आयकर विभाग का बिहार में तलाशी के दौरान 100 करोड़ रुपए के बेहिसाब का चला पता और 14 बैंक लाकर सीज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 22 नवम्बर  :

            केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आयकर विभाग ने सोने और हीरे के आभूषणों और रियल एस्टेट के कारोबार में लगे कुछ समूहों के ठिकानों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। इन समूहों के पटना, भागलपुर, डेहरी-ऑन-सोन, लखनऊ और दिल्ली में फैले 30 से अधिक परिसरों पर यह तलाशी अभियान चलाया गया।

            तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जो आय चोरी को दर्शाते हैं। इन सभी साक्ष्यों को जब्त कर लिया गया है।

            सोने और हीरे के आभूषणों के कारोबार में लगे एक समूह से जब्त किए गए साक्ष्यों के विश्लेषण से पता चला है कि इस समूह ने अपनी बेहिसाब आय का आभूषणों की नकद खरीद, दुकानों के नवीनीकरण और अचल संपत्तियों में निवेश किया है। इस समूह को ग्राहकों से अग्रिम राशि की आड़ में अपनी लेखा बहियों में 12 करोड़ से अधिक की बेहिसाब धनराशि शामिल करने का भी पता चला है। इसके अलावा, तलाशी अभियान के दौरान  स्टॉक के भौतिक सत्यापन पर 12 करोड़ रुपए से अधिक का बेहिसाब स्टॉक भी मिला है।रियल स्टेट व्यापार में लगे एक अन्य समूह के मामले में भूमि की खरीद, भवनों के निर्माण और अपार्टमेंट की बिक्री में बेहिसाब नकद लेन-देन करने के भी सबूत मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है। एक जाने-माने भूमि दलाल के मामले में उपरोक्त बेहिसाब लेनदेन की पुष्टि हुई है। इस तरह के बेहिसाब नकद लेनदेन की मात्रा 80 करोड़ रुप‌ए से अधिक है। समूह के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार अर्जित की गई अघोषित आय का बड़े भूमि खंडों सहित कई अचल संपत्तियों की खरीददारी में निवेश किया गया है।

            तलाशी अभियान के दौरान 5 करोड़ रूपए से अधिक मूल्य की बेहिसाब नकदी और जेवरात भी जब्त किए गए हैं। कुल 14 बैंक लॉकरों को सीज किया गया है। अभी तक की गई तलाशी कार्रवाई में 100 करोड़ रुपए से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता चला है। आगे की जांच चल रही है।

आईएएफ हैरिटेज सैंटर को पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से “एयरफोर्स कानपुर-1” की प्राप्ति : रक्षा मंत्रालय 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 22 नवम्बर  :

            रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चंडीगढ़ के सैक्टर 18 में स्थापित किए जा रहे भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के हैरिटेज सैंटर को एक विंटेज प्रोटोटाइप विमान “कानपुर -1” प्राप्त हुआ है। यह दुर्लभ एकल इंजन वाला एयरक्राफ्ट 1958 में स्वर्गीय एयर वाइस मार्शल हरजिंदर सिंह वी.एस.एम. -1, एम.बी.ई .द्वारा डिजाइन एवं निर्मित किया गया था और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) चंडीगढ़ के गौरवपूर्ण नियंत्रण में था।

            पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज,चंडीगढ़ के एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग डिवीजन में इस स्वदेशी मशीन को लेने के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विमान एयर मार्शल आर रदीश, एस.ए.एस.ओ., मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान द्वारा प्रो.बलदेव सेतिया, निदेशक पी.ई.सी.से प्राप्त किया गया है। यह विंटेज विमान 1967 में ए.वी.एम.हरजिंदर सिंह द्वारा पी.ई.सी.को उपहार में दिया गया था और भारतीय विमानन विरासत के साथ एक मजबूत नाता रखता है। “कानपुर -1” को अन्य विमानों के साथ आई.ए.एफ. हैरिटेज सैंटर में प्रदर्शित किया जाएगा। इस विमान को आने वाली पीढ़ियों के लिए आत्मनिर्भरता, नवाचार और ‘मेक इन इंडिया’ के सपने के महत्व को समझने के लिए एक गौरव के पल के तौर पर देखा जाना है।इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए एयर मार्शल आर मूलीश ने कहा कि इस विमान के आई.ए.एफ. हैरिटेज सैंटर में होने से न केवल हैरिटेज सैंटर का महत्व होगा बल्कि पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज और भारतीय वायु सेना के बीच मजबूत संबंध भी बनेंगे । उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि पीईसी में 1964 के बैच में 17 छात्र भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे और बाकी डीजीसीए में शामिल हुए थे।

