नौजवानों को रोजग़ार देने का वायदा पूरा करते हुए केवल आठ महीनों में 21,000 से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दीं-मुख्यमंत्री


अलग-अलग विभागों में भर्ती प्रक्रिया जारी, और नौजवानों को मिलेंगी सरकारी नौकरियाँ


पंजाब राज्य बिजली निगम के 603 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे, सहायक लाइनमैनों के 2100 पद अगले महीने भरने का ऐलान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि पहली बार किसी राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के केवल आठ महीनों के समय में 21,000 नौजवानों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे हैं।  


            मुख्यमंत्री यहाँ म्यूनिसिपल भवन में पंजाब राज्य बिजली निगम के 603 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बाँटने के अवसर पर संबोधन कर रहे थे। इन 603 उम्मीदवारों में 476 क्लर्क, 68 जे.ई. (इलैक्ट्रिकल) और 59 जे.ई. (सब- स्टेशन) थे।  


            मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक स्तर पर शुरू की गई इस भर्ती मुहिम में सरकार की नौजवानों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दिखाती है, क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने इतने थोड़े समय में नौजवानों के लिए सरकारी नौकरियों के दरवाज़े खोले हैं। उन्होंने बताया कि आम आदमी सरकार को अभी आठ महीनों का समय हुआ है परन्तु अब तक 21 हज़ार से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस समय कई विभागों में भर्ती चल रही है, जिससे और नौजवान नौकरी हासिल करने के योग्य होंगे।  


            पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नौजवानों को नौकरी सिफऱ् और सिफऱ् मैरिट के आधार पर मिलेगी और नौकरी हासिल करना योग्य नौजवान का अधिकार होता है। इस मामले में मैं न किसी की सिफ़ारिश मानता हूँ और न ही किसी की सिफ़ारिश चलने देता हूँ क्योंकि नौजवान मुझ पर बहुत विश्वास करते हैं और इस भरोसे को मैं किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दूँगा।’’  


            नौजवानों को अधिक से अधिक रोजग़ार देने के वायदे को निभाते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि पी.एस.पी.सी.एल. में सहायक लाईनमैनों के 2100 पद अगले महीने भरे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है और परिणाम भी इसी हफ़्ते घोषित किया जा रहा है और अगले महीने चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में और नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ हासिल होंगी।  


            भ्रष्टाचारियों को राज्य के असली दुश्मन बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार करने वालों के खि़लाफ़ कानून के मुताबिक सख़्त कार्रवाई कर रही है, जिससे बाकियों को भी सबक मिल सके। यहाँ तक कि कुछ पूर्व मंत्री भी अपने गुनाहों की सज़ा भुगत रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला किसी भी पार्टी से सम्बन्धित हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।  
इस दौरान नियुक्ति पत्र देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए नव-नियुक्त मनप्रीत कौर ने कहा कि इस समूची प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि आज का दिन उसकी जि़ंदगी का ऐतिहासिक दिन है क्योंकि राज्य सरकार ने केवल मैरिट के आधार पर रोजग़ार दिया। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति के लिए वह राज्य सरकार के हमेशा ऋणी रहेंगे।  


            एक अन्य नव-नियुक्त उम्मीदवार संजय कुमार ने भी इस नौकरी के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी भर्ती प्रक्रिया बीते कुछ सालों से लटकी हुई थी परन्तु मुख्यमंत्री ने पद संभालने के तुरंत बाद निजी रूचि लेकर इस प्रक्रिया को मुकम्मल करवाया। उन्होंने कहा कि इस नौकरी से वह अपना जीवन मान-सम्मान से व्यतीत करेंगे।  


            नव-नियुक्त क्लर्क हरगोबिन्द सिंह मारग ने इस ऐतिहासिक कदम के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी से उसकी और उनके परिवार की तकदीर बदल जाएगी। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को केवल मैरिट के आधार पर पूरा करने के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद किया।  
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि पी.एस.पी.सी.एल. द्वारा बहुत जल्दी 66 के.वी. की क्षमता वाले नए ग्रिड स्थापित करने के साथ-साथ अंडरग्राउंड तारें डालने का काम शुरू किया जा रहा है, जिससे बिजली आपूर्ति को और अधिक सुचारू बनाया जा सके।  


            इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेणु प्रसाद और पी.एस.पी.सी.एल. के चेयरमैन-कम- मैनेजिंग डायरैक्टर बलदेव सिंह सरां उपस्थित थे।  

