Demo

लगातार 25 वर्ष तक राज्य प्रधान रहकर कर्मचारियों के हित में किए अनेक कार्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पवन सैनी, हिसार – 26 नवंबर :

            हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पूर्व राज्य अध्यक्ष बलदेव सिंह घणघस की याद में 28 नवम्बर को हिसार डिपो कमेटी की तरफ से रोडवेज कर्मशाला प्रांगण में शोक सभा आयोजित की जाएगी। बलदेव सिंह का गत 20 नवम्बर को निधन हो गया था। यूनियन के हिसार डिपो प्रधान राजबीर दुहन ने बताया कि दिवंगत बलदेव सिंह के निधन पर शोक जताने व परिवार को सांत्वना देने के लिए हर दिन बहुत से कर्मचारी उनके आवास पर पहुंचे हैं और पहुंच भी रहे हैं। इसके बावजूद ड्यूटी व अपनी व्यस्तता के कारण बहुत से कर्मचारी उनके आवास पर नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे में यूनियन ने अपने दिवंगत नेता की याद में 28 नवम्बर सोमवार को हिसार डिपो में शोक सभा आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि कर्मचारी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सके।

            उन्होंने कहा कि बलदेव सिंह द्वारा कर्मचारियों के हित के लिए किए गए संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। लगभग 25 वर्षों तक यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने रोडवेज कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ी और बोनस दिलवाने, परिचालकों को पदोन्नति दिलाकर उप निरीक्षक बनवाने, वर्दी के पैसे दिलवाने, निजीकरण के खिलाफ संघर्ष करके रोडवेज बेड़े में बसों की संख्या बढ़वाने सहित अनेक ऐसे कार्य हैं जिन्हें सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कर्मचारी वर्ग से अपील की कि वे 28 नवम्बर को हिसार डिपो में होने वाली शोक सभा में शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.