Wednesday, January 22

रघुनंदन पराशर,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो –  23 नवम्बर :

            बच्चों में शैक्षिक प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के लिए शिवालिक किड्ज स्कूल इकाई जैतो में अंतर सदन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अशोका हाऊस, अकबर हाऊस, शिवाजी हाऊस और रंजीत हाऊस की कक्षाओं से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 5वीं से 8 वीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में पूरे जोश के साथ भाग लेकर बच्चों ने अपना हुनर ​​दिखाया। प्रतियोगिता में विज्ञान, गणित और सामाजिक अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया था, प्रतियोगियों के लिए तीन खंड और दर्शकों के लिए चौथा खंड। हर बच्चे ने अपने घर को आगे लाने और जीतने की पूरी कोशिश की।

            रंजीत हाऊस और शिवाजी हाऊस की टीमों के बीच मुकाबला बराबर अंकों से अटक गया,लेकिन रंजीत हाऊस ने आखिरी सवाल का सही जवाब दिया और प्रतियोगिता जीत ली।

            स्कूल की प्रिंसिपल व शिक्षा शास्त्री श्रीमती अमनप्रीत कौर ने विजेता टीम को बधाई दी और अन्य छात्रों से इस तरह की शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने की अपील की.विजेता टीम को बधाई।