Saturday, January 18

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चंडीगढ़ और एनजीओ ‘ओपन आईज फाउंडेशन’ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने इस सामाजिक पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान जमीनी स्तर पर काम करके सामाजिक उत्थान और एक समावेशी समाज बनाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।

            एनजीओ ओपन आइज फाउंडेशन ऐसी परोपकारी परियोजनाओं और कार्यक्रमों के आयोजन में कॉलेज की सहायता करेगा। यह पहल कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने की है। इस पहल में वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह, सुश्री वंदना, एचओडी इकोनॉमिक्स, डॉ. मनीषा गौर व पूजा गुप्ता।

            इस अवसर पर जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय जागरूक अस्तिन्दर कौर भी उपस्थित थीं।