            आई.ए.एफ.हैरिटेज सैंटर चंडीगढ़ प्रशासन, पंजाब के माननीय राज्यपाल और इस केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित और पिछले साल वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर .चौधरी द्वारा देखी गई एक ड्रीम परियोजना थी। भारतीय वायुसेना में संचालन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने के लिए इंडियन एयरफोर्स हैरिटेज सैंटर, चंडीगढ़ में कलाकृतियां, सिमुलेटर और इंटरैक्टिव बोर्ड शामिल होंगे। यह अपनी लड़ाकू क्षमताओं के अलावा मानवीय सहायता एवं आपदा राहत के लिए आई.ए.एफ. द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करेगा। इसमें विभिन्न पुराने विमान भी होंगे। हैरिटेज सैंटर भारतीय वायुसेना में करियर बनाने के लिए इस शहर के युवाओं को उत्साह एवं प्रेरणा देने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

विनीत कुमार ने खादी व ग्रामोद्योग आयोग के सी. ई.ओ. का संभाला कार्यभार 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो22 नवम्बर  :

            सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय ने कहा कि इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स अधिकारी  विनीत कुमार ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के मुम्बई स्थित केंद्रीय कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाल लिया। उन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम मंत्रालय के अधीन खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मुम्बई का सीईओ नियुक्त किया गया है। केवीआईसी के मुम्बई स्थित केंद्रीय कार्यालय में केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने उनका स्वागत किया।श्री विनीत कुमार 1993 बैच के आईआरएसईई अधिकारी हैं। वे खादी और ग्रामोद्योग आयोग का सी.ई.ओ.नियुक्त होने के पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता के अध्यक्ष थे। उन्होंने मुम्बई रेल विकास निगम, लिमिटेड में चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में भी सेवायें दी हैं। वे कीवीआईसी के सीईओ का पदभार संभालने के पहले विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित एमयूटीपी परियोजना की देखरेख करते थे।

            कुमार ने मध्य रेलवे के सचिव के प्रशासनिक पद पर काम करते हुये सामान्य प्रशासनिक कामकाज का भी अनुभव प्राप्त किया है। वे मुम्बई में मध्य रेलवे की उपनगरीय रेल व्यवस्था में भी काम कर चुके हैं। यह उपनगरीय रेल रखरखाव, गाड़ियों के परिचालन और ट्रैक्शन इंस्टालेशन में दुनिया की सबसे सघन उपनगरीय प्रणाली है। पुणे और नागपुर में कुमार के पास ट्रैक्शन और लोकोमोटिव वर्कशॉप का स्वतंत्र प्रभार भी था।

            श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता के अध्यक्ष के रूप में कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2018-19 और 2019-20 में, यानी लगातार दो वर्षों तक बंदरगाह ने सबसे अधिक सामान की संभाल की। इस कार्य में कुमार ने केंद्रीय और सक्रिय भूमिका निभाई थी। इस तरह उनके समय में जो रिकॉर्ड बना, उसने बंदरगाह की 150 वर्षीय इतिहास को पीछे छोड़ दिया था। माल-सामान की संभाल के अलावा, बंदरगाह ने कुमार की दूरगामी सोच और उनके ऊर्जावान नेतृत्व में 150 वर्षों में पहली बार 60 करोड़ रुप‌ए का लाभ अर्जित किया था। उनके शानदार कार्यकाल में ही माननीय प्रधानमंत्री ने 11 जनवरी, 2020 को कोलकाता बंदरगाह की 150वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह का उद्घाटन किया था। बंदरगाह सेक्टर में शामिल होने के समय से ही कुमार अवसंरचना विकास और क्षमता बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाते रहे हैं। उनके नेतृत्व में एसएमपी कोलकाता ने गहरे पानी स्थित गोदियों में माल-लदाई के जरिये केप-साइज जहाजों को संभाला।

