Tuesday, September 16


डेमोक्रेटिक फ्रंट, पवन सैनी, हिसार – 26 नवंबर:


                        बरवाला खंड के गांव सरसौद में कल हुए सरपंच पद के लिए मतदान में सुनीता सरपंच चुनी गई। रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) ने सुनीता को प्रमाण पत्र सौंपा। जीत पर गांववासियों को बधाई देते हुए नवनिर्वाचित सरपंच सुनीता ने कहा कि गांव ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेगी।

            उन्होंने कहा कि वे गांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सुनीता ने कहा कि 36 बिरादरी के आपसी भाईचारे से उनकी जीत हुई है।