विनोद कुमार तुषावर/ज्योति, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
भारत जोड़ो यात्रा का चंडीगढ़ चरण आज तीसरे दिन भी जारी रहा जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों के भारी जुलूस मनी माजरा के विभिन्न हिस्सों से हो कर गुजरा. यात्रा का नेतृत्व चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एच.एस. लकी, पार्षद दर्शना देवी और पार्टी की मनीमाजरा इकाई के जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह ढिल्लों ने किया.
आज के मार्च का मुख्य आकर्षण स्थानीय निवासियों द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव का प्रदर्शन रहा। हिंदू, सिख और मुस्लिम एक-दूसरे का हाथ थामे चल रहे थे. उन्होंने मिल कर स्थानीय बच्चों को मिठाइयां बांटी.
आज के कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस नेताओं गुरचरण दास काला, संजीव गाबा, मतलूब खान, केआर महाजन, रामेश्वर गिरी, राजीव मौदगिल, रवि ठाकुर, परवीन नारंग और जाहिद परवेज खान ने किया.
स्थानीय निवासियों ने भारत जोड़ो यात्रियों को जगह जगह रोक कर उनका स्वागत किया.
अंत में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साम्प्रदायिक सद्भाव की रक्षा करने और देश को धर्म के आधार पर बांटने वाली ताकतों से अनवरत संघर्ष करने की शपथ ली.
इस अवसर पर बोलते हुए, एचएस लकी ने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, जो देश के लोगों को लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से परेशान कर रही है.