गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी में श्रीअखंड पाठ 25 को

प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में कीर्तन 26 व 27 नवम्बर को

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            श्रीगुरु नानक साहिब का प्रकाश उत्सव गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी, मौहल्ला डोगरान में 25 से 27 नवम्बर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत पहले दिन प्रात: 8 बजे श्रीअखंड पाठ साहिब से की जाएगी। तीन दिनों तक चलने वाले उत्सव की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी के प्रधान गोबिंद बेदी ने बताया कि 26 नवम्बर को सायं 4 से 6 बजे तक स्त्री सत्संग, रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भाई केवल सिंह हजुरी रागी श्रीबंगला साहिब (दिल्ली) व भाई जगतार सिंह श्रीदरबार साहिब (अमृतसर) कीर्तन व सत्संग से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। पर्व के अंतिम दिन 27 नवम्बर को प्रात: 8 बजे श्रीअखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रागी जत्थे श्रीगुरु नानक देव के जीवन पर शब्द कीर्तन करेंगे। कार्यक्रम की समाप्ति पर अरदास के साथ अटूट लंगर चलाया जाएगा।