सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25
नगर पालिका सफाई मजदूर यूनियन संबंधित भारतीय मजदूर संघ की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान मनोज कुमार द्वारा की गई। मनोज कुमार ने भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश सचिव हवासिंह मैहला को एक पत्र जारी करते हुए यूनियन की जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों व स्वंम के जिला प्रधान पद से इस्तीफा देने का आह्वान किया है।
मनोज कुमार ने बताया कि इस संगठन में काफी लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण कुछ लोग संगठन में कहीं न कहीं संगठन को कमजोर करने का काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संगठन को तोड़ने वाले लोगों में कुछ लोग स्वर्ण जाति के लोग हमारे समाज में फूट डालकर विवाद पैदा करने का काम कर रहे हैं जो एक असहनीय कृत्य है।
मनोज कुमार ने कहा कि सगठन में सभी साथी संविधान व समाज को मानने वाले लोग हैं और कोई भी ऐसा कार्य नही करना चाहते जिससे आपसी द्वेष उतपन्न हो इसलिए हम चाहते हैं कर्मचारी साथियों आपसी भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने यूनियन के सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।
मनोज कुमार ने बताया कि इसके लिए उन्होंने प्रदेश सचिव से इस्तीफा स्वीकार करने की अपील की है।