Wednesday, January 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर:

            हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वह लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं ,इसी कड़ी के अंतर्गत लगभग 5.50 करोड़ रुपये की ग्रांट से छछरौली शेरपुर मोड से लेकर गांव कोट तक की सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है,पहले इस सड़क पर बरसाती पानी ओवरफ्लो आने से सड़क काफी खस्ताहाल स्थिति में हो गई थी, अब सड़क को ऊंचा उठाकर बनाया जा रहा है ,सड़क में पानी की निकासी के लिए जगह-जगह पुलिया का निर्माण भी किया जा रहा है ताकि बारिश आने पर या बाढ़ का ओवरफ्लो पानी आने पर भी सड़क को किसी प्रकार की कोई क्षति न पहुंचे।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि सड़क के दोनों ओर पौधरोपण भी किया जाएगा व सड़क के दोनों तरफ बोर्ड भी लगाए जाएंगे,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शेरपुर मोड से गांव कोट तक के लगभग सौ गांवों के हजारों लोगों को इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन गुजरना होता है ,हजारों लोगों को यह मार्ग बनने से काफी सुविधा होगी।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पर्याप्त मात्रा में धन है और भाजपा सरकार सड़कों के निर्माण के लिए कृत संकल्प है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पहले मानसूनी सीजन होने की वजह से सड़कों पर कार्य नहीं लगाया जा सकता था परंतु अब मानसून सीजन पूरा हो गया है अब सड़कों पर कार्य लगा दिया गया है,सडकें मजबूत अच्छी गुणवत्ता की बनाई जा रही है।