Wednesday, January 22

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरत गढ़ :

             राजस्थान पटवार संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय सूरतगढ़ के आगे आज धरना दिया गया।

             पटवार संघ की मांग है कि 3 जुलाई और 4 अक्टूबर 2021 को जो समझौता किया गया था उसका पालन किया जाए।

             मुख्य बिंदु यह है कि जिन गिरदावरों को नायब तहसीलदार बनाया गया और जिन पटवारियों को गिरदावर बनाया गया उनके स्थान रिक्त हुए।उन पर स्थाई रूप से नियुक्तियां की जाय। गिरदावरों से नायब तहसीलदार का कार्य तो करवाया जा रहा है पटवारियों से गिरदावरओं का काम करवाया जा रहा है लेकिन संघ इसे स्थाई रूप से नियुक्ति करवाना चाहता है।

             इसी मुद्दों को लेकर सरकार से 3 जुलाई और 4 अक्टूबर 2021 को समझौता हुआ था जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया।

             सूरतगढ़ में आज उपखंड कार्यालय के आगे राजेंद्र ढिल्लों, गिरधारी लाल,विकास,हेमलता चंद्रमुखी,सुमन सहारण, सुमन वर्मा और सीताराम आदि धरने पर थे।