डेमोक्रेटिक फ्रंट, पवन सैनी, हिसार – 26 नवंबर :
सेक्टर-15 स्थित स्मॉल वंडर स्कूल में कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों की एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी पसंद के गानों पर शानदार नृत्य किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मन में छिपे स्टेज फियर को दूर करना तथा उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित करना था।
सभी विद्यार्थी गानों के अनुसार ही अलग-अलग पोशाक पहन कर आए। विद्यार्थियों ने पोशाक, कोरियोग्राफी, हावभाव तथा स्टेज कवर करते हुए अपनी अनूठी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्या तरुणा कुहाड़ ने सभी विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया।