डेमोक्रेटिक फ्रंट, पवन सैनी, हिसार – 26 नवंबर :
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा पितृ भूमि अग्रोहा शक्तिपीठ में आयोजित कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी वरदान दिवस के शुभ अवसर पर 18 कुंडिया महायज्ञ 4 से 8 दिसंबर को किया जा रहा है। दक्षिण भारत के प्रकांड विद्वान ब्राह्मण एवं आचार्य द्वारा सवा करोड़ मंत्रों की आहुति से महालक्ष्मी जी का पूजन किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता विपिन गोयल छानीवाला ने बताया कि अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के नेतृत्व में यह यज्ञ मानवता के कल्याण के लिए, विश्व शांति के लिए व अग्रोहा को तीर्थ स्थल बनाने के लिए किया जा रहा है। देश भर से अग्र बंधु यज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए अग्रोहा शक्तिपीठ पहुंचेंगे। विपिन गोयल ने बताया की कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।
यज्ञ मंडप बनकर तैयार हो चुका है आने वाले यात्रियों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था का उचित इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे देश से 1818 महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा रामजी दास बाजोरिया के प्राचीन मंदिर से अग्रोहा शक्तिपीठ तक निकाली जाएगी।
देशभर के संत समाज, राजनेताओं के साथ-साथ समाज के सभी आम व बड़े उद्योगपतियों को भी निमंत्रण दिया गया है और समाज से आह्वान भी किया इस महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर पुण्य के भागी बनें।