रेल मंडल ने 1.50 करोड़ रूपए से अधिक बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,22 नवम्बर ():
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा राजस्वन को बढ़ाने के लिए रेल टिकट बिक्री को बढ़ाने और बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने के लिए खास फोकस किया जा रहा है। इस दिशा में उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में मंडल रेल प्रबन्धक डॉ.सीमा शर्मा के निर्देशन में टिकट बिक्री एवं आय में बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर लगातार टिकट जांच अभियान आयोजित किए जा रहे हैं।फिरोजपुर मंडल में टिकट जांच अभियान के दौरान बिना टिकट / अनियमित टिकट वाले यात्रियों से रेलवे नियमानुसार किराये एवं जुर्माने के रूप में रेल राजस्व वसूल की जाती है। मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अजय हांडा के नेतृत्व में गत 19 नवम्बर को गाड़ी संख्या 19226, 19223 तथा 14623 में औचक टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सुदीप सिंह ने बताया कि टिकट चैकिंग ड्राइव को सफल बनाने में मुख्यतः श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर तथा फिरोजपुर मुख्यालय के टिकट चैकिंग स्टाफ ने इस वित्त वर्ष में सराहनीय कार्य किया है। मंडल में 10 टिकट चैकिंग स्टाफ जिन्होंने अबतक 50 लाख रुपए से ऊपर तथा दो टिकट चैकिंग स्टाफ ने एक करोड़ रूपए से अधिक राजस्व अर्जित किया है, जो मंडल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि टिकट जांच अभियान भविष्य में मेन लाइनों के अलावा ब्रांच लाइनों में भी जारी रहेगा। अतः रेल यात्री वैध टिकट लेकर ही सफ़र करे।