गोपाल गोलोक धाम गौशाला, कैम्बवाला, चण्डीगढ़ के संचालक गौ गंगा कृपाकांक्षी पूज्य गोपाल मणि जी महाराज, जो भारतीय गौ क्रांति मंच के संस्थापक हैं, के सानिध्य में चल रही गौ कथा में कथा व्यास गौ-गंगा कृपाकांक्षी गोपालमणि महाराज ने गौ महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गाय की सेवा करने से पुण्य प्राप्त कर भगवान के दर्शन होते हैं और सनातन धर्म की रक्षा भी होती है। उन्होंने कहा कि गाय के दूध के सेवन से बुद्धि व बल में वृद्धि होती है।
कथा व्यास ने कहा कि वृतासुर राक्षस का वध करने के लिए दधीचि की हड्डियों में भी बल गाय के दूध का सेवन करने से ही आया था, क्योंकि पौराणिक काल में गुरुकुल में गौ-सेवा करना अनिवार्य होता था। कथा व्यास ने कहा कि सभी को गाय पाल कर पुण्य कमाना चाहिए और जो लोग नहीं पाल सकते, उन्हें गाय लेकर दूसरों को पालने के लिए दे देनी चाहिए।
गाय के दूध, मूत्र और गोबर से रोजगार के भी अनेक साधन उपलब्ध होते हैं जिससे गो सेवकों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो जाती है इत्यादि गो कथा की महिमा का गुणगान किया इस अवसर पर आचार्य सीता शरण महाराज जी गो माता के भजनों द्वारा गौभक्तों को गौमाता की महिमा का गुणगान किया कथा उपरान्त आरती कर प्रसाद वितरित किया गया कथा में जीरकपुर निवासियों सहित ट्राइसिटी की विभिन्न कीर्तन मंडली और हरियाणा ,पंजाब ,के गौभक्त उपस्थित रहे।
गोपाल गोलोक धाम गौशाला, कैम्बवाला, चण्डीगढ़ के प्रवक्ता गिरवर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जीरकपुर की वीआईपी रोड़ पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित हाई स्ट्रीट मार्किट में धेनु मानस गौकथा का आयोजन 15 नवम्बर तक रोजाना दोपहर एक बजे से पांच बजे तक हो रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221112-WA0086.jpg5901280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-12 14:22:152022-11-12 14:22:39गाय की सेवा करने से सनातन धर्म की रक्षा भी होती है : गोपाल मणि जी महाराज
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46, चण्डीगढ़ के बीए द्वितीय वर्ष और बीए तृतीय वर्ष के छात्रों ने मिलकर कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय परिसर में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की प्राचार्य डाॅ. आभा सुदर्शन ने भाग लिया और औपचारिक रूप से कॉलेज में नए छात्रों का स्वागत किया। अपने भाषण में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहतीं हैं कि सभी छात्र अपने जीवन में प्रगति करें, अपने देश और समाज के विकास में अपना योगदान दें और हमेशा एक खुशहाल जीवन जिएं।
इस आयोजन में डॉ. राजेश कुमार (डीन) व डॉ. बलजीत सिंह (वाइस प्रिंसिपल) के अलावा समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस इवेंट में लवलीन आहूजा (मिस फ्रेशर), आयुष (मिस्टर फ्रेशर) और लवलीन (बेस्ट परफॉर्मर) का चयन किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221112-WA0050.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-12 14:13:192022-11-12 14:13:32लवलीन मिस फ्रेशर व आयुष मिस्टर फ्रेशर चयनित
डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त व रक्त के कॉमपोनेन्टस की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व एचडीएफसी बैंक द्वारा 144 एडी रेजमेंट चंडीमंदिर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर वेस्टर्न कमांड चंडीमंदिर छावनी में लगाया गया। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ का सहयोग अति सराहनीय रहा। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ व दोपहर 3:30 बजे तक चला। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के ऐड्मिन ऑफिसर सुशील कुमार टाँक व एचडीएफसी बैंक से श्री हरीश गुप्ता, लाल चंद के करकमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसला अफजाई भी की और कहा की 3 महीने में एक बार अवश्य रक्तदान करें। शिविर को सफल बनाने में ने खूब सहयोग किया। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 52 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया।
