Saturday, January 18

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर:

            डीएवी कॉलेज फ़ार गर्ल्स के गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा फिबोनैकी दिवस के अवसर पर प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के प्रतिनिधित्व और गणित विभागाध्यक्ष  संगीता गोयल और  कनिका गोयल के मार्गदर्शन में पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम का आयोजन डॉ अंकिता रॉय चौधरी व  प्राध्यापिका  सुनामिका शर्मा  ने किया ! मंच संचालन डॉ अंकिता ने किया !

            प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ! इस प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया , जिसमें फिबोनैकी के महत्व को कला , अभियांत्रिकी  व प्रकृति को स्लाइड्स के माध्यम से दर्शाया गया !

            इस अनुक्रम की उत्पत्ति 200 ईसा पूर्व के आसपास एक भारतीय ऋषि आचार्य पिंगला के द्वारा हुई थी और बाद में इसे फिबोनैकी  द्वारा पश्चिमी देशों में पेश किया गया । 

             विजेताओं की घोषणा निर्णायक मंडल डॉ सुनीता कौशिक, अनु शर्मा और मनिका सेठी के द्वारा की गई ! जिसमें प्रथम पुरस्कार बीएससी प्रथम वर्ष गणित ऑनर्स की निश्चल और गुरलीन कौर , द्वितीय पुरस्कार बीएससी कंप्यूटर साइंस , प्रथम वर्ष की सुहानी , तृतीय  पुरस्कार एमए प्रथम वर्ष , रिद्धिमा बब्बर  व  सांत्वना पुरस्कार  बीएससी प्रथम वर्ष गणित ऑनर्स  मानसी कश्यप और कामिनी को मिला।