चुनाव आयोग के सामने धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया

            गुजरात चुनाव का रण काफी रोचक होता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के सूरत (पूर्व) से उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने बुधवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है। इससे पहले आप ने भाजपा पर जरीवाला को अगवा करने और जबरन नामांकन वापसी का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। इधर खुद के अपहरण की खबरों के बीच जरीवाला कुछ देर पहले रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर पहुंचे और अपना नामांकन वापस ले लिया। एएनआई ने उनका वीडियो भी जारी किया है। इसमें उन्हें (नीली शर्ट) नामांकन वापस लेने के बाद रिटर्निंग ऑफिस से बाहर आते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उनके आसपास भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी नजर आए।

फोटो सूरत ईस्ट से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट कंचन जरीवाला की है। इनकी किडनैपिंग का आरोप AAP ने भाजपा पर लगाया है।

सारीका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरत/चंडीगढ़  : 

            आम आदमी पार्टी(आआपा) नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने सूरत(पूर्व) से हमारे उम्मीदवार कंचल जरीवाला को अगवा कर लिया गया था। उन्हें आखिरी बार कल आरओ ऑफिस में देखा गया था।

            सिसोदिया ने मीडिया के सामने कहा कि भाजपा आप उम्मीदवार का नामांकन खारिज करवाने की कोशिश कर रही है। सिसोदिया ने बताया, 500 से ज्यादा पुलिस वाले जबरन कंचन जरीवाला को रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर लेकर पहुंचे और उन पर नामांकन वापस लेने का दाबव बनाया गया। सिसोदिया ने कहा, जो कुछ हो रहा है वह चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा, मैंने चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा है।

            सिसोदिया ने मीडिया के सामने कहा कि भाजपा आआपा उम्मीदवार का नामांकन खारिज करवाने की कोशिश कर रही है। सिसोदिया ने बताया, 500 से ज्यादा पुलिस वाले जबरन कंचन जरीवाला को रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर लेकर पहुंचे और उन पर नामांकन वापस लेने का दाबव बनाया गया। सिसोदिया ने कहा, जो कुछ हो रहा है वह चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा, मैंने चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा है।

            आआपा सूरत प्रत्याशी के नामांकन वापसी के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापिस करवाया जा रहा है। इस किस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गयी। फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया? फिर तो जनतंत्र खत्म है।

            इस बीच मनीष सिसोदिया चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई की मांग को लेकर वह धरने पर बैठ गए हैं। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, कैंडिडेट का अपहरण हो गया। गनप्वाइंट पर उसका नामांकन वापस कराया। चुनाव आयोग के लिए इससे बड़ी एमेरजेंसी क्या हो सकती है? इसीलिए तुरंत एक्शन की प्रार्थना लेकर हम लोग केंद्रीय चुनाव आयोग के दरवाज़े पर आए हैं। 

            इस बीच आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने के आरोपों को सिसोदिया ने खारिज किया। उन्होंने कहा, आप में टिकट नहीं बेचे जाते। किसी ने टिकट के लिए पैसे दिए और पैसे भी लिए गए, लेकिन टिकट नहीं बिका। इससे ही स्पष्ट है कि आप में टिकट नहीं बेचा जाता। उन्होंने कहा, मैं इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।

चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा रक्दान शिविर का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर कमल इनकोंन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंडस्ट्रियल एरिया, यमुनानगर में सिविल हस्पताल व सेवा भारती के योगदान से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व ज़िला भाजपा अध्यक्ष राजेश सपरा ने शिरकत करते हुए शुभारंभ किया व सभी को रक्तदान के लिये प्रेरित किया।

            उन्होंने  लोगो को रक्तदान के महत्व के बारे जागरूक भी किया गया, शिविर के दौरान सभी में रक्तदान के लिए काफी उत्साह देखने को मिला व 76 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। डॉ. निशा, रविंदर, अनिल, दीपा ने अहम योगदान दिया। शिविर को सफल बनाने में रोटरैक्ट समुदाय समर्थित ओरिएण्टल इंजीनियरिंग वर्क्स,चंद्रपुर वर्क्स, कल्याण इंडस्ट्रीज, कमल इनकोंन इंडस्ट्रीज, शुगर मिल, लॉर्क इंडस्ट्री, मेटल कास्ट आदि के स्टाफ़ ने विशेष योगदान दिया । चैम्बर के सदस्य कामना गढ़, शिवम् सलूजा, अभिषेक दत्ता, निखिल महाजन, आशीष गर्ग, आदित्य गढ़ व हरप्रीत सिंह ने भी रक्तदान दिया। नरिंदर मखीजा ने भी 138वी बार रक्तदान कर सभी का होंसला बढ़ाया।

