Demo

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर:

            उत्थान संस्थान की ईकाई चाइल्ड लाइन यमुनानगर की टीम ने वर्ल्ड ऑफ इंग्लिश के सदस्यो और बच्चो ने दिव्यांग बच्चो के साथ मिलकर चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम मनाया।जिसमे उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने सभी का स्वागत किया  और सभी को बाल अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन-1098 चौबीस घंटे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है।

            यह उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत है। कोई बच्चा बीमार या अकेला हो,कोई बच्चा बीमार या अनाथ या बेसहारा हो, बाल बंधुआ मजदूर हो या बच्चे से मजदूरी करवा कर उसकी मजदूरी न दी गई हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो तो 1098 पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर बच्चे की मदद कर सकता है। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली ने कहा कि बच्चों का किसी प्रकार से उत्पीड़न न हो, इसके लिए उन्हें संरक्षण देने की जरूरत है तथा बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए सबको आगे आना चाहिए। 

            बच्चे अगर किसी मुसीबत मे हों तो वे घबराएं नहीं। चाइल्ड लाइन सेवा का नंबर 1098 पर कॉल करें और अपनी समस्या बताएं। टीम के सदस्य मौके पर पहुंचेंगे और बच्चे की समस्या दूर करने की कोशिश करेंगे। वर्ल्ड ऑफ इंग्लिश की सदस्य निवेदिता तयाल और पायल गर्ग जी ने चाइल्डलाइन के कार्य की सराहना करते हुए कहा की सभी को बच्चो के अधिकारो के लिए आगे आना चाहिए ताकि कोई बच्चा इन अधिकारो से वंचित न रहे।क्योंकि आज के बच्चे ही कल का भविष्य है तभी हमारा देश विकसित होगा।सभी बच्चो को खाद्य सामग्री और पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई।

            मौके पर वर्ल्ड ऑफ इंग्लिश के बच्चे और चाइल्डलाइन टीम से सुमित सोनी,हनी, रविन्द्र मिश्रा,स्वाति,अनीता जी, जानकी प्रसाद मौजूद रहे।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.