धान को शामिल करने से पूरे खरीफ विपणन सत्र 2022-23 के दौरान लगभग 900 लाख मीट्रिक टन धान खरीदे जाने की उम्मीद है।

            एनएफएसए/पीएमजीकेएवाई/ओडब्ल्यूएस की आवश्यकता को पूरा करने के लिए केंद्रीय पूल के तहत खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है।अन्य राज्यों में भी खरीद प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है और समस्या मुक्त खरीद कार्यों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

सेक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ज्ञानचंद गुप्ता जी के सात सरोकार कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 नवंबर :

            आज राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ज्ञानचंद गुप्ता जी के सात सरोकार कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें  मुख्य व्यक्ता के रूप में  पाई अकैडमी पंचकुला की संस्थापक तथा समाज सेविका ‌श्रीमति प्रियंका पुनिया,एन जी ओ आसमाँ के संचालक मुनीष पुण्डीर तथा प्रसिद्ध टीवी कलाकार अमन ने शिरकत की।

            प्रियंका पुनिया ने छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के बारे में अवगत करवाते हुए पर्यावरण को बचाने हेतु शिक्षा के महत्व को बताया। उनके अनुसार बच्चों को स्वयं अपने भविष्य के लिए पर्यावरण की रक्षा करनी होगी ।अमन ने बच्चों को आश्वस्त किया की उनके चिंटू यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को पढाई में हर संभव सहायता की जाएगी । बच्चों ने इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता के लिए भाषण,कविता तथा गीत प्रस्तुत किए । हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विरेंद्र पुनिया ने प्लास्टिक के उपयोग के ख़िलाफ़ इस मुहिम में प्रयासरत हैं। आसमाँ फ़ाउंडेशन ने इस अवसर पर प्रतिभावान छात्राओं को एजुकेशनल किट बाँटी ।

            विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बालविंदर कौर जी ने असमाँ फ़ाउंडेशन के इस कदम की सराहाना की तथा छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का आहवान किया ।

यमुनानगर-जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एड इंडस्ट्री के स्वर्ण-जयंती साप्ताहिक समारोह का हुआ शुभारंभ

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर 12 नवंबर :

            यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जिले की महत्वपूर्ण संस्था है जो कि 50 वे वर्ष में वृहत वृक्ष का रूप ले चुकी है। यह संगठन 50 साल पहले शुरू हुआ और इसने जिला यमुनानगर में उद्योग, व्यापार और सेवा के क्षेत्र में अग्रणी प्रतिनिधि बनने में एक लंबा सफर तय किया है। चैंबर द्वारा 50 वर्ष पूरी होंने की ख़ुशी में स्वर्ण जयंती साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन 12 से 18 नवंबर तक धूमधाम से किया जा रहा है जिसकी विस्तृत जानकारी देने के लिए पत्रकार वार्ता का आयोजन निजी होटल में किया गया।

            इस अवसर पर समाचार पत्रों व न्यूज चैनलो के पत्रकार उपस्थित रहे।इसमें कई तरह के अवॉर्ड भी दिये जाएँगे। चेम्बर प्रधान व विख्यात शिक्षाविद् डा एम के सहगल ने कांफ्रेंस के दौरान बताया कि हम सभी के लिए यह हर्ष का विषय है की स्वर्ण जयंती साप्ताहिक समारोह बहुत हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है जिसमे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन चैंबर द्वारा किया जायेगा। समारोह का शुभारंभ आज हिंदू गर्ल्ज़ कॉलेज, जगाधरी में किया गया जिसमे पैनल-वार्ता द्वारा उद्यमिता और नेतृत्व विकास विषय पर विस्तार से चर्चा की गयीं। इस कार्यशाला में गुरनीत आनंद, ईशा गाँधी, श्रुति मलिक, गौरी, समीरा सलूजा व डा एम् के सहगल वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे ।