सुशील कुमार टाँक ने बताया कि पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG20221112113220.jpg16372400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-12 13:59:572022-11-12 14:01:07चंडीमंदिर छावनी में 52 आर्मी के जवानों ने किया रक्तदान
माहेश्वरी सभा (रजि) बठिंडा ने अपना रजत जयंती समारोह 13 नवम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक वीर भवन , वीर कॉलोनी बठिंडा में मनाने का निर्णय लिया है,जिसके मुख्या अतिथि श्री अशोक सोमानी उपाध्यक्ष उत्तरांचल ,अखिल भारत वर्षीया माहेश्वरी महासभा व विशिस्ट अथिति हरियाणा -पंजाब -हिमाचल प्रादेशिक अध्यक्ष प्रदीप पेड़ीवाल,उपाध्यक्ष राकेश राठी ,सचिव सतीश माहेश्वरी और प्रादेशिक महिला संगठन अध्यक्ष सुमन जाजू व सचिव सीमा मुंधड़ा होंगे।
इस कार्यक्रम में 75 वर्ष से ऊपर बजुर्गों ( स्त्री एवं पुरुष ),10वीं व् +2 में A+ लेने वाले बच्चों और प्रोफेशनल डिग्री लेने वालों व् सभी भूतपूर्व अध्यक्ष माहेश्वरी सभा ,महिला संगठन और युवा संगठन को भी सम्मानित किया जाएगा।
सभा अध्यक्ष सुशील मुंधड़ा व् सचिव के.के.मालपानी ने बताया कि 8 पत्रकार रघुनंदन पराशर जैतो, प्रदीप शर्मा , नितिन सिंगला ,सतनाम सिंह सुखनाम, शाम शर्मा ,वरुण वर्मा ,संजय सोनी व राहुल शर्मा को भी को सम्मानित किया जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/logo-हिन्दी-1.jpg350646Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-12 13:50:312022-11-12 13:51:04माहेश्वरी सभा बंठिडा की रजत जयंती आज, सभी व्यापक प्रबंध पूरे
बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
आहार क्रांति डॉक्यूमेंट्री भी की गई लांच
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 नवंबर :
12 Nov निवेदिता ट्रस्ट ने किया एमसीएम डीएवी कॉलेज सेक्टर-36 में शनिवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘रोल आफ वीमन इन नेशन बिल्डिंग’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के कामर्स व इंडस्ट्रीज राज्य मंत्री सोम प्रकाश मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए निवेदिता के पैटर्न डॉ वरिंदर गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में आहार क्रांति की डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज़ की गई।
इसके अलावा विशेष अचीवर्स महिलाओं को सम्मानित किया गया जिनमें बॉलीवुड की मशहूर गायिका जसपिंदर नरूला और लोक गायिका डॉली गुलेरिया भी शामिल रहीं जिन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने की जबकि मुख्य वक्ता प्रान्त प्रचारक नरेंद्र कुमार थे।ट्रस्ट के फाउंडर व पीजीआई के डॉक्टर वरिंदर ने कहा कि पिछले कई वर्षों में मनुष्य का रहन-सहन बिल्कुल बदल गया है। शारीरिक परिश्रम न के बराबर रह गया है। मशीनीकरण व कंप्यूटरीकरण ने इंसान को पूरा दिन टेबल कुर्सी पर बैठा दिया है इसलिए लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार, वर्ष 2030 तक भारत में डायबिटीज की वजह से दवाओं व अन्य से 6 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होगा क्योंकि भारत में लगभग 70 फीसदी लोग उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, मोटापा, एलर्जी और थायराइड आदि के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरित क्रांति के आने से पहले सभी भारतीय मोटा अनाज खाते थे। मोटे अनाज में 5 मिलेट्स का उपयोग होता था, जिन्हें हम समय के साथ बिल्कुल भूल गए लेकिन अब यही मिलेट्स मनुष्य को रोगों से मुक्ति दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस विकराल समस्या का निवारण हरित क्रांति से पहले के समय में हो रहे इस्तेमाल मोटे अनाज के सेवन पर वापस लौटना ही है और यही आहार क्रांति है , कहा निवेदिता फाउंडेशन की मीनाक्षी , डॉ नवनीत ,डॉ लिपिका,अंजू बाला ,डॉ बबिता ,डॉ पूनम ,डॉ बिमल, कल्याणी, शेफ जसविंदर ,निम्रत ने।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221112_170006.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-12 13:44:082022-11-12 14:11:30 निवेदिता ट्रस्ट द्वारा एमसीएम डीएवी कॉलेज में हुआ रोल ऑफ वीमन इन नेशन बिल्डिंग कार्यक्रम
