करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरत गढ़ :
राजियासर स्टेशन आबादी में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर 6 दिसंबर 2022 की वहां होने वाली सभा में मै उपस्थित रहूंगा।
शिक्षण संस्थाओं का विस्तार और विकास होना भविष्य की उन्नति के लिए आवश्यक होता है। महाविद्यालय की शिक्षा भी बहुत दूर नहीं होनी चाहिए। शहरों में पास में मिलती है और गांवों में दूर मिलती है।
पहले से संसाधन बहुत विकसित हो गये हैं और इस दृष्टिकोण को समझते हुए अब ग्रामों में विकास के लिए महाविद्यालय खोलने का कार्य राज्य सरकार को करना चाहिए।
राजियासर में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग सभी के हित में है। इसके पूर्ण होने से इस क्षेत्र की बालिकाओं को भी उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। देश के विकास में महिलाओं का योगदान है और इसके लिए उनको भी उच्च शिक्षा अपने आसपास ही मिलनी चाहिए।