पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा जारी मुहिम के दौरान थाना सदर नकोदर, जि़ला जालंधर के एसएचओ के रूप में तैनात रहे सब- इंस्पेक्टर बिसमन सिंह, सी.आई.ए. जालंधर में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) रेशम सिंह और एक अन्य व्यक्ति सुरजीत सिंह को 1,00,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त सभी कर्मचारियों को हरजिन्दर कुमार निवासी गाँव रामपुर ठोडा, जि़ला रूपनगर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क कर दोष लगाया है कि उक्त सब-इंस्पेक्टर बिसमन सिंह ने एसएचओ होते हुए उसके भाई को होशियारपुर से उसके ट्रक समेत गाड़ी में भुक्की की बरामदगी दिखाकर झूठे केस में गिरफ़्तार किया था।
शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि सम्बन्धित एसएचओ बिसमन सिंह ने उस समय पर एएसआई रेशम सिंह और एक प्राईवेट व्यक्ति सुरजीत सिंह के द्वारा उसके भाई और श्रीनगर से लादा हुआ उसका ट्रक छुड़ाने के लिए 11,00,000 रुपए पहले ही किस्तों में हासिल कर लिए हैं। उसने दोष लगाया कि मुलजिम सब-इंस्पेक्टर का बेशक पुलिस लाईन जालंधर में तबादला हो चुका है परन्तु वह अपने उपरोक्त दो मध्यस्थों के द्वारा इस पुलिस केस में उसकी मदद करने के लिए उससे और पैसों की माँग कर रहा है।
इस शिकायत के तथ्यों और प्राप्त सबूतों की पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने उपरोक्त सब-इंस्पेक्टर बिसमन सिंह, ए.एस.आई रेशम सिंह और प्राईवेट व्यक्ति सुरजीत सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 1,00,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी दोषियों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7-ए और आई.पी.सी. की 120-बी के तहत विजीलैंस ब्यूरो के थाना, उडन दस्ता-1, एस.ए.एस. नगर, पंजाब में मुकदमा दर्ज किया गया है और इस केस की आगे की जांच चल रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/logo-हिन्दी-2.jpg350646Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-14 15:54:352022-11-14 15:56:52विजीलैंस ने 1,00,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिस कर्मचारियों समेत एक अन्य व्यक्ति को किया गिरफ़्तार
एनडीपीएस एक्ट के मामलों में भगौड़ों को गिरफ़्तार करने सम्बन्धी मुहिम के अंतर्गत गिरफ़्तार भगौड़ों की संख्या 429 तक पहुँची राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब पुलिस ने पिछले दो हफ़्तों में राज्य भर में से नार्कोटिक ड्रग्ज़ एंड साईकोट्रोपिक सब्सटेंस (एन.डी.पी.एस.) के अंतर्गत 42 व्यापारिक मामलों समेत 406 एफ.आई.आरज़ दर्ज करके 513 नशा-तस्करों/सप्लायरों को गिरफ़्तार किया है।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने आज यहाँ एक प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस ने 42.36 किलो हेरोइन, 18 किलो अफ़ीम, 12 किलो गाँजा, 9 क्विंटल भुक्की और फार्मा ओपीऑयड्ज़ की 74 हज़ार गोलियाँ/कैप्सूल/टीके/शीशियाँ बरामद करने के अलावा उनके कब्ज़े से 14.80 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।
उन्होंने कहा कि 5 जुलाई, 2022 को भगौड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए शुरू की गई विशेष मुहिम के अंतर्गत पिछले दो हफ़्तों में एनडीपीएस मामलों में 46 और भगौड़े गिरफ़्तार किये जाने से गिरफ़्तारियों की कुल संख्या 429 हो गई है।