DemokraticFrontCorrrespondent,Chandigarh – November 12:
The Union Bank of India (UBI), a leading public sector bank, celebrated its 104th Foundation Day at Sydney Height Resorts near here today. UBI Field General Manager, Mr. Arun Kumar, while remembering the founder of the Bank, Seth Sitaram Poddar expressed his gratitude to all the customers and stakeholders for their support and trust in the institution.
Mr. Arun Kumar, through his message on the occasion, congratulated all the staff members. He lauded the staff members for consistent performance, emphasizing on making the bank truly technology enabled. Along with this, he advised to maintain a customer-oriented approach by delivering innovative products and achieving new milestones.
He emphasized team building in the institution to work with proper coordination to achieve the corporate goals and motivated the employees to achieve the goals set by the top management in the coming days. He emphasized the importance of integrity, transparency, compliance, ethical banking, and creating a happy work environment.
On this occasion Deputy Zonal Head Mr. Navneet Gupta, Regional Head, Chandigarh Mr. H.K. Das, and other officers were also present.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221111-WA0201.jpg10661599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-12 13:33:382022-11-12 13:33:40Regional GM’s office celebrates 104th Foundation Day of Union Bank of India
गुरुघर से जुड़ी साध संगतों के बीच श्री अखंड पाठ शुरू
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :
गांव बीड बबरान में प्रथम पातशाही धन धन श्री गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाश गुरुपर्व 13 नवम्बर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। निकटवर्ती गांव बीड़ बबरान में प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा साहिब गोबिंदगढ़ (बीड़ बबरान) में कमेटी प्रधान कर्मजीत सिंह की अध्यक्षता में प्रथम पातशाही श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरू पर्व को लेकर एक बैठक हुई।
बैठक में लिए निर्णय को प्रबंधक कमेटी के सचिव देवेंद्र सिंह ने विस्तार से बताया कि श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरुपर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब में गुरुघर से जुड़ी साध संगतों के बीच श्री अखंड पाठ प्रारंभ कर दिया गया है। आगामी 13 नवम्बर को विधिवत रूप से श्री अखंड पाठ साहिब का भोग होगा। इस के उपरांत स्थानीय रागी जत्थे शब्द कीर्तन के माध्यम संगतों को निहाल करेंगे। इस के उपरांत गुरूघर से जुड़े सेवादारों को गुरुघर का सिरोपा भेंट किया जाएगा। समापन अवसर पर गुरुद्वारा के हैड ग्रन्थि देस राज सिंह द्वारा सरबत की भलाई की अरदास करवाई जाएगी व अरदास उपरांत संगतों में गुरू का अटूट लंगर बरताया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधान कर्मजीत सिंह, कुलवंत सिंह भुल्लर, मंजीत सिंह भुल्लर, संदीप सिंह, गुरबक्श सिंह हरपरिंन्द्र सिंह, जोगेंद्र सिंह भुल्लर, गुलजार सिंह, सरदुल सिंह, प्रकट सिंह, रत्न सिंह, दवेन्द्र सिंह, रेयान दीप सिंह, स्वर्ण सिंह,एक्स प्रधान , जुगराज सिंह, निर्मल सिंह, जसवंत सिंह,के अलावा गुरुघर से जुड़े सेवादार मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/Photo5-3.jpg16712362Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-12 13:22:212022-11-12 13:22:39गांव बीड बबरान में 13 नवंबर को मनाया जाएगा गुरु पर्व
