Sunday, December 22

पूर्व विधायक ने नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों को दी बधाई
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पवन सैनी, हिसार – 26 नवंबर :

                        वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बरवाला के पूर्व विधायक वेद नारंग ने बरवाला हलके के नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों को बधाई देते हुए कहा कि बरवाला हलके के प्रत्येक गांव में शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न होने पर ग्रामीणों का आभार जताया। श्री नारंग ने चुनाव में पराजित होने वाले उम्मीदवारों का भी आह्वान किया कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, ऐसे में वे मायूस न हों और किसी प्रकार की द्वेष भावना न रखते हुए आपसी भाईचारे के साथ मिलकर गांव के विकास में सहयोग करें।

            उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से पंचों व सरपंचों का चुनना यह साबित करता है कि लोग भाईचारे में विश्वास रखते हैं। श्री नारंग ने कहा कि गांव की सरकार बनने पर अब विकास कार्यों में और तेजी से गति आएगी और गांवों का विकास होगा।  उन्होंने सरपंच व पंच पद के चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी मतदाताओं व चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया।

                        पूर्व विधायक वेद नारंग ने कहा कि हलके के नवनिर्वाचित सरपंच व पंच शिक्षित और समझदार है। ऐसे में वे सभी वर्ग को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएंगे। वेद नारंग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि प्रदेश का प्रत्येक गांव विकास के मामले में अव्वल रहे। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री ने गांवों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई है। वेद नारंग ने नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों का आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए गांवों का भरपूर विकास करवाएं।