गौरतलब है कि डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी. पी.) पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को सख़्त हिदायतें दी थीं कि वह हरेक मामले ख़ास तौर पर ड्रग रिकवरी से सम्बन्धित मामलों में अगले-पिछले संबंधों की बारीकी से जांच करें, चाहे यह नशे की मामूली मात्रा की बरामदगी ही हो। गौरतलब है कि पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने सम्बन्धी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पंजाब पुलिस द्वारा सीमावर्ती राज्य पंजाब से नशे की बीमारी पर नकेल कसने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिम चलाए जा रहे हैं। डीजीपी द्वारा सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को सभी नामी नशा-तस्करों को काबू करने और अपने अधिकार क्षेत्रों में नशा-तस्करी वाले संवेदनशील स्थानों की पहचान के सख़्त हुक्म दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रमुखों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा-तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाये, जिससे उनसे नाजायज राशि बरामद की जा सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221114_182059.jpg927966Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-14 15:47:412022-11-14 15:48:17कई ड्रग रैकेटों का पर्दाफाश: एक पखवाड़े में 42 किलो हेरोइन, 18 किलो अफ़ीम, 12 किलो गाँजा, 14.80 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत 513 नशा-तस्कर काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन नें जिला पंचकूला में पुलिस द्वारा विशेष जागरुक अभियान चलाकर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में शहरी ग्रामीण क्षेत्र तथा स्कूल, कॉलेज इत्यादि में जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और लोगो को नये तकनीकी के बारें जागरुक किया जा रहा है कि किस प्रकार से साइबर क्रिमनल नये -2 तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर धोखाधडी करते है । इसी मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें कहा कि आजकल फर्जी लॉन एप के माध्यम से आसान तरीके से कर्ज मिलने के चक्कर में लोग अपनी जान गवां रहे है क्योकि आजकल आसानी से ऑनलाइन लोन एप के जाल में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं । जो कर्ज मंजूर करते वक्त फर्जी कंपनियां आवेदक का फोन हैक कर लेती हैं और फिर किस्त व ब्याज न देने पर अश्लील फोटो बनाकर बदनाम करने लगते हैं । कर्मचारी आवेदक के रिश्तेदारों, परिचितों और रिश्तेदारों को फोन कर अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं जिस बदनामी के डर से लोगो गलत कदम उठा लेते है ऐसे फर्जी लॉन एप से सावधान रहें । और डरे नही अगर कोई व्यकित आपको ब्लेकमेल करता है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें इसके अलावा नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर साइबर हेल्पडैस्क की मदद लें ।
साइबर थाना प्रभारी नें बताया कि जब लॉन देनें वालें एप के रिकवरी एजेंट कॉल करते धमकिया देकर ज्यादा पैसे वसुलते है और आपके द्वारा पुरी किस्त देनें पर भी आप पर कर्ज दिखाती है फिर 6-7 दिन में लॉन पर कर्ज की कुल राशि का दोगुना ब्याना मांगा जाता है फिर कर्जदाता चुकानें में नाकाम होनें पर उनकी तस्वरो में फेरबदल करके उनकी आपत्तिजनक बनाकर सार्वजनिक किया जात है जिससे डिप्रेशन में आकर कुछ कर्जधारक खुद को नुकसान भी पहुंचाते है
.कैसे बचें :-
सबसे पहले तो लोन देने वाले ऐप या कंपनी के बारे में ये जांच करें कि क्यान वह आरबीआई की अनुमति से लोन दे रही है या नही
कोई लोन ऐप किसी बैंक या एनबीएफसी के नाम पर कर्ज बांटने का दावा करता है तो उसे भी संबंधित बैंक या एनबीएफसी से क्रॉस चेक जरूर करें
ऐप आपको जो भी लोन दे रहा है उसकी ब्याज दरें पहले से निर्धारित करा लें और उसका एक एग्रीमेंट भी करा लें, ताकि बाद में आपसे ज्यादा ब्याज की वसूली न हो सके
अगर आपको कोई लोन ऐप चुकाई जाने वाली किस्तर, भुगतान की अवधि और भुगतान के तरीके के बारे में पहले से ही स्पकष्ट रूप से जानकारी नहीं देती तो ऐसे लोन ऐप से दूर रहने में ही भलाई है
