Sunday, December 22

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

             हरियाणा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने चुनाव आयोग से अपील की कि जब विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के वोट पोस्टल बैलेट से डलवा लिए जाते हैं तो उन कमर्चारियों को पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंच और पंच के चुनावों में  वोट डालने के अधिकार से क्यों वंचित किया जा रहा है।

            उन्होंने  हरियाणा सरकार और चुनाव आयोग से अपील की कि वे पंचायती चुनावों में सेवारत करमचरियों को पोस्टल बैलेट पेपर जारी कर उन्हें वोट का अधिकार दिलाएं।

            श्री वर्मा ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में 80 वर्ष के ऊपर की उम्र और शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के वोट चुनाव टीमें भेजकर एक दिन पहले ही बैलेट पेपर से वोट डलवा गए थे। ऐसे में पंचायती राज चुनावों में भी वोट डलवाने चाहिए।