ड्राई फूड व फूलों का भोग के साथ सवामणी का लगाया जाएगा प्रसाद
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व श्री बाला जी परिवार के संरक्षक बजरंग गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि श्री बालाजी परिवार ऑटो मार्केट द्वारा विशाल बाला जी का जागरण 27 नवंबर को ऑटो मार्केट में होगा।
जागरण में कन्हैया मित्तल, पवन गेरा, राजेश गोयल आदि मुख्य कलाकारों द्वारा श्री बाला जी का गुणगान किया जाएगा। जागरण में श्री बाला जी का भव्य दरबार सजाने के साथ-साथ छप्पन भोग, ड्राई फूड व फूलों का भोग के साथ-साथ सवामणी का प्रसाद भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम शाम 5 बजे से प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा और कार्यक्रम में अनेक प्रकार की खानपान की स्टालों के अलावा अटूट भंडारा रहेगा। बजरंग गर्ग ने बताया कि ऑटो मार्केट एशिया की सबसे बड़ी मार्केट है, जहां पर लगभग 20 हजार व्यापारी व मिस्त्री मिल जुलकर भाईचारे से काम कर रहे हैं और ऑटो मार्केट में 8 सालों से लगातार श्री बाला जी का विशाल जागरण करवाया जाता है।
श्री बाला जी परिवार के मुख्य सेवक बंटी गोयल ने बताया कि जागरण में 150 भक्तजनों की सेवा में ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें मुख्य रुप से श्याम संग परिवार, ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन, श्री श्याम दर्शन परिवार, श्री राम दूतम सेवा फाउंडेशन, अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के अलावा सभी बाला जी, श्याम मंडल, सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं सहयोग कर रही है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर श्री बाला जी परिवार के सरपरस्त कृष्ण गर्ग, मुख्य सेवक बंटी गोयल, अग्रोहा धाम के जिला प्रधान एनके गोयल, जय बाबा विश्वकर्मा जनकल्याण समिति के प्रधान दलबीर सिंह, अनूप गुप्ता, अनिल तनेजा, राजकुमार वर्मा, कैलाश जिंदल, पवन बंसल, हरिसिंह बेनीवाल, रोहित असीजा, सुरेंद्र राजगढिय़ा, रमेश जिंदल, निरंजन गोयल, धर्मचंद, राजेश मल्होत्रा, समीर छाबड़ा, वासु छाबड़ा, सुभाष बंसल, चंद्रप्रकाश कालड़ा, सुरेश मय्यड़, धीरज कथूरिया, पीयूष तनेजा आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।