ऐप से लोन लेने से पहले ब्यामज दर को लेकर चीजें स्पेष्टध की जानी बहुत जरूरी हैं अगर कोई ऐप कह रहा कि वह 4 फीसदी ब्यारज पर कर्ज देगा तो यह जरूर पूछें कि ब्यायज मासिक लगेगा या सालाना , कुछ ऐप दावा करते हैं कि 4 फीसदी ब्यारज पर कर्ज देंगे और बाद में पता चलता है कि ये दर मासिक थी, इस तरह आप पर सालाना 48 फीसदी ब्या्ज का बोझ आ सकता है
ऐसे लोन ऐप जो प्रोसेसिंग शुल्क नाम पर ज्या दा पैसे मांगते हों या प्री-पेमेंट अथवा प्री-क्लोयजर फीस ज्यादा मांगते हैं, उन पर यकीन न करें
अगर कोई ऐप आपको बैंक खाते की जानकारी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड का पिन अथवा ऐसी ही अन्ये पर्सनल जानकारियां मांगता है तो उससे भी सावधान रहें
जिस ऐप से आप लोन के लिए अप्लाकई कर रहे हैं, उसकी रेटिंग और रिव्यूअ को भी जरूर देखें
बेहतर होगा कि आप किसी बैंक या एनबीएफसी से जुड़े एप के जरिये ही कर्ज के लिए आवेदन करें
सैर निकलते ही घरो में घुसकर चोरी करनें के मामलें में दुसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संदीप खिरवार तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु दिनांक 09 नवम्बर को क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा जल्दी सुबह लोगो के घरो में घुसकर महगें मोबाइल फोन, पर्स, लैपटॉप, अन्य महंगी चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपी रमेश राय उर्फ सोनू पुत्र स्व. राजेन्द्र राय उम्र 22 साल वासी जिला मुज्फरनगर बिहार को गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था जिस आरोपी नें दिनांक 26.10.2022 को मन्सा देवी क्षेत्र से
जिस आरोपी नें दिनांक 26.10.2022 को मन्सा देवी क्षेत्र में सुबर करीब 6 बजे घर के अन्दर घुसकर एप्पल वॉच तथा पर्स (जिसमें 25 हजार रुपये) चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जिस को फुटेज के आधार पर गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी से पुछताछ करनें उपरान्त आरोपी के पास से करीब 10 मोबाइल 1 लैपटॉप बरामद किया जा चुका है । जिस आरोपी से पुछताछ करनें उपरान्त चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को आज दिनांक 14 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू उर्फ सन्नी पुत्र बिहारी लाल शाह उम्र 22 वर्ष वासी नवा नंगर निजामत साहिब गंज जिला मुज्फरपुर बिहार के रुप में हुई ।
करीब 25-30 लाख रुपये की गोल्ड-डायमंड ज्वैलरी चोरी करनें वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ सतबीर सिह व उसकी टीम द्वारा सोनें के जेवरात चोरी करनें के मामलें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र रमेश कुमार वासी सीता राम चौंणा चौक पिन्जोर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता /पीडिता शिखा गर्ग वासी शिव कालौनी पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें किसी काम से हैदराबाद गई हुई थी और दिनांक 01 से 08 जून के बीच में किसी व्यकित द्वारा उसके घर का ताला तोडकर तिजोरी से 2 डांयमंड के मंगल सूत्र, 01 चुड़ी डायंड, 06 अगूँठी, 4 टॉपस जोडी, 2 लॉकेट सैट, 08 नोज पिन, गोल्ड नोज पिन 14, 4 डायंमंड सैट कानों की बालिया तथा चाँदी के 4 गिलास ( 400 ग्राम) चोरी कर लिये है जिनकी कीमत लगभग 25- 30 लाख रुपये है जिस बारे थाना मे प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता की धारा 457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । दौरानें कार्रवाई उपरोक्त मामलें में उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 13 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी से चोरी की हुई ज्वेलरी बरामद की जा सके ।