            कुमार ने पड़ोसी देशों और पूर्वोत्तर क्षेत्र के बीच क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विकास में केंद्रीय भूमिका निभाई है। उन्होंने विभिन्न रणनीतिक पहलों के जरिए बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार और थाईलैंड के साथ व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने पर पूरा ध्यान दिया था।

रेल मंडल ने 1.50 करोड़ रूपए से अधिक बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,22 नवम्बर ():

            उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा राजस्वन को बढ़ाने के लिए रेल टिकट बिक्री को बढ़ाने और बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने के लिए खास फोकस किया जा रहा है। इस दिशा में उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में मंडल रेल प्रबन्धक डॉ.सीमा शर्मा के निर्देशन में टिकट बिक्री एवं आय में बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर लगातार टिकट जांच अभियान आयोजित किए जा रहे हैं।फिरोजपुर मंडल में टिकट जांच अभियान के दौरान बिना टिकट / अनियमित टिकट वाले यात्रियों से रेलवे नियमानुसार किराये एवं जुर्माने के रूप में रेल राजस्व वसूल की जाती है। मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अजय हांडा के नेतृत्व में गत 19 नवम्बर को गाड़ी संख्या 19226, 19223 तथा 14623 में औचक टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया। 

            वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सुदीप सिंह ने बताया कि टिकट चैकिंग ड्राइव को सफल बनाने में मुख्यतः श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर तथा फिरोजपुर मुख्यालय के टिकट चैकिंग स्टाफ ने इस वित्त वर्ष में सराहनीय कार्य किया है। मंडल में 10 टिकट चैकिंग स्टाफ जिन्होंने अबतक 50 लाख रुपए से ऊपर तथा दो टिकट चैकिंग स्टाफ ने एक करोड़ रूपए से अधिक राजस्व अर्जित किया है, जो मंडल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि टिकट जांच अभियान भविष्य में मेन लाइनों के अलावा ब्रांच लाइनों में भी जारी रहेगा। अतः रेल यात्री वैध टिकट लेकर ही सफ़र करे।

खाने-पीने की आदतों में सुधार से बढ़ सकती है उम्र : डा. मोहनिश कटारिया


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – नवंबर 22 :

            पारस अस्पताल पंचकूला में तैनात पेट के रोगों के माहिर डा. मोहनिश कटारिया ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ पेट की आंतडिय़ों को तंदरूस्त रखना बहुत ही लाभकारी होता है। वह यहां चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन द्वारा रायल इस्टेट क्लब में बुजुर्गों को सेहतमंद जीवन जीने के राज बताने के लिए करवाए गए सेमीनार को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद मनचंदा ने डाक्टर मोहनिश कटारिया का विशेष तौर पर स्वागत किया।

            उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ हमको अपने खाने-पीने की आदतों पर पूरी तरह से काबू रखना चाहिए, ताकि शरीर की पाचन शक्ति तंदरूस्त रह सके। उन्होंने कहा कि तली व भारी तासीर वाली वस्तुओं को खाने से परहेज किया जाना चाहिए। इसके साथ ही पानी की समर्था भी अधिक रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजाना व्यायाम की आदत इंसानी शरीर को अधिक मजबूती तथा तंदरूस्ती प्रदान करती है। इस आदत को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर रखना चाहिए।

            कटारिया ने कहा कि समय की बढ़ती रफतार के बीच ब्लड प्रैशर, शुगर आदि को भी काबू में रखना लंबे जीवन का राज है। उन्होंने कहा कि किसी भी किस्म की घबराहट या बेचैनी वाली स्थिति का सामना करने पर तुरंत ही डाक्टरी सलाह लेनी चाहिए तथा अपने तौर पर किसी भी किस्म की दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खुश रहने की आदत भी शरीर को लाभ देती है, इसलिए ऐसी आदतों को अपनाकर अपनी जिंदगी को खुशहाली से जीने योगय बनाना चाहिए।

