डेमोक्रेटिक फ्रंट, पवन सैनी, हिसार – 26 नवंबर :
अर्बन एस्टेट स्थित विश्वास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने पर्यावरण पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत करके समाज को पेड़ लगाकर अपने वातावरण को शुद्ध करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर बच्चों ने पेड़ बनकर उनकी उपयोगिता के बारे में बताकर जागृत किया। जिन बच्चों ने पेड़ बनकर संदेश दिया उनमें पीयुष, अरमान, मेदांश, सक्षम, अनिरुद्ध, रोहित, अनमोल व रक्षित शामिल थे।
वहीं चिडि?ा और फल का रूप छात्रों प्रिंयका, लावण, रियांशी, सिमरन ने धारण किया। फूल बनकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले बच्चों में वर्षा, महम, रिया, वंशिका थे। इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने अपने सभी सहयोगियों को अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने की शपथ भी दिलवाई।