एंटी नारकोटिक्स टीम नें अवैध शराब तस्करी में 1 को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की तस्करी तथा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की हुई है । जिस अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें कल दिनांक 13 नवम्बर को अवैध शराब की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अरुण राणा पुत्र श्री राम वासी गांव हरिपुर सेक्टर 04 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए हरिपुर सेक्टर 04 पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को सूचना मिली की एक व्यकित अरुण राणा उर्फ रिंकू वासी सेक्टर 04 पंचकूला जो कि मद्रासी कालौनी में बनी झुग्गियो में अवैध शराब की तस्करी कर रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस नें छापामारी करते हुए मद्रासी कालौनी के पास एक व्यकित को काबू किया जिस व्यकित के पास से अवैध देशी शराब के कुल 580 पव्वे (145 बोतल) बरामद किए । जिस व्यकित को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 05 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह नें आमजन से अपील की हेै कि नशे की रोकथाम हेतु पुलिस का सहयोग करें ताकि समाज से नशे को दूर भगाया जा सके अगर नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना ड्रग इंफो लाईन नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करें और सूचना देनें वालें व्यकित का नामपता गुप्त रखा जायेगा ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/Panchkula-Police.jpg417748Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-14 15:28:512022-11-14 15:42:18Police Files, Panchkula – 14 November 2022
ब्राह्मण उत्थान समिति परिवार द्वारा शशि शंकर तिवारी के भाजपा में शामिल होने के खुशी में विकास नगर में स्वागत समारोह रखा गया। इसमें ब्राह्मण उत्थान समिति के प्रधान पंडित श्रीनिवास पांडेय, उपप्रधान पंडित, श्याम विहारी मिश्रा, राज मनि तिवारी, शिव मणि तिवारी, जवाहर लाल शुक्ला, राम महेश्वर तिवारी, राजेश तिवारी, हरिशंकर मिश्रा, चेयरमैन पवन कुमार शर्मा, भूपेंद्र दुबे, रमेश शर्मा, अरविंद सिंह, विजय पाल तिवारी, नारायण दत्त शर्मा इत्यादि प्रमुख व्यक्तियों ने खुशी ज़ाहिर करते हुए शशि शंकर तिवारी को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर शशि शंकर तिवारी ने कहा कि राष्ट्र सेवा धर्म सेवा के लिये भारतीय जनता पार्टी ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि मैंने दल बदला है दिल नहीं। मैं पहले भी राष्ट्रवादी था और अब भी हूँ। इस बात को लेकर कांग्रेस में मेरा विरोध भी होता था।
उन्होंने सभी से मिलजुल कर ब्राह्मण उत्थान समिति परिवार को मज़बूत करने की अपील की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221113-WA0110.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-14 15:20:452022-11-14 15:20:58ब्राह्मण उत्थान समिति परिवार ने किया शशि शंकर तिवारी को सम्मानित
दो भाइयों को थाना बंद करके बिना किसी कसूर के बर्बर ढंग से पीटा : डंडे टूटने तक पिटाई की : जाति सूचक शब्द बोल कर अपमानित भी किया
एसआई जीवन सिंह ने तो इन्हें यहां तक कहा कि तुसी चूड़े हो, तुहाडे नाल एंदा ही बर्ताव होएगा व हरविंदर को कहा कि ए तां 6 महीने बिच गैंगस्टर बनूगा ।
मुख्यमंत्री व डीजीपी को ट्वीट करके लगाई गुहार
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़/मोहाली :
