खाने-पीने की आदतों में सुधार से बढ़ सकती है उम्र : डा. मोहनिश कटारिया


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – नवंबर 22 :

            पारस अस्पताल पंचकूला में तैनात पेट के रोगों के माहिर डा. मोहनिश कटारिया ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ पेट की आंतडिय़ों को तंदरूस्त रखना बहुत ही लाभकारी होता है। वह यहां चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन द्वारा रायल इस्टेट क्लब में बुजुर्गों को सेहतमंद जीवन जीने के राज बताने के लिए करवाए गए सेमीनार को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद मनचंदा ने डाक्टर मोहनिश कटारिया का विशेष तौर पर स्वागत किया।

            उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ हमको अपने खाने-पीने की आदतों पर पूरी तरह से काबू रखना चाहिए, ताकि शरीर की पाचन शक्ति तंदरूस्त रह सके। उन्होंने कहा कि तली व भारी तासीर वाली वस्तुओं को खाने से परहेज किया जाना चाहिए। इसके साथ ही पानी की समर्था भी अधिक रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजाना व्यायाम की आदत इंसानी शरीर को अधिक मजबूती तथा तंदरूस्ती प्रदान करती है। इस आदत को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर रखना चाहिए।

            कटारिया ने कहा कि समय की बढ़ती रफतार के बीच ब्लड प्रैशर, शुगर आदि को भी काबू में रखना लंबे जीवन का राज है। उन्होंने कहा कि किसी भी किस्म की घबराहट या बेचैनी वाली स्थिति का सामना करने पर तुरंत ही डाक्टरी सलाह लेनी चाहिए तथा अपने तौर पर किसी भी किस्म की दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खुश रहने की आदत भी शरीर को लाभ देती है, इसलिए ऐसी आदतों को अपनाकर अपनी जिंदगी को खुशहाली से जीने योगय बनाना चाहिए।