            चैम्बर अध्यक्ष  विख्यात शिक्षाविद डा एम के सहगल ने बताया  कि जरूरतमंद मनुष्य के नवजीवन के लिए रक्तदान परोपकारी भावना का समावेश कराता है। लोगों में लगातार रक्तदान के प्रति बढ़ती जागरूकता का नतीजा है कि आज के समय में जरुरत पढ़ने पर रक्त आसानी से उपलब्ध हो जाता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती, हर तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान करें तांकी जरुरतमंदो की मदद की जा सके व उन्होंने उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों का धन्यवाद किया और साथ ही रक्त देने वाले सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया ।

            कमल इनकोंन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक राजेश गढ़ ने कहा कि रक्त दान करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम भी कम होता है। रक्तदान गतिविधि से हमारे शरीर के साथ-साथ दिमाग़ पर  पॉज़ीटिव असर छोड़ती है। ब्लड डोनेशन से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही इससे सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरुक होना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने सेवा भारती के योगदान के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।

            सचिव शिवम् सलूजा  ने कहा कि रक्दान करना सभी के लिए पवित्र कार्य है। इसलिए हर इंसान को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए।रक्तदान करने से कई अहम जिदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एमरजेंसी केसों में तो रक्त की जरूरत होती ही है, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को तो लगातार होती है।

            शिविर के दौरान बी आर कमल, सतीश सलूजा, राजेश गढ़, बी एस कल्याण, समीरा  सलूजा, अनिल  गढ़, वीरेंदर  मेहंदीरत्ता, बिंदु  गढ़, चिराग  विनायक, पवन  तलूजा , राजीव  गढ़, डा नरिंदर सिंह साही, दीपक  थरेजा व् जगमोहन सिंह  विशेष रूप से उपस्थित रहे। कमल एनकॉन से संदीप कुमार, अक्षय कंबोज, अमित जायवाल, अनु कुश, सरदूल सिंह, अवतार सिंह, समीर, कुलदीप सिंह व शीश पाल ने शिविर के आयोजन के लिए सराहनीय कार्य किया।

Rashifal

राशिफल, 16 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 16 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

16 नवम्बर 2022 :

आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 नवम्बर 2022 :

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज़्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

नवम्बर 2022 : 16

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

नवम्बर 2022 : 16

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

नवम्बर 2022 : 16

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। अगर आप अनुभवी लोगों की राय लेंगे और अपने काम में नई सोच इस्तेमाल करेंगे, तो लाभ मिलेगा। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

नवम्बर 2022 : 16

आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

नवम्बर 2022 : 16

काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

नवम्बर 2022 : 16

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

नवम्बर 2022 : 16

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

नवम्बर 2022 : 16

अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

नवम्बर 2022 : 16

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

नवम्बर 2022 : 16

आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 16 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 16 नवम्बर 22 :

शुरू हो रहा है मार्गशीर्ष संक्रांति का पुण्‍यकाल जानें क्‍या है महत्‍व -  What is the significance of the Sankranti Punyakaal
आज मार्गशीर्ष संक्रान्ति है

नोटः आज मार्गशीर्ष संक्रान्ति है। ग्रहों के राजा सूर्य देव जब एक राशि से निकलकर किसी दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो उस दिन को संक्रांति कहा जाता है। सूर्य देव जिस भी राशि में प्रवेश करते हैं उसी नाम से संक्रांति जानी जाती है। 16 नवंबर 2022 को सूर्य देव तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे, इसे वृश्चिक संक्रांति कहा जाएगा। सूर्य देव की पूजा उपासना और उनकी कृपा पाने के लिए ये दिन सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। सूर्य देव वृश्चिक राशि में अगले एक महीने तक विराजमान रहेंगे।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी की वृद्धि हैं, जो गुरूवार को प्रातः 07.57 तक है, 