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 26 November, 2022

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें 5 व्यकित गिरफ्तार

कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग -2 टीम नें अलग जगहों से 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुमित पुत्र सुरेश वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, बलबिन्द्र सिंह उर्फ जयपाल वासी गाँव रामपुर जुंगी पिन्जोर, अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी खडक मगोंली पंचकूला, मोहन साहू पुत्र राजकुमार वासी खडक मगोंली पंचकूला तथा ललित दुबे पुत्र पुरननंद वासी सोहन नगर कालका पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियो से कुल जुआ राशि 20970/- रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ सबंधित थानों में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें 2 भगोडे गिरफ्तार

कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला से अदालत के आदेशानुसार घोषित अपराधियो के खिलाफ दर्ज मामलों में गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 25 नवम्बर को कालका थाना तथा थाना सेक्टर 07 पंचकूला की टीम नें दो उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान दीपक मैहरा पुत्र प्रवेश कुमार वासी दशमेलश इन्कलेव ढकौली जीरकपुर मौहाली तथा मुख्तयार पुत्र गुलजार वासी गाँव चिकन पिन्जोर के रुप में हुई । दोनो आरोपियो नें माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर अदालत के आदेशानुसार दोनो के खिलाफ अलग -2 थाना में धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज किया गया जिन मामलों में दोनो आरोपियो को कल दिनांक 25 नवंबर को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई जिस कार्रवाई में आरोपी मुख्तार पुत्र गुलजार वासी चिकन पिन्जोरं को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया तथा आरोपी दीपक मैहरा को अदालत से बेल पर छोडा गया ।

क्राइम ब्रांच नें 2 स्नैचिंग मामलों का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

  • क्राइम ब्रांच नें स्कूटी सवार दो चेन स्नैचरो को किया काबू

कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला में स्नैचिंग की वारदातों पर गम्भीरता से कार्रवाई करते हुए इन्चार्ज राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम  द्वारा स्नैचिंग के मामलों में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान आरिफ पुत्र अकील वासी पुरमणीहरण जिला सहारनपुर तथा शदाब खान पुत्र इनायत अली वासी काशी राम कालौनी दिल्ली रोड सहारनपुर उतर प्रदेश हाल दयालपुरा जीरकपुर मौहाली के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को दिनांक 28 नवम्बर 2022 तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.08.2022 को पीडिता निशा देवी वासी सेक्टर 15 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह रोजाना की तरह पैदल चलते हुए सेक्टर 09/16 के डिवाईडर रोड की तरफ से आ रही थी जब वह सेक्टर 15/16 की चौक के पास पहुंची तो पीछे से एक लडका आया जिसनें पीछे से गलें से सोनें की चैन छीनकर भाग गया । जब पीडिता नें शोर मचाया तो उसकी बहन उस व्यकित के पीछे भागी सेक्टर 16 मे जब वह अपनीं स्कूटी को स्टार्ट करनें लगा तो उसकी स्टार्ट नही हुई और वह एक्टिवा वहीं छोडकर भाग गया जब एक्टिवा को चेक किया तो एक्टिव की डिग्गी में एक देशी हथियार और दो गोलिया मिली जिस बारे नजदीकी पुलिस स्टेशन सेक्टर 15 में सूचना दी जिस सूचना पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 379-ए तथा 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जो मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियो को उपरोक्त मामलें में गिरफ्तार किया गया । जो मामलें में एक्टिवा बरामद की गई थी वह एक्टिवा भी चोरी की थी । इसके अलावा उपरोक्त आरोपियो नें दिनांक 28.07.2022 को सेक्टर 14 के पास पीडिता मणी चौधरी के साथ भी चैन स्नैचिग की वारदात को अन्जाम दिया था जिन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपियो से उपरोक्त मामलें में अभी स्नैच की हुई सोनें की चैन बरामद करनी है जिन आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

सिटी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने दड़वा डेयरी काम्पलेक्स का किया औचक निरीक्षण

  डेमोक्रेटिक फ्रंट, सुशील पंडित, यमुनानगर – 26 नवंबर  

            भाजपा यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास अनुरोध के बाद आज उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ फिर से दड़वा डेयरी काम्प्लेक्स का औचक निरीक्षण किया,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने आज दढ़वा डेयरी कंपलेक्स का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया व उपस्थित निगम अधिकारियों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि सोमवार को एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें दडवा डेयरी कांपलेक्स में और कैसे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके इस विषय पर विचार विमर्श कर के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