मिनर्वा ने दोआबा यूनाइटेड को 1-0 से हराया


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ नवंबर 22 :


            पंजाब स्टेट सुपर फुटबॉल लीग में मिनर्वा एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की और दोआबा यूनाइटेड को 1-0 से शिकस्त दी। मैच में अधिकतर समय बोर्ड पर स्कोर 0-0 रहा लेकिन मिनर्वा के अंतिम समय में किए दो सब्सटिट्यूट ने मुकाबले को उनके पक्ष में कर दिया। हृदय और रेनेडी ने 65वें मिनट में गेम की शुरुआत की। रेनेडी ने एक शानदार क्रॉस पोस्ट की आसेर लगाया जिस पर हृदय ने बॉल को गोल में पहुंचा दिया। ये गोल मिनर्वा की जीत के लिए काफी था।

            मिनर्वा ने पंजाब सिटी के खिलाफ हार के साथ पंजाब स्टेट सुपर फुटबॉल लीग के अभियान की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने खालसा कॉलेज के खिलाफ ड्राॅ खेला। तीसरे गेम में फिर उन्हें राउंडग्लास पंजाब से हार का सामना करना पड़ा। चौथा मैच खालसा वारियर्स एफसी के साथ ड्रॉ रहा और फिर सीआरपीएफ के खिलाफ टीम हार गई।

            मिनर्वा ने प्रिंसिपल हरभजन एसए के खिलाफ 1-0 से अपनी जीत की शुरुआत की और उसके बाद नामधारी स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाफ 5-2 से जीत दर्ज की। अगले दो मैच मिनर्वा ने 2-0 स्कोर के साथ जीते। पहले उन्होंने एसजीएचएस को हराया और उसके बाद दलबीर एफए को शिकस्त दी। इसके बाद इंटरनेशनल एफसी ने टूर्नामेंट के 10वें गेम में जीत की लय तोड़ी और मिनर्वा ने 11वें मैच में गुरु एफसी के खिलाफ 2-0 से जीत के साथ वापसी की।

Rashifal

राशिफल, 22 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 22 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

22 नवम्बर 2022 :

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

22 नवम्बर 2022 :

शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। आपके कठिन परिश्रम को पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि आपकी पदोन्नति हो सकती है। आर्थिक लाभ के बारे में न सोचें, क्योंकि आगे चलकर आपको इससे बहुत फ़ायदा होगा। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

नवम्बर 2022 : 22

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

नवम्बर 2022 : 22

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

नवम्बर 2022 : 22

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

नवम्बर 2022 : 22

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

नवम्बर 2022 : 22

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। साझीदारी के लिए अच्छे मौक़े हैं, लेकिन भली-भांति सोचकर ही क़दम बढ़ाएँ। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

नवम्बर 2022 : 22

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

नवम्बर 2022 : 22

स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

नवम्बर 2022 : 22

जब आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

नवम्बर 2022 : 22

आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

नवम्बर 2022 : 22

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 22 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 22 नवम्बर 22 :

नोटः मासशिवरात्रि व्रत श्रीबालाजी जयंती चतुर्दशी तिथि का क्षय है।

Masik Shivratri June 2021 Know Significance Of Masik Shivratri Vrat 2021  And Vrat Vidhi | Masik Shivratri June 2021: जानें मासिक शिवरात्रि व्रत का  महत्व और संपूर्ण विधि, शिवजी को खुश कर पा ...

मासशिवरात्रि व्रत : हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। मासिक शिवरात्रि व्रत भोलेनाथ को समर्पित माना गया है। इस दिन भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः 08.50 तक है, 

वारः मंगलवार ।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः स्वाती रात्रि कालः 11.12 तक है, 

योगः सौभाग्य सांयः काल 06.37 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.53, सूर्यास्तः 05.21 बजे। 

सुच्चा सिंह खट्टड़ा, प्रो. भीम इन्द्र सिंह और आनंद प्रकाश शर्मा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की अकादमिक कौंसिल के मैंबर नामज़द


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी करके सुच्चा सिंह खटड़ा, प्रो. भीम इन्द्र सिंह और आनंद प्रकाश शर्मा को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की अकादमिक कौंसिल के मैंबर नामज़द किया है।


