डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों को दी बधाई
कहा, गांव की सरकार बनने से विकास कार्यों को मिलेगी गति
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पवन सैनी, हिसार – 26 नवंबर :
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने जिले के नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों को बधाई देते हुए कहा है कि गांव की सरकार बनने से अब विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। उन्हें पूरा भरोसा है कि नवनिर्वाचित सरपंच व पंच गांव का विकास करवाने में अपनी पूर्ण सहभगिता करेंगे, सरकार की ओर से भी उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि नलवा विधानसभा क्षेत्र की 54 पंचायतों का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है। इनमें अधिकतर पंच व सरपंच या तो भाजपा के कार्यकर्ता हैं या भाजपा के वोटर है। इन चुनावों में क्षेत्र के लोगों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर मुहर लगाई है। उन्होंने कई सरपंचों व पंचों अब ?ोन पर बात की है।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास, हरियाणा एक और हरियाणवी एक तथा पूर्ण पारदर्शिता की नीति के साथ कार्य कर रही है यदि किसी गांव मैं नवनिर्वाचित सरपंच व पंच भाजपा समर्थित नहीं भी है तो भी सरकार की ओर से वहां के विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य की कल्याणकारी नीतियों को लागू करने में पूरी गंभीरता से कार्य किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक ग्रामवासी लाभान्वित हो।
उन्होंने सरपंच व पंच पद के चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी मतदाताओं व चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया।