सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25
हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के जगाधरी स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा मंदिर कमेटी जगाधरी ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल व भाजपा युवा नेता निशचल चौधरी का जगाधरी में विश्वकर्मा चौक बनाने की घोषणा करने पर धन्यवाद किया।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि महापुरुष सभी के सांझे होते है,भाजपा सभी महापुरुषों का सम्मान करती है
इस मौके पर भाजपा नेता निशचल चौधरी,भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रिंकू धीमान ,श्री विश्वकर्मा मंदिर जगाधरी के प्रधान अनुज धीमान , सचिन धीमान , जयपाल धीमान , पवन धीमान ,संदीप धीमान , सुनील धीमान , नरेंद्र धीमान व भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।