Tuesday, September 16

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार:

  अखिल भारतीय ज्याणी खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय वृद्ध महासंघ के राष्ट्रीय सलाहकार व राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिसार लोकसभा क्षेत्र से पूर्व चेयरमैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता के जेपी ज्याणी के नेतृत्व में उनके परिवार ने ग्राम पंचायत सीसवाला से सरपंच पद की उम्मीदवार बेबी सहारण का स्वागत करते हुए समर्थन देने की घोषणा की। जेपी ज्याणी कहा कि गांव सीसवाला की सरपंच पद की उम्मीदवार बेबी संघर्षशील उम्मीदवार है।

जेपी ज्याणी ने कहा कि यह आपसी भाईचारे का चुनाव है और चुनाव में हमें भाईचारा बनाए रखना चाहिए।