Wednesday, January 15

किसान संगठनों द्वारा प्रर्दशन के सम्बन्ध में पंचकूला ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाईजरी जारी

पंचकूला/25 नवम्बर :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह ने  किसानों सगंठन/युनियन द्वारा अपनी मागों को लेकर कल दिनांक 26.11.2022 को हरियाणा राज भवन कूच चण्डीगढ प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पचंकूला जिले में पुलिस अलर्ट के साथ -साथ ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि किसान अपनी मागों को लेकर यवनिका सेक्टर 05 पंचकूला से लेकर शक्ति भवन चौंक ( गीता चौंक) से होते हुए सेक्टर 17/18 चौंक से जायेंगे जिस कारण इन रास्तों पर यातायात जाम होने की सम्भावंना हो सकती है जिसके मध्य नजर यातायात आमजन से अपील है कि वे इन रास्तो को छोडकर अन्य विकल्प चुनें । ताकि किसी प्रकार से आमजन को किसी प्रकार की दुविधा ना हो ।

किसानों द्वारा मागों को लेकर प्रर्दशन नें रुट का जायजा लेते हुए जारी किये उचित दिशा-निर्दश:-डीसीपी पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 नवम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 26.11.2022 को किसान संगठनों/युनियनों द्वारा अपनी मागों को यवनिका पार्क सेक्टर 05 धरना स्थल से लेकर सेक्टर 17/18 चौंक तक प्रर्दशन किया जायेगा ।  जिस सबंध में यातायात, कानून एंव शांति व्यवस्था बनाए रखनें हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर यवनिका पार्क सेक्टर 05 से लेकर हाऊसिंग बोर्ड चौक सेक्टर 17/18 चौंक पर पहुँचकर पुरे रुट का जायजा लेते हुए उचित मात्रा में फोर्स को तैनात की गई । इसके अलावा सबंधित पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दिशा –निर्देश जारी किए गये । इसके साथ ही ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलानें हेतु एसीपी ट्रैफिक को निर्देश जारी किए गये है ।

मौका पर एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा, एसीपी श्री किशोरी लाल, एसीपी श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी सेक्टर 05 इन्सपेक्टर सुखबीर सिंह, सिक्युरिटी इन्चार्ज राकेश कुमार, रीडर मांगे राम तथा ओएसआई सुरेश पाल इत्यादि मौजूद रहें ।

दुष्कर्म के मामलें में फरार आरोपी गिऱफ्तार, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 नवम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में पीएसआई अजय कुमार के द्वारा दुष्कर्म के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आकाश कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता वासी गाँव अखार जिला बलिया उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि पीडिता की मुलाकात उपरोक्त आरोपी आकाश कुमार के साथ हुई । जिस आरोपी नें पीडिता को बुलाकर शांदी का झांसा देकर दो अलग-2 जगहों पर लेकर उसके साथ गल्त काम किया है जिसनें कहा कि वह जल्द ही शादी कर लेगा औऱ परन्तु उपरोक्त आरोपी नें शादीं से इंकार कर दिया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत भा.द.स की धारा 376 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी करीब 7-8 महीनें से फरार चला रहा था जिस आरोपी को पुलिस की टीम नें उतर प्रदेश से गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

स्नैचिंग की फर्जी कहानी रचनें वालें के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई :- एसएचओ

