Thursday, January 23


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ नवंबर 22 :


            पंजाब स्टेट सुपर फुटबॉल लीग में मिनर्वा एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की और दोआबा यूनाइटेड को 1-0 से शिकस्त दी। मैच में अधिकतर समय बोर्ड पर स्कोर 0-0 रहा लेकिन मिनर्वा के अंतिम समय में किए दो सब्सटिट्यूट ने मुकाबले को उनके पक्ष में कर दिया। हृदय और रेनेडी ने 65वें मिनट में गेम की शुरुआत की। रेनेडी ने एक शानदार क्रॉस पोस्ट की आसेर लगाया जिस पर हृदय ने बॉल को गोल में पहुंचा दिया। ये गोल मिनर्वा की जीत के लिए काफी था।

            मिनर्वा ने पंजाब सिटी के खिलाफ हार के साथ पंजाब स्टेट सुपर फुटबॉल लीग के अभियान की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने खालसा कॉलेज के खिलाफ ड्राॅ खेला। तीसरे गेम में फिर उन्हें राउंडग्लास पंजाब से हार का सामना करना पड़ा। चौथा मैच खालसा वारियर्स एफसी के साथ ड्रॉ रहा और फिर सीआरपीएफ के खिलाफ टीम हार गई।

            मिनर्वा ने प्रिंसिपल हरभजन एसए के खिलाफ 1-0 से अपनी जीत की शुरुआत की और उसके बाद नामधारी स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाफ 5-2 से जीत दर्ज की। अगले दो मैच मिनर्वा ने 2-0 स्कोर के साथ जीते। पहले उन्होंने एसजीएचएस को हराया और उसके बाद दलबीर एफए को शिकस्त दी। इसके बाद इंटरनेशनल एफसी ने टूर्नामेंट के 10वें गेम में जीत की लय तोड़ी और मिनर्वा ने 11वें मैच में गुरु एफसी के खिलाफ 2-0 से जीत के साथ वापसी की।