सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25
उत्थान संस्थान की ईकाई चाइल्डलाइन के कार्यालय मे जीएनजी कॉलेज की छात्राओ को साइबर जागरुकता अभियान के तहत जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपेई ने ऑनलाइन फ्रॉड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, सोशल मीडिया उचित उपयोग, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग कर पैसों की डिमांड करने जैसे साइबर अपराधों से बचाव हेतु महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।
साथ ही चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली महिला एवं बाल अपराधो के संबंध में जानकारी, किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) 2012 बाल तस्करी से संबंधित जानकारी, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी साझा कर छात्रों को जागरुक किया गया।साथ ही चाइल्डलाइन के टीम सदस्य रविंद्र मिश्रा ने चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन-1098 चौबीस घंटे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है।
यह उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत है। कोई बच्चा बीमार या अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो, कोई बच्चा बीमार या अनाथ या बेसहारा हो, बाल बंधुआ मजदूर हो या बच्चे से मजदूरी करवा कर उसकी मजदूरी न दी गई हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो तो 1098 पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर बच्चे की मदद कर सकता है, बच्चों का किसी प्रकार से उत्पीड़न न हो, इसके लिए उन्हें संरक्षण देने की जरूरत है तथा बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में कॉलेज की अध्यापिका और 45 छात्राएं उपस्थित रही।तथा चाइल्डलाइन टीम से हनी ,स्वाति, रविंद्र मिश्रा,सुमित सोनी, वॉलंटियर,आशीष मौजूद रहे।