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 नवम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसएचओ मन्सा देवी उप निरिक्षक सुशील कुमार नें बताया कि कल दिनांक 24 नवम्बर 2022 को सुखविन्द्र सिंह पुत्र संत राम वासी इन्द्रिरा कालौनी चण्डीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह आईटी पार्क में ड्राईविंग करता है और शाम करीब 5.20 पीएम पर जब वह अपनी मोटरसाईकिल से सवार होकर माता मन्सा देवी मन्दिर में जा रहा था रास्ते में पीछे से दो मोटरसाईकिल सवार लडको नें सुखविन्द्र सिंह को रोककर उसके गले से पहनी सोने की चैन स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम दिया है । जिस बारें पुलिस को सूचना मिलते है पुलिस नें आरोपियो के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में गहनता से छानबीन तथा आसपास के लोगो से पुछताछ करनें उपरांत पाया कि सुखविन्द्र सिंह पुत्र संत राम नें किसी पुरानी रजिंश को लेकर पुलिस को झुठी सूचना दी है जो सुखविन्द्र सिंह के साथ कोई किसी प्रकार की स्नैंचिग की वारदात नही होनी पाई है जिस पुलिस नें सुखविन्द्र पर झूठी सूचना देनें पर सुखविन्द्र सिंह पुत्र सन्त राम वासी इन्दिरा कालौनी के खिलाफ धारा 182/211 भा.द.स. के तहत कानूनी कार्रवाई की गई ।

क्यूआरटी राईडर की मदद से होगा ट्रैफिक कंट्रोल :  एसीपी ट्रैफिक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 नवम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर संदीप खिरवार के निर्देशानुसार जिला पंचकूला ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें हेतु आज शुक्रवार के दिन एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के द्वारा जिला पंचकूला में तैनात क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) राईडरों के साथ मीटिंग का आयोजन करके ट्रैफिक क्युआरटी राईडर चालको को ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें हेतु उचित दिशा निर्देश दिए औऱ कहा कि ज्यादातर अपनी उपस्थिति हाईवे रोड पर रहे और हाईवे पर किसी भी प्रकार से ट्रैफिक जाम की स्थिति को तुरन्त मौका पर पहुँचकर कन्ट्रोल करें ।

एसीपी ट्रैफिक नें सभी क्युआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) चालको को कहा कि अब सर्दी का मौसम धीरे-2 बढ रहा औऱ आगे -2 सडको पर धुंध होगी जिसकी वजह से आनें जानें वाहनों को देखनें में दिक्कत होती है जो वाहनों पर रिफ्लैक्टर टेप लगवानें हेतु भी वाहन चालको को जागरुक करें और अपनी डयूटी पर अलर्ट रहे ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी करें ।

एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि जिला पंचकूला में पंचकूला से लगते हाईवे शहरी पंचकूला तथा सुरजपुर पिन्जोर कालका हाईवे पर कुल 25 क्यूआरटी राईडर को तैनात किया गया है जो क्युआरटी 24 घण्टे हाईवे पर मौजूद रहती है हाईवे पर किसी भी कारणवश जाम होनें पर तुरन्त पहुँचकर ट्रैफिक जाम की स्थिति को  कट्रोंल करती है ताकि आमजन ट्रैफिक में किसी आमजन को कोई दुविधा ना हो ।

एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि कुछ वाहन चालक जो रात के समय नशा, शराब इत्यादि का सेवन करके वाहन को चलाते है जिनकी वजह से सडक दुर्घटना होनें की सम्भावना बढ जाती है ऐसे वाहन चालकों पर कडी निगरानी करके उन पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि ट्रैफिक नियमों क पालना करके ट्रैफिक चालान से नही बल्कि अपनें अमुल्य जिन्दगी को खोनें से बचाएं । क्योकि हर वर्ष लाखो लोगो की जिन्दगी सडक हादसों में चली जाती है जिनकी मुख्य वजह ट्रैफिक नियमों अपनानें हेतु लापरवाही करना क्योकि सडक हादसों में ज्यादातर मौत बिना हैल्मेट वालो की या गाडी सीट बैल्ट का प्रयोग ना करनें पर होती है । क्योकि मुख्य सुरक्षा कवच हैल्मेट तथा सीट बैल्ट जो ट्रैफिक नियमों के प्राथमिक नियम है जिनकी पालना करनें से सडक दुर्घटना होनें पर अक्सर जिन्दगी बच जाती है इसलिए सभी वाहन चालको से निवेदन है कि वे वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों पालना करें अपनी जिन्दगी को सुरक्षित करे क्योकि  आपकी सुरक्षा में ही आपके परिवार की सुरक्षा है ।