            इस सत्र में  बिजनेस एंड फाइनेंस, सेल्स एंड मार्केटिंग, आइडिया एंड प्रेजेंटेशन और कम्युनिकेशन स्किल्स जैसे विषयों को शामिल किया गया, जो वैश्विक उद्योग विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। रविवार को चैंबर के सभी सदस्यों के व्यवसाय/उद्योगों की उन्नति व समृद्धि के लिए पावन हवन-यज्ञ व प्रवचन का आयोजन आर्य समाज मंदिर, माडल टाउन में किया जायेगा जिसमे श्रद्धेय स्वामी विदेह योगी जी (माउंट आबू) द्वारा सभी का मार्गदर्शन भी किया जायेगा। सोमवार को पॉलीप्लास्टिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अंतर-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए जिले के विभिन्न स्कूलो के छात्रों द्वारा सहभागिता की पुष्टि कर दी गई है।

            प्रतियोगिता में विजयी रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही साथ सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिए जायेंगे।

            15 नवंबर को लीडर स्पीक-शेपिंग यंग माइंड्ज़ नामक कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नॉलजी में किया जायेगा। इस दौरान इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि नेतृत्व की अभिव्यक्ति के रूप में विचार प्रस्तुत करेगे। उनका मुख्य उद्देश्य सभी के महसूस करने और सोचने के तरीके को आकार देने के लिए प्रेरित करना रहेगा। रक्तदान को महादान कहा जाता है इसी को ध्यान में रखते हुए संगठन द्वारा 16 नवंबर को सिविल अस्पताल, यमुनानगर व सेवा भारती के सहयोग से कमल इनकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में रक्त दान शिविर का आयोजन कराया जायेगा।

            17 नवंबर को गुरु नानक खालसा कॉलेज में इंडस्ट्री एकेडमिया मीट का आयोजन किया जाएगा जिसमे पाठ्यक्रम को उद्योग की बदलती जरूरतों के अनुरूप बनाए जाने बारे विचार प्रस्तुत किए जायेगे। उद्योगों के प्रतिनिधि पाठ्यक्रम को मजबूत करने बारे सुझाव देते जिससे स्नातकों की रोजगार क्षमता को बढ़ाया जा सके।

            18 नवंबर को यमुनानगर के निजी होटल में अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा।

            मुख्यत सर्वश्रेष्ठ पहली पीढ़ी उद्यमी, सर्वश्रेष्ठ युवा व्यवसायी, सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी, सर्वश्रेष्ठ निर्यात उद्योग, यमुनानगर जिले से बाहर  विस्तार करने वाले उद्योग,आजीवन योगदान (लंबे समय तक सेवारत कर्मचारी-प्रबंधकीय स्तर), सार्वजनिक क्षेत्र के श्रेष्ठ अधिकारी आदि श्रेणियों में  सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही व्यक्ति जिसने यमुनानगर जिले के विकास के लिए विशेष योगदान दिया है व चैंबर के लिए अतुलनीय सेवाएं प्रदान करने वाली शक्शियत को  भी सम्मानित किया जायेगा।

            इस अवसर पर अच्छे स्टार्टअप की पहचान कर उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा जिसका उद्देश्य जिले में नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए माहोल बनाना है जो विकास को बढ़ावा देगा और रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगा। इस अवसर पर चैंबर के सभी मेंबर सपरिवार उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर डिनर का आयोजन भी किया गया हैं। कांफ्रेंस के दौरान पूर्व प्रधान व ओरियंटल इंजीनियरिंग वर्क्स की कार्यकारी निदेशक व सेक्रेटेरी जनरल समीरा सलूजा, प्रधान डा एम के सहगल, उप-प्रधान प्रणव चंद्रा, कमल ऐनकोंन इंडस्ट्रीज़ से वित सचिव राजेश गढ़, सचिव शिवम सलूजा व उप-सचिव कनव गांधी उपस्थित रहे।

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध को प्रभावी ढंग से लागु करे सरकार : चिराग सिंघल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर 12 नवंबर :