             उन्होने अधिकारियों से कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष रूप से लगातार नजर रखे व यहाँ कार्य कर रहे लोगों को सभी सुविधाएं प्राप्त हो,भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार का पूरा प्रयास है कि दडवा डेयरी कांपलेक्स में ज्यादा से ज्यादा आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि वहां पर कार्य कर कर रहे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी ना आए, भाजपा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि दडवा डेयरी काम्प्लेक्स को आदर्श काम्प्लेक्स के रुप में स्थापित किया जाए।

            सिटी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्प है ,आगे भी ऐसे ही और भी विकास कार्यों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा।

            इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश पुरी,नरेश उप्पल, नितीश दुआ, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित नगर निगम अधिकारी साथ रहे।

दिल्ली MCD चुनाव में में भी केजरीवाल की नीतियों को वोट देगी जनता:- कर्मवीर सिंह              

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, सुशील पंडित, यमुनानगर – 26 नवंबर  

            आम आदमी पार्टी के जिला यमुनानगर के कार्यकारी सचिव एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर व उनके साथी दिल्ली में पार्टी के उम्मीदवार पंकज गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि जनता आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों से पूर्णत प्रभावित है और मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर अन्य सभी दलों को करारा जवाब देने के लिए तैयार है।

            उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार द्वारा दिल्ली में शिक्षा ,चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय कार्यों व पार्टी द्वारा जो वादे किए गए थे उनको इमानदारी से पूरा किए जाने के कारण दिल्ली की जनता एमसीडी चुनाव में भी पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है।

            कर्मवीर सिंह ने बताया कि MCD में वार्ड 168 से पार्टी प्रत्याशी पंकज गुप्ता के पक्ष में प्रचार कर रहे है और दिल्ली की स्थानीय जनता से वार्तालाप के दौरान पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल उनकी सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरे है।  जिला यमुनानगर के कार्यकारी सचिव कर्मवीर बुटर ने बताया की दिल्ली की जनता MCD में फैले भ्रष्टाचार और विशेष रूप से दिल्ली की शोभा पर दाग लगा रहे दिल्ली के चारों तरफ लगे कूड़े के पहाड़ से बेहद परेशान है। जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है।

            इस मौके पर उनके साथ प्रचार में योगेन्द्र चौहान, जियालाल व सौरभ मौजूद रहे।

एस.डी पब्लिक स्कूल, जगाधरी के वासुदेव ने राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग में रचा इतिहास

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, सुशील पंडित, यमुनानगर – 26 नवंबर  

            भोपाल में भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया शूटिंग सेंटर में राष्ट्रीय स्तर की पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशीप में एसडी पब्लिक स्कूल, जगाधरी के दसवीं कक्षा के छात्र वासुदेव ने अपनी योग्यता का सिक्का जमाया। वासुदेव ने अण्डर सवेंटिन वर्षिय शूटिंग प्रतियोगिता में पहले ही प्रयास में अपने आपको निर्धारित 525 अंकों से भी अधिक 531 अंक हासिल कर श्रेष्ठ सिद्ध किया व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। वासुदेव का अगला लक्ष्य अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पिस्टल शूटिंग में भारत को स्वर्ण पदल दिलवाना है। उसका यह लक्ष्य उसके बुलन्द हौंसले को दर्शाता है।

            वासुदेव की उपरोक्त उपलब्धि विद्यालय माता-पिता व जिले के लिए गर्व का विषय है। राष्ट्रीय स्तर पर शानदार उपलब्धि हासिल करने के पश्चात विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऊषा शर्मा तथा प्रबन्धक समिति ने जोरदार स्वागत किया तथा उसकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने मनाया संविधान दिवस

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, सुशील पंडित, यमुनानगर 26 नवंबर  

            हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है। 26 नवंबर, 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था। 26 नवंबर 1949 को लागू होने के बाद संविधान सभा के 284 सदस्यों मे 24 जनवरी 1950 को संविधान पर हस्ताक्षर किए।

            इसके बाद 26 जनवरी को इसे लागू कर दिया गया। प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के लीगल एडवाइज़र और एडवोकेट राकेश गुप्ता ने बताया की भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। इसी आधार पर भारत को दुनिया का सबसे बड़ा गणतंत्र कहा जाता है. भारतीय संविधान में 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां शामिल हैं। यह 2 साल 11 महीने 18 दिन में बनकर तैयार हुआ था।

