Police Files, Panchkula – 26 November, 2022
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें 5 व्यकित गिरफ्तार
कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 नवम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग -2 टीम नें अलग जगहों से 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुमित पुत्र सुरेश वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, बलबिन्द्र सिंह उर्फ जयपाल वासी गाँव रामपुर जुंगी पिन्जोर, अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी खडक मगोंली पंचकूला, मोहन साहू पुत्र राजकुमार वासी खडक मगोंली पंचकूला तथा ललित दुबे पुत्र पुरननंद वासी सोहन नगर कालका पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियो से कुल जुआ राशि 20970/- रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ सबंधित थानों में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें 2 भगोडे गिरफ्तार
कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 नवम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला से अदालत के आदेशानुसार घोषित अपराधियो के खिलाफ दर्ज मामलों में गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 25 नवम्बर को कालका थाना तथा थाना सेक्टर 07 पंचकूला की टीम नें दो उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान दीपक मैहरा पुत्र प्रवेश कुमार वासी दशमेलश इन्कलेव ढकौली जीरकपुर मौहाली तथा मुख्तयार पुत्र गुलजार वासी गाँव चिकन पिन्जोर के रुप में हुई । दोनो आरोपियो नें माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर अदालत के आदेशानुसार दोनो के खिलाफ अलग -2 थाना में धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज किया गया जिन मामलों में दोनो आरोपियो को कल दिनांक 25 नवंबर को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई जिस कार्रवाई में आरोपी मुख्तार पुत्र गुलजार वासी चिकन पिन्जोरं को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया तथा आरोपी दीपक मैहरा को अदालत से बेल पर छोडा गया ।
क्राइम ब्रांच नें 2 स्नैचिंग मामलों का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार
- क्राइम ब्रांच नें स्कूटी सवार दो चेन स्नैचरो को किया काबू
कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 नवम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला में स्नैचिंग की वारदातों पर गम्भीरता से कार्रवाई करते हुए इन्चार्ज राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम द्वारा स्नैचिंग के मामलों में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान आरिफ पुत्र अकील वासी पुरमणीहरण जिला सहारनपुर तथा शदाब खान पुत्र इनायत अली वासी काशी राम कालौनी दिल्ली रोड सहारनपुर उतर प्रदेश हाल दयालपुरा जीरकपुर मौहाली के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को दिनांक 28 नवम्बर 2022 तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.08.2022 को पीडिता निशा देवी वासी सेक्टर 15 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह रोजाना की तरह पैदल चलते हुए सेक्टर 09/16 के डिवाईडर रोड की तरफ से आ रही थी जब वह सेक्टर 15/16 की चौक के पास पहुंची तो पीछे से एक लडका आया जिसनें पीछे से गलें से सोनें की चैन छीनकर भाग गया । जब पीडिता नें शोर मचाया तो उसकी बहन उस व्यकित के पीछे भागी सेक्टर 16 मे जब वह अपनीं स्कूटी को स्टार्ट करनें लगा तो उसकी स्टार्ट नही हुई और वह एक्टिवा वहीं छोडकर भाग गया जब एक्टिवा को चेक किया तो एक्टिव की डिग्गी में एक देशी हथियार और दो गोलिया मिली जिस बारे नजदीकी पुलिस स्टेशन सेक्टर 15 में सूचना दी जिस सूचना पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 379-ए तथा 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जो मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियो को उपरोक्त मामलें में गिरफ्तार किया गया । जो मामलें में एक्टिवा बरामद की गई थी वह एक्टिवा भी चोरी की थी । इसके अलावा उपरोक्त आरोपियो नें दिनांक 28.07.2022 को सेक्टर 14 के पास पीडिता मणी चौधरी के साथ भी चैन स्नैचिग की वारदात को अन्जाम दिया था जिन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपियो से उपरोक्त मामलें में अभी स्नैच की हुई सोनें की चैन बरामद करनी है जिन आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।