Wednesday, January 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर:

            श्री राधा कृष्ण क्लीनिक, रादौर रोड यमुनानगर के प्रांगण में फ्री मेडिकल जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ नवदीप दुरजा, डॉ रचना एवं सिपला कंपनी की ओर से उपस्थित कमल व दीपक भाटिया द्वारा फेफड़ों की जांच पीएफटी टेस्ट नि:शुल्क किया गया व शिविर में उपस्थित सभी लोगों की सांस के रोगों की जांच स्पायरोमीटर द्वारा निशुल्क की गई! वही इस शिविर में डॉ नवदीप द्वारा शिविर में उपस्थित मरीजों को सांस के रोगों से संबंधित सभी बीमारियों व दवाइयों के बारे में जानकारी दी गई।