पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
राज्य स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में हिसार के वार्ड 11 सातरोड योग सेवा समिति की 4 बेटियों ने राज्य स्तरीय अंडर 14 महिला हैंडबॉल टीम का नेतृत्व करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। जानकारी देते हुए हैंडबॉल कोच श्री सतबीर पांनु ने बताया कि मात्र 2 माह की कड़ी मेहनत के बल पर बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।उन्होंने बताया कि बेटियों के अनुशासन के कारण प्रदेश में नाम हुआ है।
योग कोच विनोद सैनी एवम विकास कार्य ने कहा कि लगभग 2 वर्ष पूर्व वार्ड में योग प्रशिक्षण की शुरुआत की थी जिससे बच्चों में लचीलापन, उत्साह,प्रतिस्पर्धा की भावना व आत्मविश्वास जगा जिसके कईं बच्चे जिस भी खेल में जा रहे हैं,गांव व माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी वार्ड पार्षद सरोज सैनी, मास्टर मदनलाल शर्मा, दादी गायत्री देवी ने ग्रामवासियों की तरफ से विजयी बेटियों जिनमें योगिता, सारिका, रजो व रीना व कोच सतबीर पानू को सम्मानित किया। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ से मुकेश कुमारसुनील शर्माआशीष शर्मा,अजय ग्रेवाल, अमित गर्ग, सुमन सैनी, रेणु, किरण आदि मौजूद रहे।