एंटी नारकोटिक्स सेल 6.10 हैरोईन के मुख्य सप्लायर को किया गिरफ्तार
पंचकूला /22 नवम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीले पदार्थो का कारोबार करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु एटीं नारकोटिक्स टीम गठित की गई है जिस टीम द्वारा 19.11.2022 को 6.10 मिली ग्राम हैरोईन सहित आरोपी विशाल शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा वासी विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर को आईटीआई पिन्जोर के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी से पुछताछ करनें के उपरान्त नशीला पदार्थ हैरोईन के मुख्य सप्लायर राजेश उर्फ डेम्पा पुत्र हेतराम वासी मौली जांगरा चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
घर में घुसकर मारपिटाई के मामलें में आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिह के नेतृत्व घर में घुसकर लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसबीर चौहान पुत्र जंग बहादूर वासी गांव शाहपुर रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता/पीडित राहूल पुत्र चमन सिंह वासी गांव शाहपुर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 23.10.2022 को शाम के समय जब वह घर पर मौजूद था तभी वहा पर गांव के जसबीर सिह व उसके दो साथियो के साथ हाथो में तलवार, राड , डण्डे इत्यादि लेकर घर में घुसकर तलवार इत्यादि से मारपिटाई की और सिर इत्यादि में डण्डो के साथ मारपिटाई करके चले गये और जाते -2 जान से मारनें की धमकी देकर चले गये जिस बारे थाना रायपुररानी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. के तहत धारा 323/452/506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में सलिप्त मुख्य आरोपी को कल दिनांक 21 नवम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों पर होगी कार्रवाई : एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा
कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला सदींप खिरवार व पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें आज सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के साथ मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा –निर्देश जारी किये गये है
एसीपी ट्रैफिक नें मीटिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि चैकिंग या नाकाबंदी करते वक्त आमजन के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें और अपनी डयूटी पुरी ईमानदारी के साथ करें । इसके साथ ही कहा कि अगर कोई शरारती तत्व ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करता पाया गया तो उस पर नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम 1988 के कानूनी कार्रवाई करें ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि नाकाबंदी व चैकिंग करते हुए बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तथा बिना नंबर प्लेट वाहनों पर कडी निगरानी करके नियमों की उल्लंघना करनें वाले वाहन चालको पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई करें ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें मौजूद क्युआरटी राईडरों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी तैनाती राईडर अपनें अधीन क्षेत्र में हाईवे पर मौजूद रहे अगर हाईवे पर जाम बारे कोई अर्लट आता है तो तुरन्त मौका पर पहुंचकर जाम की समस्या को दूर करें ।
एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपनें -2 वाहनों पर समयनुसार हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाएं व ट्रैफिक नियमों का पालन करे औऱ ट्रैफिक में वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरण जैसे हैल्मेट, सीट बैल्ट इत्यादि का प्रयोग करके पुलिस का सहयोग करें ।
जेल से बाहर आए हुए अपराधियो पर रहेगी कडी निगरानी :- एसीपी क्राइम श्रीराजकुमार रंगा
- जिला स्तर पर एसीपी क्राइम नें पुलिस अधिकारियो के साथ मीटिंग का आयोजन करके दिए निर्दश ।
कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला सदींप खिरवार व पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार एसीपी क्राइम श्री राजकुमार रंगा को नियुक्त किया गया । जिस सबंध में आज एसीपी क्राइम नें अपनें कार्यालय सेक्टर 01 पंचकूला में इन्चार्ज क्राईम ब्रांचों के साथ मीटिग का आयोजन करके आवश्यकत दिशा-निर्देश जारी किए गये ।
मीटींग के दौरान एसीपी नें इन्चार्ज क्राइम ब्रांच को निर्देश देते हुए कहा कि जेल से बाहर आए हुए अपराधियो पर कडी निगरानी रखी जाए चाहे अपराधी बेल पर, सजा काटकर आया हो या बरी होकर आया हो हो इस प्रकार के सभी अपराधियो पर पुलिस की कडी नजर रखी जायेगी । इसके अलावा जिला में ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग गस्त की जायेगी अगर कोई व्यकित अवैध नशा, शराब तथा अस्त्र सहित पाया गया तो तुरन्त उस पर सख्त एक्सन लेकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी । इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नही होगी ।
इसके अलावा कहा एसीपी नें बताया कि पिछले कुछ दिनों में पुलिस नें दो स्नैचरो को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की थी जिनसे आरोपियों से करीब 10 वारदातों का खुलासा किया गया है औऱ इसके अलावा क्राइम 26 की टीम नें चोरी के मामलों में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया था जिन आरोपियों से करीब 18 मोबाइल, 1 लैपटाप , पर्स तथा 52 हजार रुपये की चोरी हुए बरामद किए थे । औऱ अन्य मामलों में सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए ।
नशा तस्करो पर रहेगी विशेष निगरानी :-
एसीपी नें बताया कि जिला में अवैध शराब, नशे का कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी निगरानी करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत क्राइम ब्रांच की टीमों द्वारा जिला में ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग की जायेगी ताकि इस प्रकार के असामाजिक गतिविधियों में शामिल शरारती तत्वो पर रोकथाम की जायेगी । इसके साथ ही एसीपी नें कहा कि जिला में कही पर भी, किसी भी प्रकार का कोई जघन्य अपराध घटित होता है तो तुरन्त क्राइम टीम पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर कार्रवाई करेगी । इसी सन्दर्भ में सभी थाना प्रभारियों व चौकी इन्चार्जो को भी निर्देश दिए गये अगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराध घटित होता है तो वह तुरन्त अपनें अधीन क्षेत्र के क्राइम युनिट को सूचित करें ।
सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी :-
इसके अलावा मीटींग के दौरान एसीपी नें कहा जिला में लगे हुए सीसीटीवी कैमरो द्वारा भी शरारती तत्वो पर कडी निगरानी की जायेगी और थाना प्रभारियो द्वारा अधीन क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोंकन किया जायेगा ताकि लगे हुए सीसीटीवी कैमरो की सही दिशा करके अपराधियो पर कडी नजर करके अपराधियो को पकडा जा सके ।
मीटींग के दौरान मौजूद रहे पुलिस अधिकारी :-
इस अवसर पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज राजेश कुमार तथा इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह मौजूद रहे ।