            पर्यावरण मित्र फाउंडेशन द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन जगाधरी के पी डब्लू डी रेस्ट हाउस में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध को प्रभावी ढंग से लागु करने के लिए किया गया। पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने कहा की क्यूंकि यह हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी जी की “ मन की बात” भी है और पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी आवश्यक है, इसलिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक को प्रतिबन्ध के बावजूद बेचने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की आवश्यकता है. 1 जुलाई 2022 से प्रतिबन्ध के बावजूद भी पुरे यमुनानगर में धड़ल्ले से प्लास्टिक की पॉलिथीन तथा 60 जीएसएम् से निचे की नॉन वोवन की बैग्स लगातार बेचीं जा रही है.

            चिराग सिंघल ने कहा की किसी राजनितिक या सरकारी दवाब के कारण भी अगर कोई कार्यवाई नहीं हो रही है तो इसका नुक्सान हर अधिकारी और ऑफिसर के परिवार को भी है क्यूंकि खाने पिने का जो गर्म सामान प्लास्टिक की पॉलिथीन में पैक होकर आ रहा है, उसमे प्लास्टिक के कण आ जाते है तथा वाही कण पेट में जाकर कैंसर जैसे रोगों को उत्पन्न करते है. इसी तरह कचरे में भी कम से कम 25-30% पॉलिथीन है जिससे कचरे में आग लग जाती है और देर तक नहीं बुझती और परदुषण होता है जिससे हमारे यमुनानगर का ए क्यु आई 400 से ऊपर पहुच गया है जिससे लोगो को सांस लेने में दिक्कत हो रही है तथा दिल के मरीजो को जान का भी खतरा है। 

            उन्होंने कहा की सरकारी विभागों द्वारा शनिवार और रविवार तथा सुबह और शाम के समय कोई भी कार्यवाई नहीं की जाती, जिससे की थोक विक्रेता खुलेआम इसकी बिक्री करते है।उन्होंने कहा की नगर निगम के अतिरिक्त उपायुक्त श्री धीरज कुमार द्वारा फाउंडेशन का सहयोग किया जा रहा है तथा कार्यवाई की जा रही है जबकि परदुषण नियंत्रण विभाग द्वारा फैक्ट्री पर अब तक कोई भी कार्यवाई नहीं की गयी है और न ही कोई चालान किया गया है. जिससे की अभी भी इसकी बिक्री हो रही है. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया की इसे प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सभी 23 विभागों को इस काम पर लगाया जाए अन्यथा पर्यावरण मित्र फाउंडेशन को यह काम सोंप दिया जाए.

भाजपा सरकार के कार्यकाल में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति का पहिया तेज गति से लगातार दौडता रहेगा : शिक्षा मंत्री 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर 12 नवंबर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल से आज लगातर तीसरे दिन जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से भाजपा समर्पित पंच सरपंचों ने शिष्टाचार मुलाकात की ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि वो 14 नवम्बर को सुबह 9 बजे भूड़कलाँ रैस्ट हाऊस प्रतापनगर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगें ,जनता दरबार में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे,इस कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, नागरिकों की समस्याओं को मौकै पर सुनकर उनका समाधान किया जाएगा, सभी अधिकारी सुबह 9 बजे से पहले जनता दरबार में पहुंचना सुनिश्चित कर लें।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा राज्य भाजपा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा के माध्यम से किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीद कर उसका भुगतान सीधा किसानों के खातो में किया जा रहा है,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन उपमंडल का दर्जा दिया गया है ,युवाओं की सुविधा के लिए गाँव छछरौली, गाँव खदरी व गाँव प्रतापनगर में नई आई टी आई का निर्माण करवाया गया हैहरियाणा के सरकारी विधालयों में चारदीवारी निर्माण, ग्राऊँड पक्का करने,शौचालय निर्माण ,कमरो की रिपेयर,विधालय में पेंट आदि कार्यों के लिए सरकारी विधालयों में ग्रांट भेज दी गई है व एसएमसी के माध्यम से यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिए जाएंगे।

            जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में पुलों के निर्माण, सड़कों के नव-निर्माण एवं मरम्मत के कार्यो पर विशेष ध्यान दिया है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा सरकार के द्वारा बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। जिले में ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण जीवन शैली में सुधार लाने के लिए मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणजन व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य से सीधे जुड़ सकेंगे।

            शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढाने एवं हलके के लिए नई-नई घोषणाएं करके विकास की गति को तेज किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रूपये की राशि खर्च कर विकास कार्यों को पूरा किया जा चुका है और आगे भी जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रदेश के ईमानदार छवि के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश में इनके नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार हरियाणा को देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है,यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी देश व मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर ले जाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। इस दौरान भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, शक्ति केन्द्र प्रमुख कुलदीप राणा,सरपंच लाभ सिंह,सरपंच सुखबीर ,सरपंच मुकेश ,अनुज दडवा,अनिल गुर्जर ,प्रवीण बहादूरपर,राहुल गढ़ीबंजारा,पार्षद संजय राणा,सरपंच सरजीत आदि सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने पर भड़की कांग्रेस

            राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने औऱ उनकी बहन ने पिता राजीव के हत्यारों को माफ कर दिया है, तो कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हम बहुत व्यथित और परेशान थे। कई सालों तक हम काफी नाराज थे। लेकिन, किसी तरह हमने पूरी तरह….सच में पूरी तरह माफ कर दिया है।’ राहुल ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि जब मैंने मिस्टर प्रभाकरन को टीवी पर मुर्दा देखा तो मुझे 2 चीजों का अहसास हुआ- पहला यह कि वे इस शख्स को इस तरह क्यों अपमानित कर रहे हैं। और दूसरा यह कि मुझे उसके और उसके बच्चों के लिए वाकई बुरा महसूस हो रहा था।’ अब कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के बाकी हत्यारों को छोड़ने का सुप्रीम कोर्ट का निर्णय पूरी तरह से अस्वीकार्य और पूरी तरह से गलत है।

राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने पर भड़की कांग्रेस, बोली- सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरी तरह से गलत

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

                        पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के सभी 6 दोषी शुक्रवार को रिहा हो गए। इससे पहले सुबह सुप्रीम कोर्ट ने नलिनी और आरपी रविचंद्रन समेत सभी दोषियों की रिहाई का आदेश दिया। कोर्ट का आदेश आने के एक घंटे बाद ही उम्रकैद की सजा काट रहे सभी दोषियों की रिहाई हो गई।

            राजीव गांधी की हत्या के मामले में नलिनी श्रीहरन और 5 अन्य लोगों को 31 साल की जेल के बाद आखिरकार मुक्त होना खुशी का क्षण हो सकता है, लेकिन सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अनुसूया डेजी अर्नेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ‘ब्लैक डे’ है। अर्नेस्ट तब पुलिस सब-इंस्पेक्टर थीं, जब उन्होंने राजीव गांधी की हत्या से कुछ सेकंड पहले, लिट्टे के ‘मानव बम’ धनु को पूर्व प्रधानमंत्री के पास आने से रोका ​था, लेकिन दूसरी बार ऐसा नहीं कर सकीं। ‘आराम से…चिंता मत करो’, 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में राजीव गांधी के अनुसूया से कहे यही अंतिम शब्द थे…इसके तुरंत बाद धनु उनका पैर छूने के लिए झुकी और अपने शरीर में बंधे जैकेट में विस्फोट कर दिया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री और 15 अन्य की मौत हो गई।

यह तस्वीर राजीव गांधी की हत्या के बाद अगले दिन की है। उनका शव तमिलनाडु से दिल्ली लाया गया था, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ था।
यह तस्वीर राजीव गांधी की हत्या के बाद अगले दिन की है। उनका शव तमिलनाडु से दिल्ली लाया गया था, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ था

