- कैंप में डॉ. कमल गुप्ता मुख्य अतिथि व गौतम सरदाना होंगे विशिष्ट अतिथि
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
रोटरी सेंट्रल हिसार द्वारा 27 नवंबर रविवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन प्रयास स्कूल, गली नं. 3 शिव कालोनी, हिसार में किया जा रहा है। इस कैंप में शहर के विभिन्न अस्पतालों के सुपर स्पैशिलिटी चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी तथा सभी रोगियों को दवाएं नि:शुल्क दी जाएंगी।
रोटरी सैंट्रल हिसार के सचिव रो. विनोद आहुजा ने बताया कि कैंप में डॉ. कमल गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में तथा नगर निगम मेयर गौतम सरदाना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन सुनील मलिक व को प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. संजीव खुराना होंगे व अन्य सदस्य भी आयोजन के सुचारू संचालन में अपना संपूर्ण योगदान देंगे। कैंप में सभी दवाइयां वेक्टर फार्म व मार्टिन एंड ब्राउन कंपनी द्वारा नि:शुल्क दी जाएंगी।
क्लब अध्यक्ष रो. रवि महता एवं सचिव रो. विनोद आहुजा एवं अन्य सदस्य मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत करेंगे। कैंप में शहर के अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. महेंद्र पाल मित्तल, डॉ पंकज अरोड़ा, डॉ. कर्ण ऐलाबादी, डॉ. विवेक डुडेजा, डॉ. मिनाक्षी गोयल, डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. जैसमिन, डॉ. हिमांशी, डॉ. विनय व डॉ. आशु अपनी सेवाएं देंगे।
प्रयास स्कूल के संचालक वेद गोयल एवं स्कूल स्टाफ का शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग रहेगा।