            नियुक्त किये सदस्यों में से सुच्चा सिंह खट्टड़ा रूपनगर ज़िले के आनंदपुर साहिब ब्लॉक के सरकारी हाई स्कूल दसग्रायी से सामाजिक शिक्षा अध्यापक के तौर पर सेवामुक्त हुए हैं।  खट्टड़ा गवर्नमैंट टीचर यूनियन पंजाब के 12 साल जनरल सचिव रहे हैं। जनरल सचिव रहने के अलावा ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमैंट इम्पलायज़ के वाइस चेयरमैन भी रहे हैं। इसके इलावा पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से चलाई गई ‘पढ़ो पंजाब’ स्कीम सम्बन्धी रिविऊ कमेटी के मैंबर भी रहे हैं।


            अकादमिक कौंसिल के नियुक्त किये गए दूसरे मैंबर प्रो. भीम इन्द्र सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी में पंजाबी साहित्य अध्ययन विभाग के प्रमुख के तौर पर सेवा निभाने के साथ-साथ शहीद करतार सिंह सराभा चेयर के चेयरमैन भी हैं। वह लम्बे समय से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं। उन्होंने पंजाबियों की राजनैतिक चेतना के विषय पर पी. एच. डी. की डिग्री भी हासिल की है। इसके साथ ही उनकी मार्क्सवादी आलोचना विधि पर बहुत गहरी पकड़ है।


            अकादमिक कौंसिल के नियुक्त किये गए तीसरे मैंबर आनंद प्रकाश शर्मा पिछले 30 सालों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। कुंदन विद्या मंदिर के डायरैक्टर के तौर पर सेवा निभा रहे शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में डाले योगदान के लिए कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार हासिल हैं, जिनमें मुख्य तौर पर सी. बी. एस. ई. एवॉर्ड, यूनेस्को और दिल्ली कमीशन फार वूमैन की तरफ से अवार्ड, भारत के राष्ट्रपति से शिक्षा के क्षेत्र में डाले योगदान के लिए अवार्ड हासिल करने के इलावा 300 से अधिक वर्कशॉपों में हिस्सा लिया है। श्री शर्मा को ‘डिज़ाइन थिंकिंग’ के माहिर के तौर पर विलियम डी कूनिंग अकैडमी नीदरलैंड और एम. आई. टी. यू. एस. ए. के साथ काम करने का अनुभव है।

सीएचबी की अतिक्रमण के खिलाफ रुकावट डालने पर भाजपा के दो नेता पुलिस हिरासत में

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            चंडीगढ़ में लगातार नगर निगम, एस्टेट ऑफिस और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड(सीएचबी) की अतिक्रमण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में नेता रुकावट खड़ी कर रहे हैं। आज सेक्टर 29 में सीएचबी की टीम पुलिस सुरक्षा के बीच अवैध रूप से घरों में खड़े किए गए ढांचों को गिराने पहुंची थी। मौके पर चंडीगढ़ भाजपा के कुछ नेता पहुंच गए और सरकारी काम में बाधा खड़ी करते हुए सीएचबी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना के एसएचओ राम रतन भी पहुंच गए।

            भाजपा नेता नरेश अरोड़ा और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए शशि शंकर तिवारी और अन्यों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की मगर यह लगातार मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। जिसके बाद इन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस इन्हें गाड़ी में बिठा ले गई। जिसके बाद विभाग की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चलाई गई। स्थानीय थाना एसएचओ ने बताया कि इन्हें कुछ समय के लिए पकड़ा गया था और बाद में छोड़ दिया गया। बोर्ड के कर्मियों को अवैध निर्माण के खिलाफ ड्राइव में स्थानीय लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में यह ड्राइव चलाई गई। बता दें कि शहर में लगातार अवैध रूप से ढांचे खड़े करने वालों को स्थानीय नेताओं की शह मिलती रही है। ऐसे में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने में रुकावट भी पैदा होती है।

            चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर  यशपाल गर्ग ने कहा कि शहर में कई सेक्टरों में अवैध निर्माणों की सूची तैयार की गई है। विभाग की ओर से आगे भी ऐसी ड्राइव चलाई जाएंगी।