            कांग्रेस ने राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पूरी तरह से अस्वीकार्य और पूरी तरह से गलत करार दिया है। पार्टी ने कहा कि शीर्ष अदालत ने इस मुद्दे पर भारत की भावना के अनुरूप काम नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद की सजा काट रहे नलिनी श्रीहरन और आर पी रविचंद्रन समेत छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ ने कहा कि मामले के दोषियों में से एक ए जी पेरारीवलन के मामले में शीर्ष अदालत का फैसला उनके मामले में समान रूप से लागू होता है।

            कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी इन-चार्ज कम्युनिकेशंस, जयराम रमेश ने कहा, “पूर्व पीएम राजीव गांधी के बचे हत्यारों को मुक्त करने का सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अस्वीकार्य और पूरी तरह से गलत है। कांग्रेस इसकी आलोचना करती है और इसे पूरी तरह से अक्षम्य मानती है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट ने भारत की भावना के अनुरूप काम नहीं किया।”

            बता दें की शीर्ष अदालत ने राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन और आर. पी. रविचंद्रन को समय से पहले रिहा करने का शुक्रवार को आदेश दिया। दोनों ने समय से पहले रिहाई की मांग को लेकर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

            न्यायाधीश बी. आर. गवई और न्यायाधीश बी. वी. नागरत्ना की पीठ ने कहा कि मामले के दोषियों में से एक आरोपी ए. जी. पेरारिवलन के मामले में शीर्ष अदालत का पहले दिया गया फैसला इन दोनों के मामले में भी लागू होता है।

 

राशिफल, 12 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 12 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

12 नवम्बर 2022 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है। रिश्तों से परे आपकी अपनी भी एक दुनिया है और उस दुनिया में आज आप दस्तक दे सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

12 नवम्बर 2022 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

12 नवम्बर 2022 :

आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे। परिवार के साथ किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जाने की संभावना है। हालाँकि इससे आपका ख़र्चा काफ़ी बढ़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

12 नवम्बर 2022 :

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। विचारों से ही मनुष्य की दुनिया बनती है – कोई बेहतरीन किताब पढ़कर आप अपनी विचारधारा को और सशक्त कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

12 नवम्बर 2022 :

आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा। अपनों का ख्याल रखना अच्छी बात है लेकिन उनका ख्याल रखते-रखते अपनी सेहत न बिगाड़ लें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

12 नवम्बर 2022 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। आज किसी ज्ञानी पुरुष से मिलकर आपको अपनी कई समस्याओं का हल मिल जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

12 नवम्बर 2022 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। कोई भी काम जब तक पूरा न हो तब तक किसी दूसरे काम में हाथ न डालें, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

12 नवम्बर 2022 :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

12 नवम्बर 2022 :

ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे। अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रुरी है; आप थोड़ा अधिक सो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

12 नवम्बर 2022 :

आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे – आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आपमे झुंझलाहट पैदा करेगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे। जब आप अपने परिवार के साथ सामान्य से कुछ ज़्यादा समय बिताते हैं, तो थोड़ी कहासुनी हो ही सकती है। लेकिन आज इससे बचने की कोशिश करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

12 नवम्बर 2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

12 नवम्बर 2022 :

अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा। आज अपने विचारों को प्रखर बनाने के लिए आप किसी महान शख्स की जीवन पढ़ सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 12, नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 12 नवम्बर 22 :

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

Ganesh Chaturthi 2020 date and puja timing| Know the date when Ganesh or  Vinayagar Chaturthi 2020 will be celebrated and the puja timing

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था इस कारण से हर माह में आने वाली दोनों चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की विशेष रूप से पूजा आराधना की जाती है। जब भाद्रपद माह की चतुर्थी आती है तब भगवान गणेश का जन्मोत्सव विधि-विधान और धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी, रात्रि काल 10.26 तक है, 

वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः काल 07.33 तक) है, 

योगः सिद्धि रात्रि काल 10.02 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.45, सूर्यास्तः 05.25 बजे।