पूर्व पार्षद ने लगाया शासन व प्रशासन पर रोड की सुध न लेने का आरोप
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :
पूर्व पार्षद मान सिंह चौहान ने मिलगेट रोड के खस्ताहाल पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जहाज पुल चौक से लेकर मिलगेट तक का रोड गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस पर वाहन के साथ चलता तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है लेकिन शासन-प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। बार-बार मांग व आवाज उठाने के बावजूद इस रोड की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। रोड के हालात ये हो चुके हैं कि यहां से पैदल गुजरना भी संभव नहीं हो पा रहा है।
आए दिन लोग यहां पर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं लेकिन विधायक, मेयर व प्रशासनिक अधिकारी इस ओर से आंखें मूंदे हुए हैं। मान सिंह चौहान ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सडक़ का निर्माण नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर इसके खिलाफ बड़ा जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनता के संघर्ष से जब सडक़ बन जाएगी तो यहां नारियल फोडऩे अनेक नेता पहुंच जाएंगे और इसका श्रेय लेेने के लिए उनकी हौड़ मच जाएगी लेकिन फिलहाल क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी से उन्हें कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने मांग उठाई कि जल्द से जल्द इस रोड को बनाकर लोगों को राहत प्रदान की जाए नहीं तो शासन-प्रशासन बड़े जन आंदोलन के लिए तैयार रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/Photo4-2-scaled.jpg25602293Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-12 13:05:522022-11-12 13:07:09खस्ताहाल रोड की जल्द सुध नहीं ली तो करेंगे आंदोलन : चौहान
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में शनिवार को डेंगू के 48 नए मामले सामने आए हंै। जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1158 हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 4066 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 1158 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 996 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है और फिलहाल जिले में 157 डेंगू सक्रिय मरीज हैं। जिले में डेंगू से अब तक 5 मरीजों की मृत्यु हुई है।
उधर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 5 तथा रिकवरी रेट बढ?र 98.14 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 9 लाख 86 हजार 18 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 63 हजार 887 मामले सामने आ चुके हैं।
अब तक कुल 62 हजार 696 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 45 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/logo-हिन्दी-1.jpg350646Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-12 12:50:362022-11-12 12:52:01हिसार जिले में डेंगू के 48 नए मामले आए सामने
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की कई वारदातें कबूली
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :
हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए पुलिस टीम ने जवाहर नगर मंडी आदमपुर निवासी बादल उर्फ कोबरा और 12 क्वार्टर हिसार निवासी गुरुचरण सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस चौकी 12 क्वार्टर हिसार में श्याम नगर निवासी जोगी राम ने दिनाक 4-5 अक्टूबर की रात्रि को अपने बंद घर में चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सालासर धाम, राजस्थान गए हुए थे। उनके दोनों मकानों को ताले लगे हुए थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि को घरों के ताले तोड़ आभूषण और नकदी