            एडवोकेट राकेश गुप्ता ने बताया की एक भारतीय नागरिक होने के नाते आपको समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति एवं शिक्षा से संबंधित अधिकार मिले हुए है। यदि आप के किसी भी अधिकार का हनन होता है, तो आपको संवैधानिक उपचारों का भी अधिकार प्राप्त है।

बेरिएट्रिक सर्जरी मोटापे और संबंधित को – मोरबीडीटीज़ के इलाज में मदद करती है: अमित गर्ग

प्रति वर्ष 26 नवंबर को आता है एन्टीओबेसिटी डे

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 26 नवंबर  

मोटापा एक वैश्विक समस्या है और इसे आमतौर पर साइलेंट किलर कहा जाता है। यह रोग शरीर की अतिरिक्त चर्बी से जुड़ा है और हृदय रोगों, टाइप -2 डायबिटीज, स्लीप एपनिया, डिस्लिपिडेमिया, डिप्रेशन, नॉनअल्कोहलिक फैटी लिवर,एथेरोस्क्लेरोसिस, रिप्रोडक्टिव डिजीज, क्रोनिक किडनी डिजीज, कम जीवन प्रत्याशा और कैंसर जैसी कई बीमारियों का कारण बनता है। यह बात एक विशेष सत्र के दौरान फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के बैरिएट्रिक और एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अमित गर्ग, ने बताई।

मोटापे और इससे संबंधित स्थितियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, हर साल 26 नवंबर को मोटापा विरोधी दिवस मनाया जाता है, इस वर्ष की थीम ‘एवरीबडी नीड्स टू एक्ट’ है।

डॉ अमित गर्ग, एक सत्र में मोटापे के कारणों, लक्षणों और उन्नत उपचार विकल्पों के बारे में बात की।

उन्होंने बताया कि  यदि किसी का भोजन अत्यधिक होता है और शारीरिक गतिविधि नही होती है, तो अतिरिक्त भोजन शरीर में जमा हो जाता है, जिससे वजन बढ़ता है। 2007 के राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, मोटापा भारत में महामारी के अनुपात में पहुंच गया है, जिसमें मॉर्बिड मोटापा 5% आबादी को प्रभावित करता है।

डॉ गर्ग ने कहा, ” मॉर्बिड ओबेसिटी के रूप में जानी जाने वाली स्थिति तब होती है जब किसी भारतीय का बीएमआई 37.5 किग्रा / मी 2 होता है या मधुमेह वाले भारतीय का बीएमआई 32.5 किग्रा / मी 2 होता है। ऐसे परिदृश्य में, रिस्ट्रिक्टेड डाइट लंबे समय तक अधिक परिणाम नहीं देता है और मधुमेह संतोषजनक ढंग से हल नहीं होता है। यदि अन्य सभी उपाय विफल हो गए हैं तो बैरिएट्रिक सर्जरी ही एकमात्र विकल्प बचा है।”

यह बताते हुए कि आजकल मोटापे के लिए बेरिएट्रिक सर्जरी सबसे प्रभावी सर्जिकल उपचार है, डॉ गर्ग ने कहा कि सर्जरी लंबे समय तक अतिरिक्त वजन घटाने,को मोरबीडीटीज़ में सहायक गुणवत्ता में वृद्धि में मदद करती है।  लोगों को अपना वजन कम करने और उनके इष्टतम शरीर के वजन के करीब पहुंचने में मदद करने के अलावा, बेरिएट्रिक सर्जरी टाइप -2 मधुमेह, उच्च रक्तचाप, डिस्लिपिडेमिया, स्लीप एपनिया और पीसीओएस जैसी विभिन्न बीमारियों को भी ठीक करती है।

रोडवेज कर्मचारी नेता बलदेव सिंह घणघस की याद में हिसार डिपो में शोक सभा 28 को :  दुहन

लगातार 25 वर्ष तक राज्य प्रधान रहकर कर्मचारियों के हित में किए अनेक कार्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पवन सैनी, हिसार – 26 नवंबर :

            हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पूर्व राज्य अध्यक्ष बलदेव सिंह घणघस की याद में 28 नवम्बर को हिसार डिपो कमेटी की तरफ से रोडवेज कर्मशाला प्रांगण में शोक सभा आयोजित की जाएगी। बलदेव सिंह का गत 20 नवम्बर को निधन हो गया था। यूनियन के हिसार डिपो प्रधान राजबीर दुहन ने बताया कि दिवंगत बलदेव सिंह के निधन पर शोक जताने व परिवार को सांत्वना देने के लिए हर दिन बहुत से कर्मचारी उनके आवास पर पहुंचे हैं और पहुंच भी रहे हैं। इसके बावजूद ड्यूटी व अपनी व्यस्तता के कारण बहुत से कर्मचारी उनके आवास पर नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे में यूनियन ने अपने दिवंगत नेता की याद में 28 नवम्बर सोमवार को हिसार डिपो में शोक सभा आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि कर्मचारी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सके।

            उन्होंने कहा कि बलदेव सिंह द्वारा कर्मचारियों के हित के लिए किए गए संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। लगभग 25 वर्षों तक यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने रोडवेज कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ी और बोनस दिलवाने, परिचालकों को पदोन्नति दिलाकर उप निरीक्षक बनवाने, वर्दी के पैसे दिलवाने, निजीकरण के खिलाफ संघर्ष करके रोडवेज बेड़े में बसों की संख्या बढ़वाने सहित अनेक ऐसे कार्य हैं जिन्हें सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कर्मचारी वर्ग से अपील की कि वे 28 नवम्बर को हिसार डिपो में होने वाली शोक सभा में शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों को दी बधाई

कहा, गांव की सरकार बनने से विकास कार्यों को मिलेगी गति

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पवन सैनी, हिसार – 26 नवंबर :

                        हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने जिले के नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों को बधाई देते हुए कहा है कि गांव की सरकार बनने से अब विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। उन्हें पूरा भरोसा है कि नवनिर्वाचित सरपंच व पंच गांव का विकास करवाने में अपनी पूर्ण सहभगिता करेंगे, सरकार की ओर से भी उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा।

            डिप्टी स्पीकर ने कहा कि नलवा विधानसभा क्षेत्र की 54 पंचायतों का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है। इनमें अधिकतर पंच व सरपंच या तो भाजपा के कार्यकर्ता हैं या भाजपा के वोटर है। इन चुनावों में क्षेत्र के लोगों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर मुहर लगाई है। उन्होंने कई सरपंचों व पंचों अब ?ोन पर बात की है।

            डिप्टी स्पीकर ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास, हरियाणा एक और हरियाणवी एक तथा पूर्ण पारदर्शिता की नीति के साथ कार्य कर रही है यदि किसी गांव मैं नवनिर्वाचित सरपंच व पंच भाजपा समर्थित नहीं भी है तो भी सरकार की ओर से वहां के विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य की कल्याणकारी नीतियों को लागू करने में पूरी गंभीरता से कार्य किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक ग्रामवासी लाभान्वित हो।

            उन्होंने सरपंच व पंच पद के चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी मतदाताओं व चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया।

शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने पर जनता बधाई की पात्र : वेद नारंग

पूर्व विधायक ने नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों को दी बधाई
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पवन सैनी, हिसार – 26 नवंबर :

                        वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बरवाला के पूर्व विधायक वेद नारंग ने बरवाला हलके के नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों को बधाई देते हुए कहा कि बरवाला हलके के प्रत्येक गांव में शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न होने पर ग्रामीणों का आभार जताया। श्री नारंग ने चुनाव में पराजित होने वाले उम्मीदवारों का भी आह्वान किया कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, ऐसे में वे मायूस न हों और किसी प्रकार की द्वेष भावना न रखते हुए आपसी भाईचारे के साथ मिलकर गांव के विकास में सहयोग करें।

            उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से पंचों व सरपंचों का चुनना यह साबित करता है कि लोग भाईचारे में विश्वास रखते हैं। श्री नारंग ने कहा कि गांव की सरकार बनने पर अब विकास कार्यों में और तेजी से गति आएगी और गांवों का विकास होगा।  उन्होंने सरपंच व पंच पद के चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी मतदाताओं व चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया।

                        पूर्व विधायक वेद नारंग ने कहा कि हलके के नवनिर्वाचित सरपंच व पंच शिक्षित और समझदार है। ऐसे में वे सभी वर्ग को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएंगे। वेद नारंग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि प्रदेश का प्रत्येक गांव विकास के मामले में अव्वल रहे। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री ने गांवों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई है। वेद नारंग ने नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों का आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए गांवों का भरपूर विकास करवाएं।