वारः बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आश्लेषा सांयकालः 06.59 तक है, 

योगः ब्रह्म रात्रि काल 01.07 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः कर्क, 

सूर्योदयः 06.49, सूर्यास्तः 05.23 बजे। 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

प्राईमरी हैल्थ केयर में पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि

  • मरीजों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं मुहैया करवाने में एस.ए.एस. नगर जि़ला अग्रणी
  • क्लीनिकों पर रोज़ाना आने वाले मरीज़ों का संख्या आठ हज़ार से पार

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में शुरू की गई अनूठी पहल ‘आम आदमी क्लीनिकों’ पर बीते चार महीनों के दौरान पाँच लाख से अधिक लोगों ने पहुँच की। यह जानकारी देते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि राज्य भर में आम आदमी क्लीनिकों को आम लोगों द्वारा भरपूर समर्थन मिला है और क्लीनिकों पर रोज़ाना आने वाले मरीज़ों की संख्या आठ हज़ार से पार हो गई है।  

             जौड़ामाजरा ने बताया कि पंजाब के निवासी मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा शुरू की गई मुफ़्त गुणात्मक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठा रही है। उन्होंने बताया कि हरेक जि़ले के आम लोग अपने स्वास्थ्य के ईलाज के लिए आम आदमी क्लीनिकों तक आसानी से पहुँच कर इनका प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 5,35,487 आम लोग क्लीनिकों पर अपने स्वास्थ्य का ईलाज और 69,870 लोग अलग-अलग लैबॉरेटरी टैस्ट करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में एस.ए.एस. नगर जिलों में आगे है और आंकड़ों के अनुसार 14 नवंबर तक एस.ए.एस. नगर में 80,406 मरीज़ों का ईलाज किया जा चुका है और 11,045 लैबॉरेटरी टैस्ट किए जा चुके हैं, जबकि जि़ला लुधियाना में 65,861 मरीज़ों के ईलाज और 5,603 क्लीनिकल टैस्टों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसी तरह जि़ला बठिंडा ने 44,223 मरीज़ों और 5,922 क्लीनिकल टैस्टों के साथ तीसरे स्थान पर है।  

            स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऐसे क्लीनिकों का नेटवर्क स्थापित करने और मुफ़्त मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार की लोगों प्रति वचनबद्धता के अनुसार, अब तक 100 क्लीनिक (65 शहरी क्षेत्रों में और 35 ग्रामीण क्षेत्रों में) लोगों को समर्पित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही ऐसे और क्लीनिक राज्य भर में स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की यह अहम पहल राज्य की समूची स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को पुनर्जीवित कर रही है और लोगों को उनके घरों के नज़दीक मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुफ़्त मिल रही हैं।  

             जौड़ामाजरा ने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार के इस प्रयास से स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में क्रांति आई है। उन्होंने बताया कि इन क्लीनिकों के द्वारा 90 प्रतिशत मरीजों को ईलाज की सुविधा मिल रही है, जिस कारण सरकारी अस्पतालों में आम ओ.पी.डी मरीजों की संख्या घट गई है। उन्होंने बताया कि इन क्लीनिकों के द्वारा लोगों को 98 किस्मों की दवाएँ और 41 अलग-अलग डायग्नौस्टिक टैस्ट मुफ़्त किये जा रहे हैं।  

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान

  • पंजाब की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने रिकॉर्ड 24वीं बार जीती माका ट्रॉफी
  • खेल मंत्री मीत हेयर ने यूनिवर्सिटी और अवॉर्ड विजेता खिलाडिय़ों को दीं बधाईयाँ

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  : 

            केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022 के लिए घोषित किए गए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (माका) ट्रॉफी के लिए चुना गया है।  

            देश की यूनिवर्सिटियों में खेल में सर्वोत्तम रहने वाली यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली माका ट्रॉफी गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने रिकॉर्ड 24वीं बार जीती है। खेल पुरस्कारों में राष्ट्रमंडल खेल में पदक जीतने वाले वेटलिफ्टर पंजाब के विकास ठाकुर को अर्जुन अवॉर्ड, तीरअन्दाज़ी प्रशिक्षक जीवनजोत सिंह तेजा को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और हॉकी ओलम्पियन धर्मवीर सिंह को ध्यान चंद लाईफ़ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है।  

            खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधू के नेतृत्व अधीन समूचे गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए गर्व वाली बात है कि पंजाब की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने रिकॉर्ड 24वीं बार माका ट्रॉफी जीती है। खेल मंत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले पंजाब के खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को भी मुबारकबाद दी है।  

वर्करों की न्यूनतम मेहनताना समय पर अदा करने और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं: लाल चंद कटारूचक्क

जंगलात वर्कर यूनियन के साथ मीटिंग के दौरान वन मंत्री ने पर्यावरण को बचाने का किया आह्वान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            राज्य के वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने मोहाली के सैक्टर 68 में स्थित फोरैस्ट कॉम्पलैक्स में जंगलात वर्कर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए प्रकट किए।  

            इस मौके पर विभिन्न मुद्दों सम्बन्धी स्पष्ट रूख अपनाते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को हिदायतें दीं कि सीनियारता सूची तैयार करने में पारदर्शिता इस्तेमाल की जाए और जहाँ तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रुकीं तनख्वाहों का सम्बन्ध है तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इस सम्बन्धी जल्द से जल्द रचनात्मक कार्यवाही की जाएगी और यह निर्देश भी दिए कि भविष्य में वर्करों की तनख्वाहें समय पर जारी की जाएँ। न्यूनतम मेहनताने के बकाए सम्बन्धी उन्होंने आश्वासन दिया कि इस सम्बन्धी सहानुभूतिपूर्वक विचार कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।  

            मंत्री ने आगे कहा कि जहाँ तक 5 साल तक के तजुर्बे वाले वर्करों को स्किल्ड, 3 साल वालों को सेमी-स्किल्ड और 3 साल से कम तजुर्बे वालों को अन-स्किल्ड श्रेणी में रखे जाने का सवाल है, तो यह प्रस्ताव श्रम विभाग को जल्द ही भेजा जाएगा। एक अन्य अहम मुद्दे सम्बन्धी मंत्री ने कहा कि 50 साल से ज़्यादा उम्र के वर्करों को जहाँ तक तरक्की के लिए टाइप टैस्ट में छूट देने का सवाल है तो इस सम्बन्धी मामला सम्बन्धित विभाग के समक्ष उठाया जाएगा।  

            इस मौके पर कटारूचक्क ने यूनियन के सदस्यों को आह्वान किया कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए और राज्य भर में लगाए गए पौधों की अच्छी तरह से देखभाल की जाए, जिससे पंजाब में अधिक से अधिक क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि फगवाड़ा-चंडीगढ़ सडक़ का इसी योजना के अंतर्गत सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि उपरोक्त फ़ैसलों को लागू करने सम्बन्धी दिए गए दिशा-निर्देशों पर तेज़ी से कार्यवाही अमल में लाई जाए।  

            इस मौके पर यूनियन द्वारा पुरानी पैंशन स्कीम लागू करने सम्बन्धी राज्य सरकार के फ़ैसले की सराहना भी की गई। इस मौके पर प्रमुख मुख्य वनपाल आर.के. मिश्रा और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2022 में राज्य की तरक्की को दिखाता पंजाब पैविलियन लोगों के लिए बने आकर्षण का केंद्र  

  •  पंजाब का सभ्याचार दिवस मनाया जायेगा 25 नवंबर को  

  राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

              पंजाब की संस्कृति, विरासत और राज्य के अलग-अलग विभागों और हस्तकला के उत्पादों को दिखाता पंजाब पैविलियन यहाँ चल रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस साल के व्यापार मेले का विषय ‘वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल’ है। इसी विषय को आधार बनाकर ही पंजाब सरकार द्वारा पैविलियन बनाया गया है।  
 
               यह 41वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक यहाँ के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के इस विषय को लेकर ही मुल्क के अलग-अलग राज्य अपने विकास के कदमों को यहाँ दिखा रहे हैं। इस व्यापार मेले में अन्य मुल्कों द्वारा भी शिरकत की जा रही है। इस बार पंजाब पैविलियन हॉल-4 की पहली मंजिल पर तैयार किया गया है।  
 
