Wednesday, January 22

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        बाबा विश्वकर्मा सभा व आटो मार्किट के व्यापारियों की संयुक्त बैठक प्रधान प्रताप मिस्त्री की अध्यक्षता में विश्वकर्मा धर्मशाला में हुई जिसमें कहा गया कि फेस-1, 2 व 3 व्यापार व व्यावसाय कुंज स्कीम द्वारा प्लाट रिजर्व कैटेगरी के द्वारा दिये जाने थे लेकिन पता लगा है कि नगर निगम खुली बोली द्वारा बेचने को अमलीजामा पहनान की तैयारी कर रहा है। उपरोक्त विषय में सभी दुकानदार व मिस्त्री भाईयों में भारी रोष है।

                        आटो मार्किट हिसार एशिया की नम्बर वन मार्किट है। इस मार्किट में लगभग पांच हजार मिस्त्री व दुकानदार हैैं। इस आटो मार्किट में हर साल हजारों बेरोजगार युवा काम सीखकर अपना रोजगार करने लायक तैयार होते हैं। इनमें कई मिस्त्री, डेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन या फिर  स्पेयर पार्ट्स के जानकार बनकर दुकानदार बनते हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नारा है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास, परंतु यह नारा खोखला साबित हो रहा है। ओपन बोली में तो अमीरों का विकास होगा व गरीबों के साथ अन्याय होगा।

                उपरोक्त स्कीम के तहत वर्ष 2004 में एप्लीकेशन ली थी, उसी पॉलिसी के तहत सभी मिस्त्री व दुकानदार भाईयों को ड्रा करके रिजर्व रेट में देने का काम करे ताकि सभी दुकानदार व मिस्त्री भाईयों को न्याय मिल सके। इससे पहले भी कई बार अलाटमेंट द्वारा प्लाट देने के बारे में नगर निगम व निकाय मंत्री को लिखित में दिया गया है।

                        बैठक में विशेष रुप से मार्किट कमेटी के पूर्व प्रधान महाबीर जांगड़ा, उपप्रधान गजेन्द्र बागी, जसपाल, सचिव सचिन राजपाल, हरि सिंह बैनीवाल, भगता मिस्त्री, महेन्द्र शर्मा, सुरेश, राजेन्द्र सैनी, रोशन मिस्त्री, बिट्टू सीटवाला, अनिल होंडा, सोनू सरदार के अलावा कई दुकानदार व मिस्त्री माजूद रहे।