चोरी की है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी बादल अपने माता पिता से अलग रहता है। आरोपी हेरोइन व गांजा का नशे करने का आदी है। नशे की पूर्ति करने के लिए मकानों व दुकानों में चोरियां करता है। आरोपी बादल पर थाना आदमपुर में पहले भी एक्साइज, लड़ाई झगड़े और चोरी के अभियोग अंकित है। आरोपी बादल की दोस्ती बारह क्वार्टर निवासी गुरचरण के साथ है। गुरचरण भी बादल के साथ नशा करता है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पिछले महीने दोनों ने मिलकर कोई बड़ी चोरी करने की योजना बनाई। योजनानुसार दोनों आरोपियों ने 4 अक्टूबर को दिन में श्याम विहार कालोनी में स्थित दो बंद मकानों की रैकी की। रात के समय दोनो पैदल ही उक्त दोनों मकानों में चोरी करने के इरादे से श्याम विहार कॉलोनी चले गये। आरोपियों ने दोनो बंद मकानों के ताले तोड़ें। गुरचरण मकान के बाहर गली में निगरानी के लिए खड़ा हो गया और बादल मकान के अंदर घुस गया। बादल ने पहले मकान सोने और चांदी के आभूषण और बीस हजार रूपये नगद चोरी किए और फिर दूसरे मकान से सोने चांदी के आभूषण और 50 हजार रूपये चुराए। चोरी करने के बाद दोनो आरोपी गुरचरण के घर 12 क्वार्टर आ गए। दोनों ने आभूषण आपस में बांट लिए। आरोपी बादल चोरी की वारदात करने के बाद अपने दोस्त के पास रामा मंडी पंजाब चला गया था। जिसके हिसार वापस आने पर पुलिस ने बादल को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की अनेक वारदाते कबूली की है। आरोपियों को पकडऩे वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप, एचसी बलदेव, एचसी ईश्वर, एचसी शमशेर, एचसी मक्खन शामिल थे।
ऑटो चालक से रुपये व मोबाइल फोन छीनने के चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातें कबूली
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :
हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना आजाद नगर पुलिस ने थ्री व्हीलर चालक से चाकू के बाल पर पैसे और मोबाइल छीनने के मामले में चार आरोपियों रामगढ़ बस्ती गंगवा निवासी सुखविंदर उर्फ बिंदर, फतेहगढ़ चूडिय़ा पंजाब हाल कैंप हिसार निवासी टोनी उर्फ साबी, रामगढ़ बस्ती हिसार निवासी रोहित उर्फ डांसर और नरूल, आसाम निवासी जितेन उर्फ आशामी को गिरफ्तार किया गया है। सहायक उप निरीक्षक जगदीश ने बताया कि थाना आजाद नगर में थ्री व्हीलर चालक गांव डाया निवासी सोनू ने 9 नवंबर की रात में आजाद नगर से गांव देवा रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा चाकू के बाल पर उससे पैसे और मोबाइल छीनने के बारे में शिकायत दी थी।
शिकायत में उसने बताया कि वह थ्री व्हीलर चलाता है और 9 नवंबर को आजाद नगर में सवारी छोडक़र अपने घर गांव डाया जा रहा था कि करीब 10.30 बजे बाइपास से देवा रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन लडक़े आए और मेरा थ्री व्हीलर रुकवा, चाकू के बल पर मोबाइल फोन और पर्स लेकर भाग गए। पर्स में 3 हजार रुपए थे। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। सहायक उप निरीक्षक जगदीश ने बताया कि आरोपी सुखविन्द्र उर्फ बिन्दर ट्रक ड्राइवर है। इसके साथ टोनी उर्फ साबी, रोहित उर्फ डांसर और जतिन उर्फ आसामी खल्लासी का काम करते थे और वह बारी-2 से इनको अपने साथ लेकर जाता था। जिस कारण इनकी आपस में दोस्ती हो गई और घर तक आना जाना हो गया। ये चारो नशे के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए चारो ने योजना बनाकर चाकू के बल छीनाछपटी करनी शुरू कर दी। आरोपी छीना झपटी की वारदातो में मोटरसाइकिल का प्रयोग करते थे।
पुलिस टीम द्वारा सख्ती की गई पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त वारदात के अलावा और भी वारदाते कबूली है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/logo-हिन्दी-1.jpg350646Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-12 12:39:222022-11-12 12:46:56Police Files, Hisar – 12 November
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.