               पंजाब पैविलियन के प्रशासक श्री जे.एस. भाटिया और उप-प्रशासक श्री गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के अलग-अलग विभागों और संस्थानों जैसे मार्कफैड, वेरका, पी.एस.आई.ई.सी-इनवैस्ट पंजाब, पंजाब पर्यटन विभाग, विज्ञान टैक्नॉलॉजी और पर्यावरण विभाग, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए हैं, जिससे आने वाले लोगों को मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे रचनात्मक कदमों से अवगत करवाया जा सके। इसके साथ ही भांगड़ा कलाकारों द्वारा भंगड़े की पेशकारी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब का सांस्कृतिक दिवस 25 नवंबर को मनाया जायेगा।

विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 80,000 रुपए रिश्वत लेते हुए ए.एस.आई. और चालक को रंगे हाथों किया गिरफ़्तार  

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

                        पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज इंडियन रिज़र्व बटालियन के सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) और एक चालक को 80,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।  


             इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मोहाली में तैनात ए.एस.आई. गुरजिन्दर सिंह और बिचौलियागिरी कर रहे चालक पियूष आनंद को वादी कैलाश कुमार निवासी जनकपुरी, लुधियाना शहर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।  


             अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर दोष लगाया कि उक्त पुलिस कर्मचारी और चालक द्वारा लोहे के स्क्रैप से लदे उसके वाहनों को अंतरराज्यीय चैक पोस्ट, शंभू, जि़ला पटियाला में एंट्री टैक्स अदा किये बिना निकालने के बदले 80,000 रुपए रिश्वत की माँग की गई है।

                        शिकायतकर्ता ने यह भी दोष लगाया है कि उपरोक्त ए.एस.आई. ने उसको कहा कि वह इस काम के लिए चालक पीयूष आनंद और सम्बन्धित कर्मचारियों के साथ मिलकर यह महीनावार रिश्वत लेता है।  


             प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दोषी पुलिस कर्मचारी को बिचौलियागिरी कर रहे चालक समेत दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 80,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया।  


             उन्होंने बताया कि दोषी पुलिस कर्मचारी और चालक के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए और आई.पी.सी की धारा 120-बी के तहत विजीलैंस ब्यूरो थाना, आर्थिक अपराध शाखा लुधियाना में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

दिल्ली हाई कोर्ट से उद्धव ठाकरे को झटका, शिवसेना के नाम और सिंबल के इस्तेमाल पर रोक लगाने की याचिका खारिज

            उद्धव ठाकरे ने अपनी याचिका में कहा था कि वह 30  वर्षों से पार्टी को चला रहे हैं। लेकिन चुनाव आयोग के आदेश खी वजह से वह अपने पिता के दिए हुए नाम और चुनाव निशान का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग के इस फैसले की वजह से पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों पर विराम लग गया है। कोर्ट में पेश होने के बाद उद्धव के वकील ने कहा था कि मामला बनने तक चुनाव आयोग निशान फ्रीज नहीं कर सकता था। 

सारीका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई/चंडीगढ़ :

            दिल्ली हाईकोर्ट ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना के चुनाव चिन्ह और नाम के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही चुनाव आयोग को शिवसेना के दोनों गुटों के बीच चल रहे विवादों को लेकर जल्द से जल्द फैसला लेने के आदेश दिए हैं। इससे एक दिन पहले ही महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने भी ठाकरे की याचिका पर सुनवाई की। इसमें कोर्ट ने कहा कि ईसी के फैसले का इंतजार क्यों नहीं हो रहा है।

            दरअसल महाराष्ट्र में शिवसेना के दो खेमों में बंट जाने के बाद भी सियासी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ही पक्षों की पुरानी शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर जंग छिड़ी हुई है। यह देखते हुए चुनाव आयोग ने इसे फ्रीज कर दिया। चुनाव आयोग ने अंतरिम आदेश कर कहा कि इस चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल दोनों में से ही कोई नहीं कर सकेगा। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में उपचुनाव और निकाय चुनावों को देखते हुए दोनों ही धड़ों को अलग अलग नाम के चुनाव भी जारी कर दिए थे। 

                        उद्धव ठाकरे को मशाल का निशान दिया गया था और एकनाथ शिंदे के गुट को ढाल और तलवार का निशान। महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बाद से ही शिंद और उद्धव गुट में टकराव की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को भी एक अभिनंदन समारोह के दौरान दोनों ही धड़ों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।