हिसार के सेक्टर-14 स्थित बुधला संत मंदिर से प्रात: 7 बजे चलेगी ध्वज यात्रा
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
अग्रोहा रोड स्थित श्री तिरुपति बालाजी धाम में 27 नवंबर को सैकड़ों श्रद्धालु श्री तिरुपति ध्वजा यात्रा के माध्यम से श्री तिरुपति बालाजी धाम पहुंचेंगे। श्री प्रभुभक्त संकीर्तन मंडल द्वारा छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति के सहयोग से ऐतिहासिक व भव्य श्री तिरुपति ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। हिसार के सेक्टर-14 स्थित बुधला संत मंदिर से प्रात: 7 बजे 27 नवंबर को सैकड़ों श्रद्धालु पीली ध्वजा थामे हुए जय गोविंदा, भगवान श्री वेंकटेश्वर की जय एवं जय तिरुपति बालाजी का जयघोष करते हुए 15 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा करके अग्रोहा रोड पर टोल प्लाजा के पास स्थित श्री तिरुपति धाम पहुंचेंगे। आगामी 27 नवंबर को श्री तिरुपति बालाजी धाम पहुंचकर ध्वजा यात्रा के भक्तगण पूरे विधि-विधान के साथ धाम में भगवान श्री वेंकटेश जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी एवं अन्य देवी-देवताओं की आराधना व पूजा-अर्चना करेंगे।
इसके उपरांत श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके साथ-साथ धाम में स्थापित 42 फुट ऊंचे सोने के श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम्, घंटाघर व श्री तिरुपति यज्ञशाला के अवलोकन के उपरांत श्रद्धालुगण धाम की श्रीनिवास गोशाला में गुड़ व चारे से गायों की सेवा करेंगे। इस दौरान श्री तिरुपति धाम के अखिल भारतीय श्री वैकुण्ठनाथ सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा धाम परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि श्री तिरुपति बालाजी धाम की हरियाणा में अलग ही पहचान है। यह धाम उत्तर भारतीय व दक्षिण भारतीय संस्कृति में सामंजस्य स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
धाम में हर शुक्रवार व विशेष दिवसों पर भगवान जी की सवारी निकाली जाती है जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं।