Wednesday, January 15

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            प्रबंधक कमेटी बाबा बंदा बहादर गुरुद्वारा द्वारा प्रथम पातशाही धन धन श्री गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाश गुरुपर्व 27 नवम्बर को संत नगर मे स्थित गुरुद्वारा साहिब मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर  डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मुख्य मेहमान के रूप मे उपस्थित रहेंगे।

            प्रबंधक कमेटी के प्रधान बिशंबर गावड़ी की अध्यक्षता में प्रथम पातशाही श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरू पर्व को लेकर एक बैठक हुई,बैठक में लिए निर्णय को प्रबंधक कमेटी के सचिव भूपेंद्र पाहवा ने बताया कि धन धन श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरुपर्व के उपलक्ष्य में 27 नवम्बर को गुरुद्वारा साहिब में गुरुघर से जुड़ी साध संगतों के बीच सुबह 9.00 बजे श्री सहज पाठ का विधिवत रूप से भोग होगा।

            सुबह 10 बजे से गुरु घर से जुडी बीबियो द्वारा कीर्तन होगा, उस के उपरान्त तख्त दमदमा साहिब तलवंडी साबो हजूरी रागी जत्था भाई प्रदीप सिंह व भाई जोगा सिंह व बीबी भूपेंद्र कौर द्वारा उपस्थित साध संगतो को शब्द कीर्तन से निहाल करेंगे।

            समापन अवसर पर गुरुद्वारा के हैड ग्रन्थि द्वारा सरबत की भलाई की अरदास होगी,अरदास उपरांत संगतों में गुरू का अटूट लंगर लगाया जाएगा।