मोहाली के फेज 8 थाने के मुलाजिमों के अत्याचारों के शिकार युवक न्याय के लिए दर- दर भटक रहें हैं। आज तंग आकर उन्होंने मोहाली के एसएसपी व पंजाब के पुलिस प्रमुख से लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान, जिनके पास गृह मंत्रालय भी है, को ट्वीट करके न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में मोहाली के फेज़ 9 के निवासियों हरविंदर सिंह व जगमीत सिंह ने अपने वकील मुकेश पंडित के साथ पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अपने साथ गुजरे पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को हरविंदर सिंह घर में नेटवर्क न होने के कारण किसी को जरूरी फोन कॉल करने घर के बाहर आया व वीडियो कॉल करने लगा। ठीक उसी समय वहां पास ही दो व्यक्तियों की आपस में झड़प हो रही थी। उनमें से एक व्यक्ति, जो सिविल ड्रेस में फेज़ 8 थाने में तैनात पंजाब पुलिस का कर्मी सुपिंदर सिंह था, को लगा कि हरविंदर उनका वीडियो बना रहा है। उसने हरविंदर को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। हरविंदर ने उनको बोला भी कि मैं कोई वीडियो नहीं बना रहा, आप बेशक फोन चेक कर लो। परंतु सुपिंदर ने एक न सुनी व हरविंदर का फोन लेकर जमीन पर पटक कर तोड़ डाला और फिर से मारपीट शुरू कर दी तो हरविंदर ने भी जवाबी कार्यवाई कर दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। इस पर जहां सुपिंदर ने फोन करके अपने पुलिस के साथी बुला लिए, जो सभी सिविल ड्रेस में मौके पर आ गए तो वहीं शोर की आवाज़ सुन कर हरविंदर के भाई व साथी जगमीत सिंह व जगप्रीत सिंह भी घर से बाहर आ गए।
सिविल ड्रेस वाले पुलिस कर्मी इन दोनों को पीटते हुए कहने लगे कि पुलिस वालों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए आपको अंदर कर देंगे। ये सुन कर हरविंदर व जगमीत डर गए।
तभी फेज़ 8 थाने में तैनात हेड कांस्टेबल हरप्रीत सिंह व एएसआई जीवन सिंह, जोकि वर्दी में थे, भी वहां पर आ गए। यह सभी मिलकर दोनों भाइयों को पीटने लग गए व बाद में उनको पकड़कर सीधा थाना में ले गए। थाने में तो इन्होंने हद कर दी। थाना का मुख्य द्वार बंद करके 7-8 मुलाजिमों ने थर्ड डिग्री टॉर्चर किया व जमकर कुटमार की। यह सभी पुलिस मुलाजिम सादे कपड़ों में थे। इन सभी ने इतनी मारपीट की कि उनके डंडे भी टूट गए। इतनी मारपीट से इन पीड़ितों की हालत बिगड़ गई। एसआई जीवन सिंह ने तो इन्हें यहां तक कहा कि तुसी चूड़े हो, तुहाडे नाल एंदा ही बर्ताव होएगा व हरविंदर को कहा कि ए तां 6 महीने बिच गैंगस्टर बनूगा।
तत्पश्चात एएसआई जीवन सिंह ने ब्लैंक पेपर पर इनके साइन करवाए और एक राजीनामा लिखकर उस पर भी जबरन साइन करवाए। उसके बाद इनको छोड़ दिया गया व अगले दिन सुबह बुलाया गया।
हरविंदर व जगमीत सुबह थाने गए जहाँ जीवन सिंह ने उनसे कथित तौर पर खर्चा-पानी मांगा। इसके बाद इन दोनों पीड़ितों को उनके परिजनों ने फेज-6 स्थित सरकारी हस्पताल में दाखिल कराया जहां उनका मेडिकल हुआ व जगमीत के फ्रैक्चर निकला। उधर थाने वालों ने 2 दिन इनके मोबाइल अपने पास रखे व कोई बरामदगी भी नहीं दर्शाई। उधर मीडिया में मामला उठने पर डीएसपी ने 2 कांस्टेबल सस्पेंड कर दिए। डीएसपी के निर्देशों पर थाना प्रभारी राजेश अरोड़ा पीड़ितों के बयान लेने आए। उनके साथ एसआई अमरनाथ भी थे। जाति सूचक शब्द इस्तेमाल किए जाने बारे बताने पर एस एच ओ ने कहा कि इसे रहने दो क्योंकि जीवन सिंह भी एससी ही है। इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221114_131008-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-14 15:16:122022-11-14 15:16:24मोहाली के फेज 8 थाने के मुलाजिमों के अत्याचारों के शिकार युवक न्याय के लिए भटक रहें हैं दर-दर
14 नवंबर 2022 को ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन और सृष्टि कर्मा फाउंडेशन के सहयोग से गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल में वार्षिक खेल दिवस के साथ बाल दिवस मनाया गया।
