Wednesday, January 15

मेयर गौतम सरदाना व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने सैनी स्कूल का दौरा कर किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        आगामी 20 दिसंबर को महाराजा सूर सैनी की जयंती पर सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन की तैयारियों को लेकर नगर गिनम मेयर गौतम सरदाना व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी सैनी ने कार्यक्रम स्थल सैनी स्कूल का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हिसार आगमन पर सभी तैयारियां मुकम्मल रूप से की जाएंगी।

                        सैनी सभा ट्रस्ट के महासचिव राजकुमार सैनी ने बताया कि हर वर्ष सैनी सभा ट्रस्ट द्वारा महाराजा सूर सैनी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस बार उनकी जयंती पर इस वार्षिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच रहे हैं जो समाज के लिए बहुत खुशी की बात है।

                        उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं तथा समारोह को भव्य व शानदार बनाने के लिए ट्रस्ट के मैंबर व समाज के लोग पूरी मेहनत से लगे हुए हैं।

                        इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी सैनी, प्रधान औमप्रकाश राड़ा, राजकुमार सैनी महासचिव, रघुबीर सैनी वित्त सचिव, बलवंत सैनी संरक्षक, ओंकार सैनी उपप्रधान, सुरेंद्र सैनी सहसचिव, रामनिवास सैनी बैंक वाले सदस्य, देवेंद्र सैनी हलवाई, रामसिंह सैनी लेखाकार व सुशील सैनी खोवाल मीडिया प्रभारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।