पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
श्रीगुरु नानक साहिब के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी, मौहल्ला डोगरान में आज प्रात: श्रीअखण्ड पाठ साहिब का शुभारंभ किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में पहुंचकर माथा टेका। तीन दिनों तक चलने वाले उत्सव की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी के प्रधान गोबिंद बेदी ने बताया कि 26 नवम्बर को सायं 4 से 6 बजे तक स्त्री सत्संग, रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भाई केवल सिंह हजुरी रागी श्रीबंगला साहिब (दिल्ली) व भाई जगतार सिंह श्रीदरबार साहिब (अमृतसर) कीर्तन व सत्संग से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे।
पर्व के अंतिम दिन 27 नवम्बर को प्रात: 8 बजे श्रीअखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रागी जत्थे श्रीगुरु नानक देव के जीवन पर शब्द कीर्तन करेंगे। कार्यक्रम की समाप्ति पर अरदास के साथ अटूट लंगर चलाया जाएगा। पर्व के पहले दिन भाई चरणजीत, जगदीश सेठी, गुलशन पाली, हरीश, अनिल सेठी, ननी, जुगनू, हरीश सेठी, देवकीनंदन, भाई सुरेन्द्र, भाई जोगी, गोबिंद डिगगा, किशनलाल, प्रेम दीवान, जयगोपाल दीवान, अनिल बेदी, सतीश, ओमप्रकाश, संजय, राजू पीपे वाला, सुरेन्द्र आदि भी उपस्थित थे।
मेडिकल कैम्प में दवाईयां व कई टेस्ट फ्री होंगे
गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी के प्रधान गोबिंद बेदी ने बताया कि प्रकाश उत्सव के अंतिम दिन 27 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई रोगों के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। कैम्प का शुभारंभ नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना करेंगे। इनमें जनरल सर्जन डॉ. जतिन बेदी, एमडी मेडिसन डॉ. अमित वर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र सोनी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गर्ग, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिका शामिल हैं। पैथ काइंड लैब की ओर से एचबी, आरबीएस, लिपिड प्रोफाइल के टेस्ट फ्री किये जाएंगे। कैम्प में रोगियों को दवाईयां भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।