समारोह सुबह नौ बजे शुरू हुआ। प्रिंसिपल श्रीमती शिल्पी शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ. वरिंदर गर्ग (एमडी रेडियोडिग्नोसिस और ओएसडी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, रविंदर सिंह बिल्ला-चेयरमैन ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन, श्री जे डी शर्मा (सलाहकार के पीए) का पुष्प गुच्छ देकर औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर श्री डेनियल- सहायक निदेशक यूटी गेस्ट हाउस, कोमल प्रीत कौर अध्यक्ष- ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन, अस्तिंदर कौर- सचिव ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन और उपाध्यक्ष, सृष्टि कर्मा फाउंडेशन और पीजीआई के अन्य डॉक्टर भी उपस्थित थे।
चिल्ड्रेन्स डे के उपलक्ष्य में वार्षिक खेल दिवस के अंतर्गत स्कूल परिसर में 50 मीटर, लेमन रेस, थ्रेड एंड नीडल रेस, स्किपिंग, बोरी रेस और टैग ऑफ वॉर जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। टग ऑफ वॉर (रस्साकशी ) समारोह का विशेष इवेंट रहा। जिसमें छात्रों और शिक्षकों दोनों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपना अपना बाहुबल दिखाया। इसके अलावा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें स्टूडेंट्स ने वेस्ट से तैयार की गई उपयोगी वस्तुओं को प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा पौष्टिक भोजन पर स्टॉल भी लगाया गया। छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. वरिंदर गर्ग ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। अपने प्रेरक भाषण में उन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने प्रधानाध्यापिका श्रीमती शिल्पी शर्मा और समन्वयक अमरबीर सिंह को भी पूरे कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी।
ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि बाल दिवस हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर मनाया जाता है।उन्होंने छात्रों को शारीरिक व्यायाम व खेलों का महत्व समझाया। उन्होने स्टूडेंट्स को प्रेरित किया कि उन्हें समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उनकी मदद और सहयोग से किसी का आने वाला वक़्त संवर सकता है। मदद और सहयोग आर्थिक हो जरूरी नही, यह आपका साथ खड़े से भी संभव है।
स्कूल की साइंस टीचर श्रीमती सुमन ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया, जिसमें उन्होंने आयोजन को प्रायोजित करने के लिए ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की सराहना की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221114-WA0490.jpg8181280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-14 15:02:292022-11-14 15:03:00उत्साह के साथ मनाया गया बाल दिवस : चाचा नेहरू को किया याद
चंद्रमोहन झूरीवाला डपिंग ग्राउंड कमेटी के लोग शांति पूर्वक धरना दे रहै थे
सरकार ने रात को 1 बजे से लोगों पर पानी की बोछारे चलाई व उन पर धक्का मुक्की कर के ज़बर्दस्ती लोगों का उठाया
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला : आज सुबह चन्द्रमोहन जी झूरीवाला डपिंग ग्राउंड पर सेक्टर वासीओं को हाल चाल जानने के लिए पहुँचे ख़ास तौर पार्षद संदीप सोही व पार्षद अकक्षदीप पूर्व चेयरमेन,सोहन लाल गुजर देवी नगर,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै एडवोकेट नवीन बंसल जी व अन्य पर धक्का मुक्की हुई व पानी की बोछारे चलाई साथ मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप गर्ग,पूर्व मिडीया प्रवक्ता प्रियंका हुड्डा व ज़िला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुषमा खन्ना, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे योगेन्द्र कवातरा, बि डी एस मेंबर देवेंद्र शर्मा, कांग्रेस नेता जसी नाड़ा,कांग्रेस नेता संदीप जलोली, बलजीत सिंह,पुष्पा सिंह,सबरीना चोपड़ा,दिपा, शालीका अन्य सेक्टरों के लोगों पर पानी बोछारे व धक्का मुक्की व तम्बू भी उखाड़ फेंके चाय के पतीले भी फेंक दिये
