Friday, December 27

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, सुशील पंडित, यमुनानगर – 26 नवंबर  

            भोपाल में भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया शूटिंग सेंटर में राष्ट्रीय स्तर की पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशीप में एसडी पब्लिक स्कूल, जगाधरी के दसवीं कक्षा के छात्र वासुदेव ने अपनी योग्यता का सिक्का जमाया। वासुदेव ने अण्डर सवेंटिन वर्षिय शूटिंग प्रतियोगिता में पहले ही प्रयास में अपने आपको निर्धारित 525 अंकों से भी अधिक 531 अंक हासिल कर श्रेष्ठ सिद्ध किया व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। वासुदेव का अगला लक्ष्य अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पिस्टल शूटिंग में भारत को स्वर्ण पदल दिलवाना है। उसका यह लक्ष्य उसके बुलन्द हौंसले को दर्शाता है।

            वासुदेव की उपरोक्त उपलब्धि विद्यालय माता-पिता व जिले के लिए गर्व का विषय है। राष्ट्रीय स्तर पर शानदार उपलब्धि हासिल करने के पश्चात विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऊषा शर्मा तथा प्रबन्धक समिति ने जोरदार स्वागत किया तथा उसकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।