रविवार को भंडारे से शुरु होगा गीता जयंती महोत्सव

  • गीता भवन में 27 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक होंगे भजन व सत्संग
  • निकाय मंत्री, मेयर सहित अनेक गणमान्य महोत्सव में लेंगे भाग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पवन सैनी, हिसार – 26 नवंबर:


            आध्यात्मिक गीता-ज्ञान प्रचारिणी सभा के तत्वाधान में रामपुरा मौहल्ला स्थित गीता भवन में 27 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक 73वां गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सभा की प्रधान ऊषा बक्शी ने बताया कि समारोह के पहले दिन प्रात: 11.30 बजे विशाल भंडारा चलाया जाएगा। 28 व 29 नवम्बर को सायं 4 से 7 बजे तक भजन संध्या की जाएगी।

            30 नवम्बर को प्रात: 7.30 बजे श्रीगीता महायज्ञ किया जाएगा तथा सायंकाल 4 बजे से 7 बजे तक भजन संध्या की जाएगी। सभा के महामंत्री दयानंद बंसल व कोषाध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया कि 1 दिसम्बर को दोपहर बाद 3 बजे नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 2 दिसम्बर को सायं 4 बजे से 7 बजे तक प्रवचन व भजन-कीर्तन होगा। 3 व 4 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1बजे तक व सायंकाल 4 बजे से 7 बजे तक प्रवचन व भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चलेगा।

            महोत्सव में महामंडलेश्वर स्वामी अमिता भारती, श्रीधाम वृंदावन से डॉ. स्वामी उमानंद मानसमणि प्रवचन देंगे। भजन गायक व उपदेशक त्रिभुवन बक्शी, भजन गायक सुमित मित्तल, जितेश राखा (लक्की) व राधिका शर्मा भजनों की वर्षा करेंगे।

            महोत्सव के दौरान मुख्यातिथि के रुप में निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना के अलावा समाजसेवी संदीप बेरी दिल्ली, अशोक जिंदल, शिव कुमार मित्तल, पार्षद शालू दीवान, पूर्व पार्षद पंकज दीवान, वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण शर्मा, समाजसेवी विजय ढल, मधुसूदन बंसल, स्नेह बंसल, गुलशन महाजन, राजेश सिंघल विशिष्ट अतिथि के रुप में भाग लेंगे।