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/image-1-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-14 14:06:112022-11-14 14:09:07पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने सरकार की कड़े शब्दों में निंदा कि है
आदर्श पब्लिक स्कूल (APS-20) सेक्टर 20B, चंडीगढ़ के छात्रों और स्टाफ ने हमारे पहले प्रधान मंत्री ‘चाचा नेहरू’ के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने के लिए “फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” का आयोजन किया। कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास विकसित करना था।
नन्हे-मुन्नों ने सेना के अधिकारी, सैनिक, कश्मीरी लड़की, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर, परी, चाचा नेहरू, तितली, सेब, गाजर, चूहा, खरगोश, स्पाइडमैन आदि की ड्रेस में बच्चे दिखाई दिए । विजेता हैं यशवी महाजन, वेदानशी, सन्ना, पालकी, मनकीरत, सुखन, आरव्य शर्मा, रुद्र, आरव शर्मा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/ST2_1863-scaled.jpg12052560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-14 13:53:292022-11-14 13:55:06आदर्श पब्लिक स्कूल ने बाल दिवस के अवसर पर “फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” आयोजित की
भारत को जानो प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा, प्रतियोगिताओं का निरंतर होना चाहिए आयोजन
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल :
करनाल भारत विकास परिषद की श्री राधा-कृष्ण शाखा की ओर से कर्ण पब्लिक स्कूल में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन प्रियंका काठपाल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर की गई। सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व खेलकूद विषयों पर लिखित प्रतियोगिता करवाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में अशोक महेन्द्रु ने शिरकत की।
प्रकल्प प्रमुख संजय बतरा ने बताया कि भारत विकास परिषद की ओर से समय-समय इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है और छात्रों को अपने देश के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होता है और उनका ज्ञानवर्धन होता है। प्रिंसिपल हर्ष सेठी ने कहा कि भारत को जानो प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर होना चाहिए।
प्रकल्प प्रमुख संजय बतरा, राकेश कुमार और अध्यक्ष प्रिंयका काठपाल द्वारा अशोक महेंद्रु एवं प्रिंसिपल हर्ष सेठी को अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। वरिष्ठ वर्ग में पलक एवं अंकिता और कनिष्ठ वर्ग में सक्षम शर्मा एवं भावी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में अशोक महेन्द्रु, प्रियंका काठपाल, राकेश कुमार और संजय बतरा रहे और सभी विजेताओं को मैडल और प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221114-WA0070.jpg621810Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-14 13:42:412022-11-14 13:45:10भारत विकास परिषद के माध्यम से मिलती है भारत बारे अनेक जानकारियां : संजय बतरा
शिक्षा एवं वन मंत्री चौधरी कंवरपाल ने सोमवार को प्रतापनगर हाईडल कालोनी भूडकलां में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं/शिकायतें सुनकर उनका शीघ्र समाधान करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए। शिक्षा एवं वन मंत्री चौधरी कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए विकास कार्यों को बड़ी तेजी से करवा रही है। प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के अनेक कदम उठाए गए है ताकि प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन प्रदान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की समस्याओंं का समाधान करना है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार की जनहित योजनाओं को अपनाकर उनका लाभ उठाए। जनता दरबार में लोगों ने उनके समक्ष अनेकों प्रकार की समस्याएं एवं शिकायते रखी, जिस पर शिक्षा एवं वन मंत्री महोदय ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान होगा।
