डेमोक्रेटिक फ्रंट, पवन सैनी, हिसार – 26 नवंबर:
राष्ट्रीय सैनी पंचायत (रजि.) की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय सैनी पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतम सैनी एडवोकेट व संरक्षक जगदीश राय सैनी के निर्देशानुसार व राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन व जिला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सैनी की उपस्थित में राष्ट्रीय सैनी पंचायत की जिला कार्यकारिणी गठित की गई।
जिला प्रधान राजकुमार सैनी रिटायर्ड एएफएसओ ने बताया कि गठित की गई जिला कार्यकारिणी में ओमप्रकाश सीसवालिया व अभयराम सैनी रिटायर्ड एक्सईएन को संरक्षक, रघबीर सैनी व चेतराम सैनी को महामंत्री, बलबीर सिंह सैनी, नरेश सैनी, रोहतास बागड़ी, पूर्णचंद सैनी, प्रवीन कुमार सैन्ी बरवाला व सीताराम सैनी ऑटो मार्किट को उपाध्यक्ष, सुशील सैनी पुत्र दयानंद सैनी, मनोज कुमार सैनी पुत्र राधेश्याम बागड़ी, अमरनाथ व डॉ. सीताराम सैनी को सचिव, सुरेश बल्याण, सुशील कुमार, जवाहर लाल सैनी को सहसचिव, सुशील कुमार खोवाल व सुनील सैनी को मीडिया प्रभारी व सीताराम सैनी एलआईसी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।