Sunday, December 22

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :


              श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर बाजार खजांचियान में अमावस्या पर मासिक भंडारा लगाया गया। भंडारे में मंदिर के श्रद्धालुओं ने अपनी सेवाएं दीं और लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के महंत राहुल शर्मा ने बताया कि अमावस्या पर दान-पुण्य का विशेष महत्व है।

              इस दिन गऊओं की सेवा करने तथा किसी भूखे को भोजन करवाने से हमारे पित्तर देवता प्रसन्न होकर हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं जिससे हमारे जीवन में आने वाली कठिनाइयां दूर होती हैं और पितरों का आशीर्वाद हम पर बना रहता है। अमावस्या को पितरों के निमित्त दान-पुण्य, भोज इत्यादि किया जाता है।            

              इस दिन हम पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ उनके निमित्त जो भी अर्पण-तर्पण करते हैं वह उन्हें मिलता है। श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में नियमित रूप से श्री बांके बिहारी व राधा रानी जी का भजन-कीर्तन चलता रहता और श्रद्धालु इस संकीर्तन का खूब आनंद उठाते हैं। आज अमावस्या के मासिक भंडारे में आलू की सब्जी, पूरी, लड्डू तथा जलेबी का भोग लगा व वितरित किया गया।

              इस अवसर पर मंदिर के श्रद्धालुओं अनिल बत्रा, ओंकार, राहुल, अमन, दिनेश, मन्नू,चंदर, शांति, चंदरकला, किरण, ऊषा, विजय मित्तल, सतीश गेरा, अरविंद, सुरिंदर बंसल, रजत कंसल सहित अन्य श्रद्धालुओं ने सेवाएं दीं।