जनता दरबार में प्रताप नगर निवासी प्रवीण कुमार व अनिल कुमार ने जमीन से संबंधित,ताजेवाला निवासी हरिराम, रोशन, रामकिशन,रोहतास, शिक्षा देवी ने परिवार पहचान पत्र में आय से अधिक आय दिखाने बारे,मुबारकपुर निवासी काजल सुपुत्री मोलदीन ने मकान की मरम्मत के लिये सहायता राशि न मिलने बारे,गांव कड कोली निवासियों ने याकूबपुर से कडकौली तक व हाफिज हाफिज पुर से बक्करवाला तक सड़क की मरम्मत करवाने बारे, जयरामपुर निवासियों ने मकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटवाने,ऋषि पाल निवासी मेघुवाला ने नत्थानपुर बस स्टैंड के पास हो रहे भूमि कटाव को रोकने,सतीश कुमार बेगमपुर ने बिजली का ट्रांसफार्मर फुकने के बाद बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर न बदलने बारे,बल्ले माजरा निवासी राजन ने ट्यूबवेल कनेक्शन लगवाने,चुहड़पुर कला के सरपंच गीता राम ने बस अड्डे पर बसें ना रुकने बारे, पोंटा साहिब रोड से चुहड़पुर कलां गांव में जाने वाले रास्ते के किनारों पर खड़े पुराने पेड़ों को कटवाने बारे व चुहड़पुरकला बस अड्डे के समीप माजरी में बिजली के खंभे लगवाने बारे,कुटीपुर गांव के राकेश कुमार ने गांव के हैंडपंपों को ठीक करवाने, डारपुर गांव के सरपंच आबिद ने गांव के स्कूल के रास्ते में बिजली के लटकते तारों को ठीक करवाने,सलेमपुर खादर निवासी कृष्ण सैनी ने पीने के पानी की पाइप लाइन डालने, डारपुर निवासियों ने डारपुर से यमुनानगर बस सेवा चालू करने सहित लोगों ने अनेकों समस्याएं शिक्षा एवं वन मंत्री चौधरी कंवर पाल के समक्ष रखी जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
ताजेवाला निवासी वकीला ने गांव में हुए झगड़े में घायल अपने बेटे सुल्तान के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की जिस पर शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने उन्हें उनके बेटे के इलाज के लिए पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर बिलासपुर के उपमंडल अधिकारी जसपाल सिंह गिल,डीएसपी नरेंद्र खटाना, एक्साइज कमिश्नर अमित खनगवाल, जिला वन अधिकारी सूरजभान, जिला सूचना अधिकारी विनय गुलाटी,प्रताप नगर के थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह,जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, डीपीएम अखिल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एक्सईएन भूपेंद्र सिंह व पारीख गर्ग, जीएसटी सेल टैक्स विभाग से प्रियंका कैरो, डिप्टी सीएमओ सुशीला सैनी, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार, पंचायत विभाग से बलबीर, खण्ड प्रताप नगर के नायब तहसीलदार आनंद रावल,खण्ड सधौरा के नायब तहसीलदार भारत भूषण, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक धीमान, प्रवीण अग्रवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,कैलाश चंद शर्मा, चेयरमैन चौधरी वीरेंद्र सिंह गुलाबगढ़,सरपंच विजय कुमार मिंटू गुलाबगढ़, चेयरमैन बलविन्द्र मुजाफत, मंडल महामंत्री विजय सिंगला, कुलदीप राणा, सहित सैकड़ों वरिष्ठ एवं युवा भाजपा कार्यकर्ता व अन्य विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221114-WA0038.jpg5901280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-14 13:35:272022-11-14 13:35:51शिक्षा मंत्री ने सुनी जन समस्याएं, अधिकतर का मौके पर किया निपटान
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.