Wednesday, January 22

युवा कांग्रेसी नेता बोले, रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है युवा वर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार:

                          युवा कांग्रेसी नेता गौरव नाशा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।  नाशा ने कहा कि भाजपा के 8 साल के शासनकाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल  ने एक भी जेबीटभ् भर्ती नहीं निकाली।  भर्ती के इंतजार में लाखों एचटेट पास युवाओं के सर्टिफिकेट कागज का टुकड़ा बनकर रह गया है।

युवा कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं से वायदा किया था कि जो युवा अपनी क्लास में टॉप करेंगे, उन्हें सरकार द्वारा लेपटॉप दिए जाएगा। पिछले 8 सालों में प्रदेश में एक भी  छात्र को लेपटॉप नहीं दिया गया। भाजपा सरकार के अंदर खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह कैंसिल किया जो खिलाडिय़ों की हरियाणा प्रदेश के अंदर रिवॉर्ड राशि थी उसमे कटौती की गयी। गौरव नाशा ने कहा कि रोजगार व पढ़ाई की व्यवस्था के मामले में युवाओं के साथ दिन प्रतिदिन खिलवाड़ हो रहा है।

नाशा ने कहा कि आज युवा वर्ग रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। भर्ती के नाम पर सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है।